देहरादून। 38वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन के दौरान उत्तराखंड सरकार ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी है। सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए विशेष कदम उठाए हैं। प्रदेश में खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगभग 10,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है,जो सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। खिलाड़ियों की सुरक्षा पर निगरानी रखने के लिए एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है,जहां से सुरक्षा की गतिविधियों पर पूरी तरह से निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा,खेल परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं,ताकि किसी भी स्थिति में सुरक्षा में कोई कमी न हो।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लगातार पुलिस महानिदेशक और अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर खिलाड़ियों की सुरक्षा की स्थिति का जायजा लिया है।इसके अलावा,पुलिस विभाग भी समय-समय पर हाई लेवल मीटिंग आयोजित कर सुरक्षा के उपायों की समीक्षा कर रहा है। इन सभी प्रयासों का उद्देश्य यह है कि खिलाड़ी बिना किसी रुकावट के अपने खेल पर ध्यान केंद्रित कर सकें और बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें।सरकार का मानना है कि सुरक्षा के उचित प्रबंध होने से खिलाड़ियों को मानसिक शांति मिलेगी और वे अपने खेल में उत्कृष्टता हासिल करेंगे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment