हरिद्वार। बीएचईएल ने घरेलू प्रतिस्पर्धी बोली के तहत,महाराष्ट्र के नागपुर जिले में 2ग्660 मेगावाट कोराडी सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर स्टेशन (यूनिट 11 और 12) की स्थापना के लिए एक बड़ा ऑर्डर प्राप्त किया है। यह ऑर्डर महाजेनको द्वारा बीएचईएल को दिया गया है। इस परियोजना में, बीएचईएल के कार्यक्षेत्र में मुख्य संयंत्र पैकेज (बॉयलर,टरबाइन और जनरेटर) और संबंधित सहायक उपकरणों के साथ-साथ सभी आवश्यक विद्युत,सिविल और संरचनात्मक कार्यों के डिजाइन,इंजीनियरिंग,विनिर्माण,आपूर्ति,इरेक्शन,परीक्षण और कमीशनिंग शामिल है।कंपनी के कार्यक्षेत्र में उन्नत,उच्च-दक्षता वाले उत्सर्जन नियंत्रण उपकरणों की आपूर्ति भी शामिल है।बीएचईएल निर्मित सेट महाराष्ट्र में महाजेनको की कुल स्थापित कोयला-आधारित उत्पादन क्षमता में 75फीसदी से अधिक का योगदान करते हैं और कंपनी वर्तमान में महाजेनको की 660मेगावाट भुसावल परियोजना को भी निष्पादित कर रही है। भारत के अग्रणी बिजली उपकरण निर्माता के रूप में, देश भर में 1,70,000 मेगावाट से अधिक यूटिलिटी विद्युत क्षमता स्थापित करने के ट्रैक रिकॉर्ड के साथ,बीएचईएल भारत की ऊर्जा सुरक्षा को सुदृढ़ करने और पावर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के देश के लक्ष्य को प्राप्त करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment