हरिद्वार। संत शिरोमणी गुरु रविदास की जयंती के उप़लक्ष्य में श्रीगुरू रविदास लीला समिति द्वारा ज्वाालपुर के मौहल्ला कडच्छ मे आयोजित किए जा रहे 10दिवसीय 66वें वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि मेयर किरण जैसल,विशिष्ट अतिथि पार्षद प्रतिनिधि नरेश गिहार ने गुरु रविदास महाराज की आरती व पूजा अर्चनाकर तथा फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगमंच पर धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। समिति के समस्त सदस्यो व समाज के गणमान्य लोगो ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि मेयर किरण जैसल ने कहा कि संत शिरोमणि सतगुरू रविदास की शिक्षाओं का अनुसरण,पालन करने का संकल्प लेना और सामाजिक न्याय,समानता,करुणा,प्रेम और एकजुटता के प्राकृतिक सिद्धांतों के आधार पर समाज के निर्माण के लिए सभी को काम करना है। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास के जीवन और शिक्षाओं ने पीढ़ियों को प्रेरित किया है और समाज को बदलने में मदद की है। महान संत गुरु रविदास जी की शिक्षाओं की प्रासंगिकता पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गई है। विशिष्ट अतिथि नरेश गिहार ने कहा कि गुरु रविदास की शिक्षाओं ने लोगों के दृष्टिकोण को बदल दिया और उन्हें जीवन में सही मार्ग दिखाया। उन्होंने रविदास लीला में शामिल होने वाले भक्तों से प्रेम,शांति और करुणा के संदेश पर अमल कर दूर-दूर तक गुरु रविदास के संदेशों फैलाने की अपील की। इस अवसर पर प्रियंका जैसल,लक्ष्मी देवी,दीपाली,किशनचंद,संयोजक रवि प्रकाश,सह संयोजक अशोक हर दयाल,समिति के अध्यक्ष श्यामल प्रधान,उपाध्यक्ष शिवपालरवि,महामंत्री योगेंद्रपाल रवि,कोषाध्यक्ष राजन कुमार,मेहरचंद दास,आशीष कुमार,ऑडिटर किरण पाल,चीफ डायरेक्टर महेन्द्रपाल आचार्य,जयन्ति भूषण,विनोद कुमार,सतीश कुमार,राजेन्द्र लाम्बा,संदीप कुमार,प्रवेश कुमार, टेकचंद,महिपाल,कमाल सिंह,गोपाल सिंह,विजय पाल सिंह,रक्षक लाम्बा,पवन दबौड़िए ,अरविन्द नौटियाल,अमरदीप,योगेश,रमेश,अभिषेक दीपांशु,लोकेश,दुष्यंत आदि उपस्थित रहें।
हरिद्वार। संत शिरोमणी गुरु रविदास की जयंती के उप़लक्ष्य में श्रीगुरू रविदास लीला समिति द्वारा ज्वाालपुर के मौहल्ला कडच्छ मे आयोजित किए जा रहे 10दिवसीय 66वें वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि मेयर किरण जैसल,विशिष्ट अतिथि पार्षद प्रतिनिधि नरेश गिहार ने गुरु रविदास महाराज की आरती व पूजा अर्चनाकर तथा फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगमंच पर धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। समिति के समस्त सदस्यो व समाज के गणमान्य लोगो ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि मेयर किरण जैसल ने कहा कि संत शिरोमणि सतगुरू रविदास की शिक्षाओं का अनुसरण,पालन करने का संकल्प लेना और सामाजिक न्याय,समानता,करुणा,प्रेम और एकजुटता के प्राकृतिक सिद्धांतों के आधार पर समाज के निर्माण के लिए सभी को काम करना है। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास के जीवन और शिक्षाओं ने पीढ़ियों को प्रेरित किया है और समाज को बदलने में मदद की है। महान संत गुरु रविदास जी की शिक्षाओं की प्रासंगिकता पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गई है। विशिष्ट अतिथि नरेश गिहार ने कहा कि गुरु रविदास की शिक्षाओं ने लोगों के दृष्टिकोण को बदल दिया और उन्हें जीवन में सही मार्ग दिखाया। उन्होंने रविदास लीला में शामिल होने वाले भक्तों से प्रेम,शांति और करुणा के संदेश पर अमल कर दूर-दूर तक गुरु रविदास के संदेशों फैलाने की अपील की। इस अवसर पर प्रियंका जैसल,लक्ष्मी देवी,दीपाली,किशनचंद,संयोजक रवि प्रकाश,सह संयोजक अशोक हर दयाल,समिति के अध्यक्ष श्यामल प्रधान,उपाध्यक्ष शिवपालरवि,महामंत्री योगेंद्रपाल रवि,कोषाध्यक्ष राजन कुमार,मेहरचंद दास,आशीष कुमार,ऑडिटर किरण पाल,चीफ डायरेक्टर महेन्द्रपाल आचार्य,जयन्ति भूषण,विनोद कुमार,सतीश कुमार,राजेन्द्र लाम्बा,संदीप कुमार,प्रवेश कुमार, टेकचंद,महिपाल,कमाल सिंह,गोपाल सिंह,विजय पाल सिंह,रक्षक लाम्बा,पवन दबौड़िए ,अरविन्द नौटियाल,अमरदीप,योगेश,रमेश,अभिषेक दीपांशु,लोकेश,दुष्यंत आदि उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment