उत्तराखंड सरकार और सीआईआई का दो दिवसीय एप्सो मेला शुरू,
हरिद्वार।उत्तराखंड सरकार और सीआईआई का दो दिवसीय एप्सो मेला शुरू हुआ। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सिडकुल के प्रबंध निदेशक एवं आयुक्त उद्योग उत्तराखंड प्रतीक जैन ने किया। दो दिवसीय एप्सो मेला में 60से ज्यादा विभिन्न उद्योगों की प्रदर्शनी लग रही है। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रतीक जैन बोलते हुए कहा कि उत्तराखंड में उद्योगों का भविष्य उज्जवल है। राज्य सरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में औद्योगिक क्षेत्र को और अधिक बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में राज्य के उद्योगों का 48फीसदी आर्थिक योगदान है जिससे साफ जाहिर है कि राज्य सरकार उद्योगों को कितना महत्व देती है,उद्योग हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण है ।उत्तराखंड में उद्योग बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। इसलिए राज्य सरकार उद्योगों के लिए कई दूरगामी और जनउपयोगी नीतियां लेकर आई है उद्योगों के लिए 200करोड रुपए का वेंचर फंड लॉन्च किया गया है। इसके अलावा हरिद्वार जनपद में खानपुर और कुमाऊं में खुरपिया समेत राज्य के कई स्थानों में औद्योगिक पार्क बनाने की योजना बनाई गई है। इस पर जल्दी अमल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहाड़ों में बड़े उद्योग वहां की भौगोलिक स्थिति के कारण नहीं लगाया जा सकते। परंतु मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में पहाड़ों में सूक्ष्म उद्योगों की इकाई लगाने की प्रक्रिया चल रही है। फूड प्रोसेसिंग डेरी उद्योग जैसे कई उद्योग पहाड़ में लगाने पर विचार किया जा रहा है,जिनको जल्दी ही धरातल पर उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि 2023 में देहरादून में आयोजित वैश्विक औद्योगिक निवेश सम्मेलन में 350लाख करोड़ से ज्यादा के समझौता पर दस्तखत किए गए थे जिनमें से 85000करोड़ से ज्यादा समझौता को धरातल पर उतरने का कार्य हो चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीतियां उद्योगों के प्रति मित्रवत हैं जिसका फायदा राज्य सरकार को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हम उद्योगों को अच्छी सब्सिडी दे रहे हैं और राज्य में स्टार्टअप भी बहुत अच्छा है। श्री जैन ने बताया कि उत्तराखंड सरकार और सीआईआई के द्वारा संयुक्त रूप से औद्योगिक मेला लगाया गया है जिसमें नई-नई आधुनिक तकनीक की जानकारी मिल रही है। इस सम्मेलन के माध्यम से उद्योगों की परेशानियों को भी दूर किया जाएगा। उद्योगपति हमारे से क्या चाहते हैं इस पर भी विचार मंथन किया जाएगा। श्री जैन ने कहा कि उत्तराखंड में उद्योग बेरोजगारी को दूर करने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर उद्योग जगत से जुड़ी हुई कई हस्तियों ने अपने विचार रखें। समारोह में मुख्य अतिथि प्रतीक जैन को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
Comments
Post a Comment