हरिद्वार। जिला अस्पताल में इलाज करा रहे पूर्व विधायक प्रणव सिंह के विवादों का एंगल अब घूम गया है। अस्पताल की महिला स्टॉफ के उनपर अभद्रता के आरोपों के बाद चैंम्पियन की पत्नी रानी देवयानी ने मानवाधिकार आयोग का दरवाजा खटखटाया है।जिसमें खानपुर विधायक उमेश कुमार के इशारे पर अस्पताल प्रबंधन पर कुंवर के खिलाफ षड्यंत्र का आरोप लगाया गया है। रानी देवयानी ने इस मामले में प्रभारी सीएमएस पर भी आरोप लगाए हैं।रानी देवयानी ने कहा है कि जेल में रहते हुए उनके पति व पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह गंभीर बीमारियों से घिर गए हैं जबकि अस्पताल प्रबंधन के कुछ लोग व प्रभारी सीएमएस उमेश कुमार के इशारे पर उन्हें फिट बताकर अस्पताल से डिस्चार्ज करना चाह रहे हैं।रानी देवयानी ने 26जनवरी को हुए विवाद का दुखड़ा भी मानवाधिकार आयोग के समक्ष रखते हुए कहा है कि उमेश कुमार के ललकारने पर कुंवर साहब विधायक के कार्यालय पहुंचे थे,जहां विधायक के सुरक्षाकर्मियों ने कुंवर प्रणव सिंह के गनर पर हमला कर दिया जिसके जवाब में रक्षात्मक उपाय करते हुए कुंवर प्रणव सिंह ने फायरिंग की लेकिन किसी को निशाना नहीं बनाया।ज्ञात रहे उमेश कुमार पर कथित जानलेवा हमले के आरोप में कुंवर प्रणव सिंह कोर्ट कस्टडी में जेल में हैं।15 फरवरी को खूनी पेचिश की शिकायत पर उन्हें जेल से जिला अस्पताल शिफ्ट किया गया था।तीन दिन बाद अस्पताल ने उन्हें फिट बता दिया था लेकिन कुंवर प्रणव सिंह ने फिर दूसरी समस्याएं बता दी थी। इतने लंबे समय तक कोर्ट अभिरक्षा के किसी व्यक्ति को अस्पताल में रखने को लेकर जिला अस्पताल प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं। विवादों के बाद सीएमएस का प्रभार डा.विकासदीप के पास है। जिनपर रानी देवयानी ने खानपुर विधायक के साथ मिलकर साज करने का आरोप लगाया है। पूरे मामले पर जिले के आला अधिकारियों ने मौन साध रखा है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment