हरिद्वार।मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में जिला परियोजना प्रबंधक,ग्रामोत्थान परियोजना,संजय सक्सेना की अध्यक्षता में विकासखंडस्तरीय ग्रामोत्थान(रीप)की जिलास्तरीय स्टाफ की एक ऑनलाइन समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2024-25 के तहत तय किए गए लक्ष्यों की पूर्ति की प्रगति की समीक्षा करना और आगामी कार्य योजनाओं पर चर्चा करना था।बैठक की शुरुआत वर्ष 2024-25 के अंतर्गत विकास खंडवार लक्ष्यों की पूर्ति की स्थिति की समीक्षा से की गई। सभी विकासखंडों के स्टाफ से उनकी प्रगति की विस्तृत जानकारी ली गई। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि कुछ लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए अतिरिक्त प्रयासों की आवश्यकता है। इस संदर्भ में सभी स्टाफ को सख्त निर्देश दिए गए कि आगामी 7दिनों के भीतर सभी निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करें ताकि परियोजना के उद्देश्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त किया जा सके। इसमें प्रमुख रूप से बिजनेस प्रमोटर्स की भूमिका को सशक्त करने पर जोर दिया गया। उन्हें निर्देशित किया गया कि वे सीएलएफ के अंतर्गत व्यवसायिक गतिविधियों को और अधिक प्रभावी तरीके से संचालित करें। साथ ही,ग्रुप मोबिलाइजर को निर्देश दिया गया कि वे सीएलएफ के अंतर्गत सभी महिला सदस्यों का शेयर धन जमा कराएं और संबंधित प्रस्ताव तैयार करें।इसके अलावा,अकाउंटेंट को स्टेटमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर) और अन्य महत्वपूर्ण वित्तीय दस्तावेजों को निर्धारित समयसीमा में तैयार करने के निर्देश दिए गए। वहीं,मॉनिटरिंग एंड इवैल्यूएशन टीम को साप्ताहिक बैठकें आयोजित करने और उनके मिनट्स(मीटिंग की कार्यवाही)तैयार कर जिला परियोजना कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान सभी विकासखंड स्तरीय और सीएलएफ स्टाफ को निर्देशित किया गया कि वे अपनी कार्य प्रगति की वास्तविक स्थिति पर रिपोर्ट तैयार करें और इसे अपने संबंधित खंड विकास अधिकारी एवं जिला परियोजना प्रबंधक,ग्रामोत्थान परियोजना को प्रस्तुत करें। इससे परियोजना के सभी लक्ष्यों की सुचारू रूप से पूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी और जिलास्तरीय प्रबंधन को वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त होगी।साथ ही, सभी जिलास्तरीय,विकासखंड स्तरीय एवं सीएलएफ स्तरीय स्टाफ को निर्देशित किया गया कि वे आगामी 7दिनों के भीतर यूसीसी पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराएं और इसकी सूचना जिला परियोजना कार्यालय को दें।इस बैठक के माध्यम से परियोजना की प्रगति को तेज गति देने और सभी लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने की रणनीति बनाई गई। जिला परियोजना प्रबंधक ने सभी कर्मचारियों को उनकी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाने के निर्देश दिए,जिससे ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के उद्देश्यों को सफलतापूर्वक हासिल किया जा सके।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment