संगम ट्रस्ट ने किया सरस्वती पूजन का आयोजन
हरिद्वार। बसंत पंचमी के मौके पर संगम ट्रस्ट के तत्वावधान में इंद्रलोक कालोनी सामुदायिक केंद्र में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मां सरस्वती पूजन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बालक बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.आरके सिंह व संगम ट्रस्ट के अध्यक्ष जटाशंकर श्रीवास्तव,रवि मिश्रा,संजय सिंह ,विनोद कुमार त्रिपाठी,राज तिवारी,प्रशांत राय,मनोज शुक्ला,विवेक त्रिपाठीव ऐश्वर्या पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना की गई। संगम ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बुके देकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.आरके सिंह का स्वागत किया। डा.आरके सिंह ने कहा कि बसंत पंचमी के दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती का पूजन करने से ज्ञान की वृद्धि होती है।शिक्षित समाज ही राष्ट्र एवं देश की उन्नति में अपना योगदान दे सकता है। डा.आरके सिंह ने कहा कि संगम ट्रस्ट के पदाधिकारी अपने सामाजिक दायित्व को निभा रहे हैं। संगम ट्रस्ट के अध्यक्ष जटाशंकर श्रीवास्तव ने कहा कि प्रतिवर्ष मां सरस्वती का पूजन समारोह धार्मिक मान्यताओं के अनुसार किया जाता है।उन्होंने कहा कि धर्म संस्कृति का प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए। धर्म के प्रति युवाओं का मार्गदर्शन जरूरी है। उन्होंने कहा कि संगठित होकर समाज में फैल रही कुरीतियों को समाप्त करना है।जटाशंकर श्रीवास्तव ने कहा कि देवी सरस्वती के पूजन से ज्ञान की वृद्धि के साथ परिवारों में सुख समृद्धि का वास होता है। कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट द्वारा बेहतर तरीके से सामाजिक दायित्व निभा रहे लोगों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में बाल कलाकारों द्वारा देवी सरस्वती व भगवान शिव की वेशभूषणा धारण कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। मुख्य अतिथि डा.आरके सिंह,ट्रस्ट अध्यक्ष जटाशंकर श्रीवास्तव, मुख्य सलाहकार विनोद कुमार त्रिपाठी,सचिव राज तिवारी,निधि ने बच्चों का उत्साहवर्द्धन करते हुए सम्मानित किया। संगम ट्रस्ट देहरादून के जिला अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में पूर्वांचल एकता समिति के अध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव,जितेंद्र सिंह,रवि द्विवेदी,डीके मिश्रा,रवि प्रताप शाही ,संगम ट्रस्ट के जिला उपाध्यक्ष संजय तिवारी,संयोजक विवेक तिवारी,उपेंद्र श्रीवास्तव, शिवशंकर मिश्रा,मनोज शुक्ला,कोषाध्यक्ष रमेश पांडे,संस्था के प्रदेश प्रतिनिधि रवि मिश्रा,शशि भूषण पांडे,बीजी शुक्ला,अमित श्रीवास्तव,संजय श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के जिला सचिव राज तिवारी व मदन मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया।
Comments
Post a Comment