ऋषिकेश एम्स हॉस्पिटल से वापस घर लौटते वक्त हुई दुर्घटना
मृतक पंजाब में रेलवे में था तैनात,घायल पत्नी का उपचार जारी,परिजन अस्पताल पहुंचे
हरिद्वार। ऋषिकेश एम्स हॉस्पिटल से पत्नी के साथ बाइक से घर लौट रहे पंजाब में तैनात रेलवे कर्मचारी की हाईवे पर डिवाइडर से टकराने से मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी घायल हो गयी। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल पत्नी को उपचार केलिए जिला अस्पताल पहुंचाया।वहीं मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाते हुए परिजनों के सूचित कर दिया है। बताया जा रहा हैं कि मृतक बहादराबाद हरिद्वार के रहने वाले है। घटना की सूचना पर परिजन जिला अस्पताल पहुंच चुके है। प्रारम्भिक तौर परदुघर्टना का कारण बाइक सवार के चाइनिंज मांझे की चपेट में आने से हादसा हुआ है। लेकिन जांच में चाइनिंज मांझे के कोई साक्ष्य नहींमिले।प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार एक दम्पति कनखल थाना क्षेत्रार्न्गत गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय के पास सर्विस लाइन के समीपअचानक डिवाइडर से टकराकर गिर पड़े। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल दम्पति को उपचार के लिए जिलाअस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने पति को मृत घोषित कर दिया। जबकि पत्नी का उपचार शुरू कर दिया।मृतक की पहचानसुलेख चंद पुत्र रतिराम उम्र 50वर्ष निवासी बेगमपुर बहादराबाद हरिद्वार के तौर पर हुई है। बताया जा रहा हैं कि बाइक सवार सुलेख चंद अपनी पत्नी अरूणा के साथ ऋषिकेश एम्स हॉस्पिटल से वापस घर लौट रहे थे। प्रारम्भिक तौर को पुलिस और लोगों को जानकारी मिली कि बाइक सवार चाइनिंज मांझे की चपेट में आने से दुघर्टना ग्रस्त हुआ है।लेकिन जिलाअस्पताल में मृतक के गले पर किसी प्रकार का कोई कट का निशान नहीं मिला।जिसके बाद चाइनिंज मांझे की चपेट में आने की बातसिरे से खारिज हो गयी। पुलिस घटना की वजह बाइक अनियत्रित होकर डिवाइडर से टकराना मान रही है।पुलिस ने मृतक के परिजनोंको सूचित करते हुए शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। कनखल थाना एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि बाइक सवार दम्पति हाईवे पर चाइनिंज मांझे की चपेट में आने सेघायल हो गये।जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। जहां पर चिकित्सकों ने बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया है। लेकिन जब जिला अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों से घटना की जानकारी जुटाई गयी तो चाइनिंज मांझे वाली सूचना गलत पाई गयी। वास्तव में दुघर्टना बाइक डिवाइडर से टकराने से हुई है। बाइक सवार सुलेख चंद पंजाब रेलवे में तैनात थे। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल कीमोर्चरी में रखवाते हुए परिजनों को सूचित कर दिया है। मृतक के पोस्टमार्टम की अग्रिम कार्यवाही मंगलवार को होगी।
Comments
Post a Comment