कनखल पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम को मिली सफलता
हरिद्वार। कनखल और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने सूचना पर जगजीतपुर से एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस टीम ने तस्कर से भारी मात्रा में स्मैक बरामद की है। तस्कर से बरामद की गई स्मैक की बाजार में कीमत करीब 45लाख रूपये आंकी जा रही है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।कनखल थाना एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि नशा मुक्त देवभूमि अभियान के अन्तर्गत एसएसपी हरिद्वार के आदेश के अनुपालन में थाना कनखल पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थाे व नशा तस्करो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एएनटीएफ के साथ पुलिस ने सूचना पर बीती रात जगजीतपुर स्थित वाईपीएस कॉलोनी के पास से एक स्मैक तस्कर को दबोचा है।जिसके पास से संयुक्त टीम ने 153ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी बाजार में कीमत करीब 45 लाख रूपये बतायी जा रही है। पूछताछ के दौरान तस्कर ने अपना नाम मोबीन खान पुत्र खुदयार निवासी ग्राम सिंघाई कला थाना भूता जिला बरेली उत्तर प्रदेश बताते हुए खुलासा किया कि बरेली से हरिद्वार सप्लाई के लिए स्मैक लेकर पहुंचा था, तभी पकड़ा गया।
Comments
Post a Comment