हरिद्वार। आरआर वॉलीबॉल एकेडमी द्वारा कनखल में आयोजित प्रथम अंडर 21 उत्तराखंड जिलास्तरीय वॉलीबॉल चौंपियनशिप के अंतिम दिन गुरुकुल कांगड़ी व देहरादून के बीच खेले गए रोमांचक फाइनल मुक़ाबले में गुरुकुल ने देहरादून को 3-2 से शिकस्त देकर टूर्नामेंट जीत लिया। आयोजक निधि यादव व आशीष शर्मा ने बताया की प्रथम जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया था। जिसमे सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना का परिचय दिया। उन्होंने बताया कि एडवोकेट रामगोपाल यादव द्वारा स्पॉन्सर्ड इस आयोजन से खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने की कोशिश की जा रही है जो आगे भी लगातार जारी रहेगी। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और पुरस्कार वितरण के लिए पहुंचे समाजसेवी शिखर पालीवाल ने बताया कि निधि यादव व आशीष शर्मा द्वारा बहुत ही अच्छा आयोजन किया जा रहा है और इन आयोजनों से युवा नशे से दूर होकर खेल की तरफ़ जुड़ते हैं व खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने का भी प्रयास जा रहा हैं इस अवसर पर एडवोकेट संजीव अरोड़ा, दीपक पवार, शिवांग, विकास यादव व अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment