राज्यसभा सांसद ने दिये जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक में जागरूकता पर जोर
हरिद्वार। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को राज्यसभा सांसद डॉ.नरेश बंसल की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी ने राज्यसभा सासंद नरेश बंसल को पौधा देकर स्वागत किया। सांसद ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एनजीओ,लायंस क्लब,रोटरी क्लब की सहायता से सड़क सुरक्षा के प्रति जनमानस में जागरूकता लाई जाए,इसके लिए स्कूलों-कॉलेज आदि में जागरूकता कार्यक्रम अभियान चलाया जाएं। ताकि नई पीढ़ी जागरूक और जिम्मेदार हो सके तथा स्कूलों में सड़क सुरक्षा के नियमों वाले पोस्टर ओर होल्डिंग भी लगाएं। जिससे बच्चों में जागरूक बनी रहें। उन्होंने सड़कों पर वाहन गति के सम्बंध में चेतावनी वाले साईन बोर्ड लगाने तथा विभिन्न क्षेत्र विशेष के अनुसार सड़क सुरक्षा उपाय अपनाने के निर्देश दिए,इसके लिए सभी विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय कर बेहतर प्लान बनाये,जिससे दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि जो ब्लैक स्पॉट हैं,उनमें सुधारीकरण कार्य करवाएं जाए तथा जिन ब्लैक स्पॉट में सुधारीकरण कार्यों में समय लग रहा है,उनमें शार्टटर्म सुधार कर दिए जाएं, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।उन्होंने कहा कि सड़कों पर लेफ्ट टर्न फ्री होने के उपरान्त भी फ्री नही हो पाता है।इसमें सुधार की आवश्यकता है,इसके लिए लोगों को जागरूक करें तथा नियमों का पालन करवायें साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से हाइवे पर निकलने वाली रोड पर होनी वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए,ग्राम पंचायत,एनजीओ के सहयोग से ग्रामवासियों के लिए जागरूकता अभियान चलाए।जिससे कि दुघटनाओं में कमी आ सके तथा लिंक रोड जो हाइवे पर जुड़ रही है,उनमें स्पीड ब्रेकर लगाए जाए। बैठक में एआरटीओ रश्मि पंत ने बताया कि जनपद में 40ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए थे। जिनमें से 35में सुधार कर दिया गया है तथा 05में सुधार की प्रक्रिया गतिमान है। सांसद ने शहर में जाम की व्यवस्था से निपटने एवं सुरक्षात्मक उपाय करने के लिए सिडकुल स्थित फैक्ट्रियों ओर स्कूलों के खुलने एवं छुट्टी के समय में परिवर्तन करने के निर्देश दिए साथ ही डंपर ओर ट्रॉली को स्कूल के खुलने ओर छुट्टी के समय न चलने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए सड़क सुरक्षा के प्रभावी उपाय अपनाने पर बल दिया। सांय 06.00बजे रात्रि 09.00 बजे तक अत्यधिक दुर्घटनाएं होती हैं,तथा दो पहिया और चार पहिया वाहन से अधिक दुर्घटनाएं सामने आई हैं।जबकि मृत्युदर दो पहिया वालों की अधिक है।उन्होंने कहा कि हैलमेट की क्वालिटी को लेकर कोई समझौता न करें,इसके लिए भी अभियान चलाएं की, हैलमेट लाइफ सेविंग है।इस दौरान सासंद ने अधिकारियों कर्मचारियों एवं वालंटियर को सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलाई गई। बैठक के दौरान वर्ष 2024 में दुर्घटना में सहायता करने वाले 09वालंटियर को सासंद द्वारा पुरस्कृत किया गया। बैठक के पश्चात सांसद ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष संदीप गोयल,महामंत्री आशू चौधरी,विशाल गर्ग,ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्र ा,नगर आयुक्त रुड़की राकेश चंद्र तिवारी,उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह,पीडब्लूडी अधिशासी अभियंता दीपक कुमार,सचिव रेडक्रास नरेश चौधरी,एनएचएआई के परियोजना निदेशक प्रदीप सिंह गुसाई व इंसिडेंट प्रबंधक अतुल शर्मा,सीओ ट्रैफिक राकेश रावत सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment