पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम को मुठभेड के दौरान मिली सफलता
खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी और आईजी की ओर से 20 हजार का इनाम
हरिद्वार। जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ.गोपाल गुप्ता की हत्या लूट के इरादे से की गयी थी। जिसका खुलासा बहादराबाद थाना क्षेत्र में देर रात हुई मुठभेड के दौरान दबोचे गये तीनों बदमाशों ने पूछताछ के दौरान किया है। पुलिस मुठभेड में दो बदमाशों के पैर में गोली लगने के बाद दबोचा गया है। जबकि तीसरे बदमाश को पुलिस टीम ने घेर घोट कर गिरफ्तार किया हैं। घायल दोनों बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस टीम ने मौके से 315बोर के दो तमंचे,जिंदा व खोखा कारतूस, मृतक चिकित्सक की बुलट मोटरसाइकिल,जूते और घड़ी बरामद की है। मुठभेड में घायल एक बदमाश मुदस्सर लूट के मामले में देवबंद से जेल जा चुका है। हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी की ओर से 5हजार और आईजी गढवाल की ओर से 15 हजार का इनाम की घोषणा की गयी है।पुलिस ने हत्यारोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।इस घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि बहादराबाद पुलिस को सूचना मिली कि गत दिनों नहर पटरी के किनारे हुई जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ.गोपाल गुप्ता के हत्या के आरोपियों को बुलट मोटरसाइकिल पर कलियर की ओर से कोर कॉलेज की ओर आते देखा गया है।इस सूचना पर पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने कोर कॉलेज के पास चैकिंग अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान बुलट पर आते तीनों संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया।लेकिन बुलट सवार तीनों संदिग्ध वापस मुड कर खेतों की ओर भाग खडे हुए। जिनका पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा किया गया।उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा पीछा करता देख बुलट सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फॉयर झौंक दिया।जिसपर पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए जबाबी कार्यवाही की गयी। जिसमें दो बदमाशांे के पैर में गोली लगने के बाद उनको दबोच लिया। जबकि तीसरे बदमाश को भाग के प्रयास के दौरान घेर घोट कर दबोच लिया। पुलिस टीम ने मौके से 315बोर के दो तमंचे,दो जिंदा व दो खोखा कारतूस,मृतक की बुलट,घडी और जूते बरामद किये।घायल दोनों बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। मुठभेड की सूचना पर उन्होंने,एसपी सिटी पंकज गैरोला समेत अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण करते हुए अधीनस्थों से घटना की जानकारी ली।कप्तान ने बताया कि उन्होंने अधीनस्थों के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों से बदमाशों के स्वास्थ्य के सम्बंध में जानकारी जुटाते हुए बदमाशों से घटना की जानकारी ली।घायल बदमाशों की पहचान मुदस्सिर पुत्र इस्लाम और हनीफ उर्फ समीर पुत्र इस्लाम निवासीगण ग्राम तेलवी मोरी थाना देवबंद सहारनपुर यूपी और तीसरे बदमाश की पहचान अशरफ पुत्र अब्दुल हमीद निवासी मुकरपुर थाना कलियर हरिद्वार के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने खुलासा किया कि घटना के दिन तीनों जर्स कंट्री के नजदीक स्थित शराब के ठेके के नजदीक थे और मृतक शराब के नशे में था और बुलेट मोटर साइकिल का तेल खत्म हो जाने के कारण मोटरसाइकिल को सड़क किनारे लगाकर तेल की व्यवस्था करने के प्रयास कर रहा था,तभी हम तीनों ने ठेके से थोड़ी दूर महादेव ढाबे के पास मृतक से बातचीत की और मोटरसाइकिल घड़ी इत्यादि देखकर मृतक से दोस्ती बढ़ाई व मौके को भुनाने की गरज से शराब भी पिलाई एवं शराब दिलाने का लालच देकर उसे अपने ई-रिक्शे पर बैठा लिया। एसएसपी ने बताया कि बदमाश मृतक चिकित्सक को अपने बैट्री रिक्शा में लेकर बहादराबाद नहर पटरी की तरफ सुनसान में ले गए और मौका देखकर घड़ी, पर्स नगदी करीब 7,500हजार रुपए छीनने की कोशिश की लेकिन मृतक द्वारा विरोध किए जाने पर तीनों ने मिलकर मृतक ड़ॉक्टर के पहने मफलर से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।जिसके बाद बदमाशों ने मृतक के पैर में पहने जूते निकालने के बाद शव को नहर पटरी के किनारे फेंक कर उनकी बुलेट लेकर फरार हो गये। चिकित्सक की हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को उनकी ओर से पांच हजार और आईजी गढवाल की ओर से पन्द्रह हजार का इनाम घोषित किया गया है।
Comments
Post a Comment