4582 नशीले टैबलेट्स व 54 नशीले इंजेक्शन
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस व ड्रग विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर पर छापामरी कर मेडिकल स्टोर की आड़ मे चलाए जा रहे नशे के कारोबार का पर्दाफाश करते हुए मेडिकल स्टोर संचालक दंपत्ति को गिरफ्तार किया है। टीम ने मौके 4582नशीले टैबलेट्स व 54 नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। ग्राम मीरपुर में मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाइयां बेचं जाने की सूचना पर कोतवाली रानीपुर पुलिस व ड्रग विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की तो कई अनियमितताएं मिली। ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि प्रदेश को नशा मुक्त बनाए जाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। सुमननगर में मेडिकल स्टोर पर नॉरकोटिक्स दवाएं बेचे जाने की शिकायत पर पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गयी। अनियमितता पाए जाने पर मेडिकल स्टोर संचालक व उसकी पत्नी को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशांदेही पर मेडिकल स्टोर के पीछे मकान से कुल 4582नशीले टैबलेट/कैप्सूल व 54नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। मेडिकल स्टोर स्वामी अमरीश चौहान के बीमार होने पर उसकी पत्नि मेडिकल स्टोर का संचालन करती है। अमरीश द्वारा कुछ माह पूर्व नशीली दवाईंया एवं इंजेक्शन मंगवाये थे। जिनको उसकी पत्नी द्वारा मेडिकल स्टोर पर बेचा जा रहा था। अमरीश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर अमरीश की पत्नि को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होेने जनता से अपील करते हुए कहा कि अभिभावक बच्चों पर नजर रखें। जनता के सहयोग से ही नशे के कारोबार को पूरी तरह रोका जा सकता है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी,एसआई अर्जुन कुमार,कांस्टेबल जयदेव,हरीश राणा,महिला होमगार्ड बबली रानी शामिल रहे।
Comments
Post a Comment