हरिद्वार। प्रयागराज की पावन धरती पर दूसरे शाही स्नान पर्व पर अपने श्रीमुख से उद्गार व्यक्त करते हुए जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर संजय गिरी जी ने कहा कुम्भ महापर्व हिंदुत्व तथा सनातन की आस्था का केंद्र है ऐसे आयोजन ऐसे महान पर्व हिंदुत्व व सनातन को विश्वभर में और अधिक मजबूत करते हैं साथ ही संत महापुरुष कुम्भ में हो रही अमृत वर्षा के साथ-साथ अपने श्री मुख से ज्ञान की वर्षा कर भक्तों का जीवन धन्य कर देते हैं उनके भटके हुए जीवन को सत्य की राह दिखाकर सत्य पथ की ओर अग्रसर कर देते अपने तपोबल से अर्जित ज्ञान के माध्यम से भक्तों के जीवन को तर्पित करते हुए मानव जीवन को सार्थक कर देते हैं गुरु घर की ओर जाने वाला वह मार्ग जो सीधे ईश्वर तक पहुंचता है वह हमारे इस मानव जीवन को सार्थकता प्रदान करने के साथ-साथ सुख मय तथा मंगलकारी बनता है हिंदुत्व एकजुट होकर विश्व भर को सनातन का पाठ पढ़ाते हुए भारत को पुनःविश्व गुरु स्थापित करने की ओर कदम पर कदम बढ़ाये चल रहा है। पूज्य गुरुदेव श्री प्रेम गिरि जी महाराज,पूज्य गुरुदेव श्री हरि गिरि इस पृथ्वी लोक पर साक्षात ईश्वर के प्रतिनिधि के रूप में अवतरित हुए हैं। उन्होंने विश्व भर में ऐसी ज्ञान की गंगा बहायी है जिसमें गोते लगाकर हम भक्त लोग अपने जीवन को धन्य तथा सार्थक कर रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment