हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने गंगा स्नान के लिए आयी महिला का गुम हुआ पर्स और जेवर ढूंढ कर महिला को वापस सौंप दिए। लखनऊ निवासी 65वर्षीय महिला परिजनों संग गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आयी थी।दीनदयाल पार्किंग में महिला का पर्स गुम हो गया।जिसमें दो तोले की सोने की चेन व दो सोने की अंगूठी थी,जिनकी अनुमानित कीमत करीब दो लाख रूपए है। महिला ने डायल 112पर पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर कांस्टेबल कांस्टेबल कमल मेहरा व राकेश मौके पर पहुंचे और पर्स व आभूषण ढूंढ कर महिला व उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पर्स व जेवर वापस मिलने पर महिला व उनके परिजनों ने पुलिस को आभार जताया।
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने गंगा स्नान के लिए आयी महिला का गुम हुआ पर्स और जेवर ढूंढ कर महिला को वापस सौंप दिए। लखनऊ निवासी 65वर्षीय महिला परिजनों संग गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आयी थी।दीनदयाल पार्किंग में महिला का पर्स गुम हो गया।जिसमें दो तोले की सोने की चेन व दो सोने की अंगूठी थी,जिनकी अनुमानित कीमत करीब दो लाख रूपए है। महिला ने डायल 112पर पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर कांस्टेबल कांस्टेबल कमल मेहरा व राकेश मौके पर पहुंचे और पर्स व आभूषण ढूंढ कर महिला व उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पर्स व जेवर वापस मिलने पर महिला व उनके परिजनों ने पुलिस को आभार जताया।
Comments
Post a Comment