हरिद्वार। गन्ने की खोई लेकर जा रहे एक ट्रक में आग लग गयी। सूचना पर लकसर फायर स्टेशन के प्रभारी अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में लकसर रोड़ डोसनी फाटक पर मौके पर पहुंची फायर यूनिट ने ट्रक में लगी आग को बुझाया और आग को डीजल टैंक की और बढ़ने से रोका। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी कृपाराम शर्मा ने बताया कि यदि आग डीजल टैंक तक पहुंची जाती तो बड़ी क्षति और नुकसान हो सकता था। ट्रक शुगर मिल से गन्ने की खोई लेकर रूड़की और जा रहा था। अचानक केबिन में वायर में शॉर्ट सर्किट से ट्रक में आग लग गयी। आग लगी देखकर चालक ट्रक को सड़क किनारे लगाकर नीचे कूद गया। कुछ ही देर में आग ने ट्रक को चपेट में ले लिया। फायर यूनिट की त्वरित कार्रवाई से कोई जनहानि नहीं हुई। ट्रक स्वामी सहारनपुर निवासी नूरअहमद ने बताया कि आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। फायर टीम में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी कृपाराम शर्मा,लीडिंग फायरमैन निर्मल कुमार,चालक जसवंत राणा,फायरमैन रामसिंह व जितेंद्र सिंह शामिल रहे।
Comments
Post a Comment