हरिद्वार। भगवान श्रीरामकृष्ण परमहंसदेव जी का 190वां आविर्भाव तिथि दिवस, पंचांग तिथि के अनुसार फाल्गुन माह,शुक्लपक्ष की द्वितीया तिथि,1मार्च शनिवार को रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम,कनखल में मनाया जाएगा। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम,कनखल,हरिद्वार (उत्तराखंड) के अध्यक्ष स्वामी दयामूर्त्यानंद ने बताया कि भगवान श्री राम कृष्ण परमहंसदेव जी के मंदिर में एक मार्च की सुबह 4ः30 जप-ध्यान से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मंगल आरती,वैदिक मंत्र पाठ,भजन,विशेष पूजा,चंडी पाठ,भजन, हवन, शोभायात्रा,संत-महापुरुष संदेश-प्रवचन,साधु भंडारा,प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। सायंकाल आरती के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment