मेयर को सौंपा जन समस्याओं से संबंधित 10 सूत्रीय ज्ञापन
हरिद्वार। समाजसेवी एवं श्रमिक नेता हरिद्वार राजकुमार प्रिंस की अगुवाई में आज शिवमूर्ति चौक पर एकत्र होकर सिटी प्राइड होटल रानीपुर मोड़ पर पहुंचकर हरिद्वार नगर निगम की मेयर श्रीमती किरण जैसल का स्वागत किया।इस अवसर पर श्रमिक नेता राजकुमार प्रिंस मेयर किरण जैसल को आमजन की समस्याओं के संबंध में 10सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर मेयर किरण जैसल ने कहा कि जनसमस्याओं का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार निगम को एक आदर्श निगम बनाना भी उनकी प्राथमिकता है।ज्ञापन में हरकी पौड़ी की आरती का प्रसारण हरिद्वार नगर निगम के सभी 60वार्डों में होना चाहिये। पुल जटवाड़ा से सप्तऋषि तक हर चौराहा पर यात्री शेड की व्यवस्था की जाये जिससे विक्रम,ऑटो,बैटरी रिक्शा अपनी सवारियों को उतारेंगे और बैठायेंगे ताकि उनका चालान न हो।नगर निगम हरिद्वार के सभी 60वार्डों में सीसीटीवी कैमरे की समुचित व्यवस्था की जाये। पांडेवाला ज्वालापुर में 2017में जो आवास आवंटित किये गये थे उनको अभी तक मालिकाना हक नहीं मिला उनको मालिकाना हक दिलाया जाये।हरिद्वार के शिवमूर्ति से बस अड्डे तक जो असामाजिक महिलाएं बाहर से अकर यात्रियों को अपने जाल में फंसाकर परेशान कर रहे हैं,जिससे धर्मनगरी की मर्यादा कलकिंत हो रही है उस पर तत्काल प्रभाव से अंकुश लगाया जाये। हरिद्वार नगर निगम के सभी 60वार्डों में साफ-सफाई हेतु कूड़ेदान की व्यवस्था की जाये। निगम के सभी 60वार्डों में सफाई कर्मचारियों की समुचित व्यवस्था की जाये। पांडेवाला ज्वालापुर में जो मकान आवंटित किये गये थे वहां पर सड़क का निर्माण तथा सफाई की समुचित व्यवस्था की जाये। हरिद्वार के रेलवे स्टेशन के गेट नम्बर 2 के सामने यात्री शेड व ऑटो यूनियन के लिये कार्यालय की व्यवस्था की जाये।हरिद्वार नगर निगम के समस्त 60वार्डों में वृक्षारोपण का कार्य किया जाये। इस अवसर पर राजकुमार प्रिंस,सत्यनारायण शर्मा,रवि शर्मा,पवन जाटव,राजेश जाटव,मोनू,जगदीश,पार्षद मंजू रावत,पार्षद ईष्टदेव सोनी,श्याम सिंह ,राम सिंह, विशाल,विशाल शर्मा,महेन्द्र,संदीप कुमार,गीता सिंह,दीपक,सुनील पाण्डेय ,हिमांशु ,सुनील कुमार,सुनीता,बबली,अंजू,पिक्की,मंगली देवी,सरस्वती,लक्ष्मी,शोभा देवी,कलावती ,अनिल कुमार, सुखबीर,रवि,हिमांशु कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
Comments
Post a Comment