हरिद्वार। नगर निगम चुनाव हरिद्वार के निमित्त भारतीय जनता पार्टी संगठन द्वारा चुनाव संचालक समिति,वार्ड प्रत्याशी,वार्ड प्रभारी एवं कोर कमेटी की बैठके आयोजित की गई। बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार,सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत,नगर निगम चुनाव प्रभारी ज्योति प्रसाद गैरोला,जिलाध्यक्ष संदीप गोयल,नगर विधायक मदन कौशिक रानीपुर विधायक आदेश चौहान उपस्थित रहे। चुनाव प्रभारी ज्योति गैरोला ने सभी पदाधिकारियो का उपस्थित व्रत लेते हुए सभी को चुनाव में जुट जाने का आवाहन किया। प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने चुनाव प्रबंधन समिति से जुड़े सभी पदाधिकारियो से एक-एक कर जानकारी ली एवं चुनाव संबंधित दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आप सभी पदाधिकारियो के कंधों पर बूथस्तर तक प्रदेश एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को ले जाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। आप सभी को संगठन द्वारा जो भी जिम्मेदारी दी गई है उसका निर्वहन करते हुए भाजपा के मेयर सहित सभी प्रत्याशियों को ऐतिहासिक मतों से जीत दिलाना सुनिश्चित करें। प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों को व्यक्तिगत एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाने का कार्य कर भाजपा के पक्ष में वोट दिलाने का कार्य करें। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जिस प्रकार लोकसभा चुनाव में हरिद्वार की जनता ने भाजपा को सहयोग और समर्थन दिया,उसी प्रकार नगर निगम चुनाव में भी हरिद्वार की प्रबुद्ध जनता भाजपा को अपना आशीर्वाद प्रदान करेगी। उन्होंने आशा व्यक्त की इस बार भी हम भारी मतों से विजय होकर नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे। इस अवसर पर भाजपा मेयर प्रत्याशी किरण जैसल,राजकुमार अरोड़ा, विकास तिवारी,आशुतोष शर्मा,अनु कक्कड़,आशु चौधरी, लव शर्मा, डॉ.हिमांशु पंडित,सुमित श्रीकुंज,प्रीति गुप्ता,प्रिया गुप्ता,मंजू शर्मा, अरुण बंसल,संगीता गिरी,मनोज गर्ग,विमल कुमार,राकेश राजपूत,अभिषेक गुप्ता,विपिन शर्मा,राजन मेहता,देवेंद्र प्रधान ,प्रिंस लाहौट,संजना शर्मा,तरुण चौहान,अनिल पुरी,अभिनंदन गुप्ता,हरजीत सिंह,अंश मल्होत्रा ,संजना शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment