Skip to main content

शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग 17वॉ स्थापना दिवस ’’गुरू गौरव सम्मान- 2025’’ मनाया


देहरादून। शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग अपना 17वॉ स्थापना दिवस और कॉलेज के अध्यक्ष सुनील कुमार के जन्मदिन को’’गुरू गौरव सम्मान-2025’’के रूप में मनाया गया। इस बावत आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत सुबह पूजा और हवन,सरस्वती वंदना के साथ हुई। एनसीसी कैडिटों के द्वारा गॉड ऑफ आर्नर दिया गया। उद्घाटन सत्र के अवसर पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल,विशिष्ट अतिथि श्रीमती वंदना गर्ब्याल,बेसिक शिक्षा निदेशक,विशिष्ट अतिथि प्रो.(डॉ.)अनिता रावत,निदेशक यूसर्क,कॉलेज के वाईस चेयरमैन अजय कुमार और कॉलेज के डॉयरेक्टर प्रो.(ड़ॉ.)प्रहलाद सिंह केे द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया।’’गुरू गौरव सम्मान-2025’’समारोह की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के वाईस चेयरमैन अजय कुमार ने मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथियों, प्रधानाचार्यों,शिक्षकगणों,और कॉलेज स्टाफ-कर्मचारियों और छात्रों का स्वागत करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।गर्व और खुशी के साथ इस महत्वपूर्ण अवसर पर सम्मानित संस्थान में स्थापना दिवस का जश्न मनाया गया। विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए स्कूलों के लगभग 200से अधिक शिक्षकों,जिन्होंने अपने क्षेत्र में एक विषिष्ट जगह और पहचान बनाई है,और अपने छात्रों के लिए मार्ग प्रशस्त किया है,उनको सम्मानित करते हुए गौरवांवित महसूस किया। उन्होने एक श्लोक में अपनी सारी बात कही’’सब धरती कागद करूॅ,लेखनी सब बनराय।सात समुद्र की मसि करूॅ,गुरू गुण लिखा न जाय।’’अर्थात सारी धरती का कागज करके,सारे जंगल की लेखनी (कलम) बनाऊ,सात समुद्र की मसि (स्याही) करके तब भी गुरू के गुणों को लिखा नहीं जा सकता है। जो आज भी प्रासंगिक है। शिक्षकों का हार्दिक कृतज्ञता के साथ स्वागत करते हुए अद्भुत समय और समृद्वी की कामना की। सम्मान समारोह के अवसर पर आगन्तुक अतिथियों ने शिक्षा जगत और समाज में उत्कृष्ट योगदान देने पर शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया। यह दिन हमारे हद्वयों में बहुत महत्व रखता है,क्योंकि यह हमें हमारे सम्मानित अध्यक्ष सुनील कुमार के दृष्टिकोण और समर्पण को प्रतिबिंबित करने का मौका देता है जिन्होंने इस संस्थान की नींव रखी थी।चूंकि वह आज अपना 77वां जन्मदिन भी मना रहे हैं,मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह उन्हें स्वास्थ्य और खुशी प्रदान करें। यद्यपि वह व्यक्तिगत रूप से यहां मौजूद नहीं हैं।लेकिन उनका दृष्टिकोण और मार्गदर्शन हमें सभी योग्य छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रेरित करेगा। शिवालिक कॉलेज ने विगत वर्षों में अनेकानेक उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं,और कई पुरस्कार और मान्यताएं,नैक ए़ प्लस रेटिंग और यूजीसी द्वारा स्वायत्त प्राप्त करने के अतिरिक्त और अन्य उपलब्धियां हासिल करने की कामना की।हमारे पास विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में काम करने वाली कार्यात्मक एनसीसी और एनएसएस इकाइयां हैं।हमारे एनसीसी कैडेटों की अक्सर उत्तराखंड के राज्यपाल द्वारा सराहना की गई है।समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के निदेशक प्रो.(ड़ॉ.)प्रहलाद सिंह ने अपने सम्बोधन में गुरू की महिमा को एक श्लोक के द्वारा प्रस्तुत किया’’दोहा गुरु गोविंद दोऊ खडे़,काके लागू पाय,बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए’’और यह भी कहा कि जिस प्रकार देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में देश और राज्य प्रगति के पथ पर आगे बढ रहा है,ठीक उसी प्रकार हर व्यक्ति देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान किसी भी क्षेत्र विशेष में सकता है। सरकार द्वारा चलाये जा रहे देश व प्रदेशों में स्टार्ट-अप के लिए बडे पैमाने पर विभिन्न क्षेत्रों में सरलता से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है।उसका भरपूर लाभ उठाया जा सकता है। इस अवसर पर निदेशक के द्वारा सभी आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर राष्ट्रगान की मधुर धून के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम के संयोजक अजय वर्मा और हेड एडमिशन एण्ड प्लानिगं डॉ.सुरमधुर पन्त ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया। इस दौरान शिवालिक कॉलेज के विभिन्न विभागों के डीन,हैड,शिक्षकगण,कर्मचारीगण ,मीडियाकर्मी और समस्त छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को ...