हरिद्वार। थाना बुग्गावाला पुलिस ने एक व्यक्ति को देशी शराब समेत गिरफ्तार किया है। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जारहे अभियान के तहत थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम ने ग्राम बंजारेवाला ग्रन्ट चौक के पास चेकिंग के दौरान आरोपी मोनू पुत्र महताब निवासी बंजारेवाला थाना बुग्गावाला को देशी शराब समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से देशी शराब के 52पव्वे बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। दूसरी और ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देशी शराब बरामद की है। मौहल्ला कड़च्छ से गिरफ्तार किए गए आरोपी प्रमोद कुमार पुत्र स्वर्गीय रमेश कुमार निवासी मौहल्ला कड़च्छ के कब्जे से देशी शराब के 60टेट्रा पैक बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा कनखल पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया। जमालपुर से गिरफ्तार किए गए आरोपी राकेश कुमार पुत्र स्व.नम्बरी सिह के कब्जे से सट्टा पर्ची,पैन,डायरी व 4850की नकदी बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।
Comments
Post a Comment