हरिद्वार।उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों ने नवनिर्वाचित मेयर किरण जैसल का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और कर्मचारियों की पूर्व से लंबित चली आ रही समस्याओं के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा कर ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संयुक्त मोर्चा के संयोजक राजेंद्र श्रमिक,सफाई नायक एकता परिषद के अध्यक्ष सलेकचंद,प्रवीण तेश्वर,टंकार कौशल बी,एम,एस नेता,बलराम चौटाला,मजदूर नेता नवीन तेश्वर ,दीपक तेश्वर,अजय कुमार,घनश्याम,प्रदीप खैरवाल,मनोज छाछर,लवकेश चंचल,कुलदीप कांगड़ा ,प्रदीप चंचल,कपिल,संदीप,संजय,सुंदर गोडयाल,किशोर गोड़,राजेश खेरवाल,प्रमोद कुमार लाइन मैन,जुगनू कांगड़ा,आशा नौटियाल,श्रमिक नेता पपन कुरैशी आदि कर्मचारी नेता शामिल रहे। ज्ञापन में कर्मचारियों की मुख्य रूप से सात मांगो पर मेयर का ध्यान आकर्षित करते हुए सभी मांगों पर अपने स्तर से शीघ्र कार्यवाही कराते हुए समाधान की मांग की गयी।
हरिद्वार।उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों ने नवनिर्वाचित मेयर किरण जैसल का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और कर्मचारियों की पूर्व से लंबित चली आ रही समस्याओं के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा कर ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संयुक्त मोर्चा के संयोजक राजेंद्र श्रमिक,सफाई नायक एकता परिषद के अध्यक्ष सलेकचंद,प्रवीण तेश्वर,टंकार कौशल बी,एम,एस नेता,बलराम चौटाला,मजदूर नेता नवीन तेश्वर ,दीपक तेश्वर,अजय कुमार,घनश्याम,प्रदीप खैरवाल,मनोज छाछर,लवकेश चंचल,कुलदीप कांगड़ा ,प्रदीप चंचल,कपिल,संदीप,संजय,सुंदर गोडयाल,किशोर गोड़,राजेश खेरवाल,प्रमोद कुमार लाइन मैन,जुगनू कांगड़ा,आशा नौटियाल,श्रमिक नेता पपन कुरैशी आदि कर्मचारी नेता शामिल रहे। ज्ञापन में कर्मचारियों की मुख्य रूप से सात मांगो पर मेयर का ध्यान आकर्षित करते हुए सभी मांगों पर अपने स्तर से शीघ्र कार्यवाही कराते हुए समाधान की मांग की गयी।
Comments
Post a Comment