हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में सी.एस.आर.की बैठक आहूत की गई। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों से सीएसआर मद से वित्तीय वर्ष 2024-25 में कराये जा रहे कार्यों के विषय में जानकारी लेते हुए वित्तीय वर्ष 2025-26 में आईसीआईसीआई बैंक को जल संरक्षण हेतु 5तालाबों के जीणोद्धार हेतु लगभग 1.50लाख की धनराशि के प्रस्ताव दिये गये है। स्वास्थ्य विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग की मूलभूत आवश्यकताओं के प्रस्ताव लगभग 11,915,77लाख में से अलग-अलग संस्थानों को लगभग 2.00लाख के प्रस्तावों की प्रतिपूर्ति हेतु संस्था अपने सीएसआर मद से कराना सुनिश्चित करेंगी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संस्थाओं के अधिकारियों को अवशेष कार्यों की प्रतिपूर्ति हेतु सौपे प्रस्तावों का पत्र संस्था के हेड ऑफिस भेजकर एक सप्ताह के भीतर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के आदेश पारित किये गये है। बैठक में अंकुर कुमार पीएनबी,इशान्त कुमार एक्मस,गुरूप्रीत सिंह एवं तबीश रीजवी, आईसीआईसीआई बैंक,कोमल सिंह एचडीएफसी बैक,साक्षी चौहान ल्यूमीनेस पवार कम्पनी ,सुलेखा सहगल डीपीओ,गौरव शर्मा एवं प्राशीष गुप्ता,एक्सेस बैक,प्रकाश रावत एवं संजय कुमार,अम्बूजा सिमिन्ट,अमित कुमार टीसीपीएल,डॉ.ए.के.तोमर एसीएमओ,के.के.गुप्ता सीईओ एवं सुश्री पूजा एसबीआई बैक उपस्थित रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment