जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने दो दिवसीय प्रशिक्षण का किया शुभारम्भ
हरिद्वार। नागर निकाय सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र,निष्पक्ष,पारदर्शी,शांतिपूर्ण एवं त्रुटिरहित सम्पन्न कराने के लिए सभी कार्मिक सौंपे गए कार्याे एंव दायित्वों का बखूबी निर्वहन करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने मतदान कार्मिकों हेतु कन्वेंशन हॉल बीएलईएल में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के शुभारम्भ पर दिये। प्रथम दिवस प्रशिक्षण कार्यशाला में 940कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया। उन्होंने मार्गदर्शित करते हुए कहा कि किसी भी कार्य की सफलता की गारण्टी उसकी कार्य योजना होती है। सभी कार्मिक कार्ययोजना के अनुरूप ही पूरी तन्मयता से कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय को मिनी कुम्भ की संज्ञा दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक निर्वाचन में समय व परिस्थितियों के अनुसार नए-नए परिर्वतन होते रहते हैं और हर निर्वाचन नए अनुभव लेकर आता है। इसलिए पीठासीन अधिकारी की डायरी सहित सौंपे गए कार्यों एवं दायित्वों का भलि भांति अध्ययन कर लें ताकि निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र,निष्पक्ष,पारदर्शी,शांतिपूर्ण एवं त्रुटिरहित सम्पन्न कराना हम सभी का दायित्व है। निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी पीठासीन अधिकारी,आरओ एवं एआरओ,सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट व प्रक्रिया से जुड़े सभी कार्मिक आपसी तालमेल से कार्य करना सुनिश्चित करें। मतदान टीमें समय से अभिलेख तैयार करें तथा अभिलेखों में किसी भी प्रकार की त्रुटि या भिन्नता न हो।मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु लोकतंत्र की बड़ी जिम्मेदारी चुनिन्दा व्यक्तियों को मिली है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराना महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है जिसे राज्य,देश व विदेशों तक देखा जाता है,सबकी नज़र हम पर टिकी होती हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रारूप भरने में छोटी-बड़ी किसी भी प्रकार की चूक न हो,डाटा शुद्ध व सही भरा जाये तथा टीम भावना से कार्य करना सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी के.एन.तिवारी,मास्टर ट्रेनर सन्तोश चमोला ने पीठासीन अधिकारी,मतदान अधिकारी प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय के कार्यों,बूथ में बैठने की व्यवस्था,मतदान शुरू व बन्द करने की प्रक्रिया,मतपेटियों को खोलने तथा सील व बन्द करने की प्रक्रिया,मतदान दिवस पर उपयोग होने वाले 49प्रकार के सामानों की सूची व उनकी उपयोगिता,विभिन्न प्रकार के प्रारूप भरने की प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे,परियोजना निदेशक केएन तिवारी,जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश,एपीडी नलिनीत घिल्डियाल,डॉ.संतोश चमोला,अमित कल्याण,जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह सहित मतदान कार्मिक आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment