हरिद्वार। खानपुर विधायक उमेश कुमार के रुड़की गंगनहर कैंप कार्यालय पर एक बार फिर फायरिंग करने का मामला सामने आया है।वहीं आज कोर्ट ने कुंवर प्रणव सिंह पर आज धाराओं का न्यूनीकरण कर चैंम्पियन को कुछ राहत प्रदान की। पिछली फायरिंग के ठीक एक महीने बाद खानपुर विधायक के कार्यालय को फिर से निशाना बनाते हुए बीती देर-रात उमेश कुमार के गंगनहर स्थित कार्यालय पर कई राउंड फायरिंग की गई। विधायक कार्यालय से की गई शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज में नकाबपोश कार्यालय पर लगी विधायक की फोटो की ओर निशाना साधकर फायरिंग करता दीख रहा है। कुंवर प्रणव और खानपुर विधायक के विवाद के बीच एक ओर फायरिंग का नया मामला सामने आने से पुलिस की परेशानी ओर बढ़ गई है हालांकि एसएसपी का कहना है कि इस मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। उधर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन फायरिंग मामले में आज कोर्ट में पेश हुए। जहां कोर्ट ने पुलिस के उनपर से बीएनएस 109 यानि जान लेवा हमले की धारा को 110 यानी गैर इरादतन हत्या के प्रयास में तरमीम करने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया। पुलिस ने चार्जशीट में बीएनएस की धारा 110गैर इरादतन हत्या के प्रयास और अन्य धाराएं लगाई है,जिन्हें कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन हरिद्वार जिला अस्पताल से व्हीलचेयर पर कोर्ट पहुंचे और वहां से फिर जिला अस्पताल ही वापस लौट गए। मामले की अगली सुनवाई अब 7मार्च को होगी। हालांकि इस अवधि में कुंवर अस्पताल में रहेंगे या वापस जेल जाएंगे इसपर सस्पेंस बरकरार है हालांकि कल कोर्ट में उनकी बेल डालने की भी तैयारी है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment