हरिद्वार। चंडीघाट स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन में आयोजित सरस्वती विद्या मंदिर कालेज मायापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन शिविरार्थी एनएसएस स्वयंसेवियों ने नशा उन्मूलन रैली निकाली। स्वयंसेवियों ने रैली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आसपास के लोगों को नशे के दुष्परिणामों एवं भविष्य में नशा न करने के प्रति जागरूक किया। विद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अमरीश ने सभी लोगों को नशा ना करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि नशे की लत से व्यक्ति को अनेक शारीरिक एवं मानसिक रोगों का सामना करना पड़ता है। नशे करने का परिवार भी इससे प्रभावित होता है। इसलिए नशे से दूर रहें और अन्य लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक जगपाल,संतोष मलेथा,धीरज,अनुज,कैंप कमांडर स्वयंसेवी जयमजूमदार तथा अंशिका सक्सेना,स्वयंसेवी गुंजन,शगुन,रोशन,देवांश आदि शामिल रहे।
Comments
Post a Comment