हरिद्वार। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार ने 38वें राष्ट्रीय खेल कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर निर्वाचन सम्बंधी गतिविधियों के आयोजन हेतु दिशा निर्देश जारी किये हैं।यह सभी कार्यक्रम वृहदस्तर पर स्वीप के अंतर्गत आयोजित होंगे। जिला समन्वयक स्वीप आशुतोष भंडारी ने बताया कि जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी,हरिद्वार के पत्र के अनुपालन में 38वें राष्ट्रीय खेल कार्यक्रम से पूर्व खेल विभाग द्वारा किये जा रहे प्रचार-प्रसार के दौरान निर्वाचन सम्बंधी गतिविधियों आयोजित की जानी है। जनपद हरिद्वार द्वारा 20 व 21जनवरी,2025 को खेल विभाग से समन्वय स्थापित कर विभिन्न थीमों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं।उन्होंने बताया कि नव वर्ष,नए मतदाता लक्ष्य,मतदाता बनें-चैम्पियन बनें,सशक्त महिला,सशक्त राष्ट्र,शिक्षा से जागरूकता,जागरूकता से मतदान एवं वोट जैसा कुछ नहीं,वोट जरूर डालेंगें हम आदि थीम तय की गयी हैं। थीम के आधार पर 20-21 तथा 25जनवरी को मतदाता शपथ,मानव श्रृंखला,सांस्कृतिक कार्यक्रम ,मैराथन,साईकिल रैली,स्थानीय कलाकारों अथवा सोशल मीडिया इन्फल्युएन्सर से अपील प्रसारित कराने के निर्देश समस्त प्राचार्य,प्रधानाचार्य,प्रधानाध्यापक सरकारी,अशासकीय सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त/सी.बी.एस.सी./आई.सी.एस.सी.,औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,पोलिटेक्निक कॉलेज,जी.एन.एम.एवं ए.एन.एम.नर्सिंग कॉलेज,संस्कृत महाविद्यालय/,इंजीनियरिंग कॉलेज,डिग्री कॉलेज आदि को जारी किये गये हैं।जिला समन्वयक श्री भंडारी ने कहा कि कार्यक्रम के लिये तैयारी की जा रही हैं मतदाता जागरूकता हेतु व्यापक गतिविधियां आयोजित होंगी। स्वीप प्रकोष्ठ गठित-जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की और से राष्ट्रीय खेल कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर निर्वाचन सम्बंधी गतिविधियों के आयोजन ,मतदाता जागरूकता एवं प्राचार प्रसार हेतु जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा आशुतोष भंडारी के नेतृत्व में स्वीप प्रकोष्ठ का गठन किया गया है जिसमें अमरीश चौहान,डॉ.शिवा अग्रवाल,डॉ.संतोष चमोला,गोविन्द कुर्ल एवं ललित मोहन जोशी को जिम्मेदारी दी गयी है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment