हरिद्वार। जिलाधिकारी कमेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में भारत सरकार द्वारा जारी गरीब कैदियों की सहायता योजना के तहत जनपदस्तरीय अधिकार प्राप्त समिति की बैठक जिलाधिकारी सभागार में आयोजित की गयी। यह बैठक ऐसे गरीब कैदियों को आर्थिक तंगी के कारण लगाए गये जुर्माने की धनराशि को अदा न कर पाने एवं जमानत राशि वहन न कर पाने के कारण जेल से रिहा नहीं हो पा रहे,को वित्तीय सहायता प्रदान किए जाने के सम्बंध में थी। बैठक में बताया गया कि गरीब व निर्धन कैदियों के लिए 40हजार रूपये तक की सहायता इस के द्वारा की जा सकती है,इससे अधिक धनराशि की सहायता के लिए शासन से पत्राचार किया जा सकता है।जिलाधिकारी ने जेलर को निर्देश देते हुए कहा कि गरीब कैदियों को चिन्हित कर रिपोर्ट तैयार कर जिला विधिक सेवा को अवगत कराए जिससे निर्धारित समय सीमा के भीतर जिला प्रोबेशन अधिकारी से सामाजिक आख्या प्राप्त कर जमानत की राशि समयानुसार उपलब्ध कराई जा सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगी,सचिव जिला विधिक सेवा सिमरजीत कौर,उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह,जिला प्राबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया,डिप्टी जेलर प्रमोद दानू,बंदीरक्षक गिरिश शर्मा सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment