Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2025

नकली मिलावटी कुट्टू का आटा बिकने की सूचना पर हरिद्वार पुलिस सक्रिय

हरिद्वार। नवरात्रि के अवसर पर कुट्टू के आटे क्रय/बिक्रय करने व मिलावटी कुट्टू के आटे के सेवन से कुछ लोगों के लक्सर क्षेत्र में  बीमार होने संबंधी सूचना पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के आदेश पर हरिद्वार पुलिस द्वारा जनपद में विशेष अभियान चलाया गया। हरिद्वार पुलिस द्वारा नकली मिलावटी कुट्टू के आटे के क्रय/बिक्रय की शिकायत पर शहर से लेकर देहात तक दुकानों में चेकिंग की जा रही है साथ ही आमजन को जागरूक करने के साथ ही दुकानदार/चक्की वालों को नकली मिलावटी आटा न बेचने की हिदायत दी जा रही है। हरिद्वार पुलिस आमजन से अपील की है कि उक्त कुट्टू के आटे का सेवन न करें साथी अपने आसपास के लोगों को भी सचेत करें व कुट्टू के आटे की प्रमाणिकता के उपरांत ही उसका सेवन करे।

चारधाम यात्रा के दृष्टिगत पुलिस ने चलाया अभियान

81 पुलिस एक्ट के तहत 21 का चालान, 5250-/ संयोजन शुल्क वसूला  हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने उच्चाधिकारियों के आदेश पर सोमवार को चौकी हर की पैडी क्षेत्र में आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत अतिक्रमण हटाने एवं यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस अभियान चलाया गया। इस दौरान अतिक्रमण करने वाले 21व्यक्तियों का धारा 81पुलिस एक्ट के तहत चालान कर 5250/जुर्माना वसूला गया। दुरुस्त यातायात व्यवस्था के लिये घाटों में अव्यवस्थित व नो पार्किंग में खड़ी 07 मोटरसाइकिल का चालान किया गया।

मोबाइल स्नैचिंग का मास्टर आया पुलिस की गिरफ्त में

आरोपी के कब्जे से अलग-अलग जगह से छीने गए कुल 12 मोबाइल फोन बरामद हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने बीते रविवार सायं थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों से तमंचे के बल पर दो मोबाइल फोन लूट के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी ने थाना क्षे में दो अलग अलग स्थानों पर मोबाईल लूट लिए गए थे। इस सम्बन्ध में पीड़ितों के शिकायती प्रार्थना पत्रों के आधार पर थाना सिड़कुल पर अभियोग पंजीकृत किए गए। तमंचे के बल पर मोबाइल लूट की इन घटनाओं को गंभीरता लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के खुलासे हेतु एक टीम गठित कर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। गठित टीम ने विभिन्न स्तर पर लगातार प्रयास के बाद सोमवार को मोटर साईकिल सवार एक संदिग्ध को दबोचकर उसके कब्जे से एक लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया। पूछताछ करने पर संदिग्ध ने अपने अलग-अलग साथियों के साथ अलग-अलग मोटरसाइकिल से फैक्ट्री एरिया से मोबाइल फोन लूटने की बात स्वीकार की। आरोपी की निशांदेही पर बीते रविवार को सिडकुल क्षेत्र से लूटा हुआ दूसरा मोबाइल फोन और अलग अलग जगहों से लूटे हुए 10 मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस ट...

श्रद्धा, भक्ति और शक्ति की आराधना का पर्व हैं नवरात्र-स्वामी निर्मलदास

हरिद्वार। गौ गंगा धाम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी निर्मलदास महाराज ने श्रवणनाथ नगर स्थित तारकेश्वर धाम में नवरात्र साधना के दूसरे दिन श्रद्धालु भक्तों को देवी भगवती की महिमा से अवगत कराते हुए कहा कि यह दिव्य पर्व श्रद्धा, भक्ति और शक्ति की आराधना का प्रतीक है।जो जीवन में नई ऊर्जा,सुख,समृद्धि का संचार करता है।स्वामी निर्मलदास महाराज ने कहा कि नवरात्रों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना करने से जीवन में कभी भी धन संपत्ति और सुख की कमी नहीं रहती है।देवी भगवती की कृपा से साधक को सर्वत्र सिद्धि,विजय और अनंत फल की प्राप्ति होती है।उन्होंने कहा कि कहा कि मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना साधक को शक्ति,धैर्य और उत्साह प्रदान करती है। मां भगवती की कृपा से साधक जीवन संघर्ष में अपने कर्तव्य पथ से कभी विचलित नहीं होता और प्रत्येक कार्य में सफलता प्राप्त करता है। इस दौरान स्वामी हरिहरानंद,स्वामी रविदेव शास्त्री,स्वामी दिनेश दास,स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि,महंत कपिल मुनि,महंत शिवम महाराज व श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे। 

संसार में अपरंपार है मां भगवती की शक्ति-स्वामी कैलाशानंद गिरी

हरिद्वार। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि देवी भगवती समस्त जगत का उद्धार करती हैं।श्री दक्षिण काली मंदिर में नवरात्र साधना के दूसरे दिन श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि देवी भगवती अत्यन्त करूणामयी हैं और उनकी शक्ति इस संसार में अपरंपार है। नवरात्रों में सभी को नौ दिनों तक पूर्ण विधि विधान से देवी दुर्गा की आराधना और पूजन अवश्य करना चाहिए। नवरात्र आराधना से प्रसन्न होकर देवी भगवती अपने भक्तों का कल्याण करती है।उन्होंने कहा कि श्री दक्षिण काली मंदिर में साक्षात विराजमान मां दक्षिण काली के दर्शन और पूजन करने से सभी संकट दूर होते हैं।सभी मनोकामनाएं और मनोरथ पूरे होते हैं और परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है।स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के शिष्य स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि पूज्य गुरूदेव स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज द्वारा लोक कल्याण के लिए रात्रि 12बजे से सवेरे ब्रह्म मुर्हत तक अनवरत रूप से नवरात्र साधना की जाती है। नवरात्र में निरंतर चलने वाली साधना के दौरान देश के अलग-अलग राज्यों से मं...

त्याग, तपस्या और सेवा की प्रतिमूर्ति थे ब्रह्मलीन स्वामी प्रकाशानंद महाराज-साध्वी चेतना गिरी

हरिद्वार।ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर पायलट बाबा के शिष्य ब्रह्मलीन स्वामी प्रकाशानंद महाराज की षोड़शी पर संत समाज ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। जगजीतपुर स्थित पायलट बाबा आश्रम में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर साध्वी चेतना गिरी एवं महामंडलेश्वर स्वामी श्रद्धा गिरी ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी प्रकाशानंद महाराज त्याग,तपस्या और सेवा की प्रतिमूर्ति थे।ब्रह्मलीन पायलट बाबा द्वारा स्थापित सेवा प्रकल्पों को आगे बढ़ाने में ब्रह्मलीन स्वामी प्रकाशानंद महाराज का अहम योगदान रहा।उनके दिखाए मार्ग चलते हुए मानव कल्याण में योगदान करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी प्रकाशानंद महाराज विद्वान संत थे।जिन्होंने अपने गुरू ब्रह्मलीन पायलट बाबा की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए आश्रम की सेवा परंपरांओं को आगे बढ़ाने में अग्रणी भूमिका निभायी।स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी प्रकाशानंद महाराज की उनके गुरू ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर पायलट बाबा के प्रति अगाध श्रद्धा सभी के लिए प्रेरणादायी है।पायलट बाबा आश्रम...

कुट्टु के आटे के सेवन से लोगों के बीमार होने के बाद प्रशासन सक्रिय

पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान हरिद्वार। नवरात्रों में देहरादून के बाद लकसर में कुट्टु के आटे के सेवन से दर्जनों लोगों के बीमार होने के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके सिंह और एसीएमओ अनिल वर्मा ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और मरीजों से मुलाकात कर जानकारी ली। प्रशासन की जांच में कुट्टु के आटे में मिलावट की आशंका व्यक्त की गयी है। आटे के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। प्रशासन ने लोगों से सर्तकता बरतने की अपील की है कि कुट्टू का आटा खरीदते समय उसकी गुणवत्ता की जांच कर लें। अनजान ब्रांड के आटे का सेवन कतई ना करें और कुट्टु के आटे का सेवन करने के बाद स्वास्थ्य संबंधी कोई भी परेशानी होने तुरंत नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें। प्रशासन की और से खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को बाजार में बिक रहे कुट्टू के आटे की गणवत्ता की सघन जांच करने के निर्देश भी दिए हैं।नकली और मिलावटी कुट्टु बिकने की सूचना पर पुलिस भी सक्रिय हो गयी है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर जनपद समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए दुकानों और आटा चक्कियों की चेकिं...

विक्की राणा मां भागीरथी ई ऑटो रिक्शा एसोसिएशन भीमगोड़ा के अध्यक्ष,

हरिद्वार।सर्वसम्मति से संपन्न हुए मां भागीरथी ई ऑटो रिक्शा एसोसिएशन भीमगोडा के चुनाव में अध्यक्ष पद पर विक्की राणा अध्यक्ष,चेतन प्रकाश सचिव पद और मोहित कुमार कोषाध्यक्ष चुने गए।चुनाव अधिकारी युवराज सिंह,मनीष खैरवाल,संजय संतोषी और राजा कश्यप की देखरेख में संपन्न हुए चुनाव में अभिषेक चौहान सह सचिव,दाताराम व अमित राणा सदस्य निर्वाचित हुए।नवनिर्वाचित अध्यक्ष विक्की राणा ने कहा कि सभी को साथ लेकर एसोसिएशन के सदस्यों के हित में कार्य करेंगे।इस दौरान श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष अमित गुप्ता,पार्षद सूर्यकांत शर्मा,आशु कंडवाल,सुमित बंसल,राजेश अग्रवाल, निश,ु रमेश यादव,अजय,छत्रपाल,बालकनाथ,आदित्य,अनिकेत गिरी,वंश राजा,रामेश्वर शर्मा, सुरजीत ,सुरेंद्र,धर्मवीर,जॉनी,चंदन,हिमांश,ुसनी,दीपू,गोपाल,अंकुश,नितिन,विकास,प्रमोदपाल,सुशांत शर्मा, सचिन,अरुण,अजय,गोलू,विशाल,रवि,विजय आदि ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। 

साक्षात तीर्थ स्वरूप हैं भगवान राम-डा.प्रणव पण्ड्या

हरिद्वार। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन देश-विदेश से आए गायत्री साधकों को संबोधित करते हुए अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डा.प्रणव पंड्या ने रामचरितमानस में तीर्थों के स्वरूप का विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए कहा कि साधना काल में रामकथा का श्रवण करना पूर्ण तीर्थ समान है। तीर्थ शब्द का अर्थ है-पवित्र करने वाला।तत्काल फल देने वाला पवित्र तीर्थ कहलाता है।उन्होंने कहा कि रामकथा तीर्थों का समूह है इसमें कहीं गंगा,यमुना,सरस्वती,सरयू जैसे पवित्र नदियां तो कहीं प्रयागराज, नैमिषारण्य,अयोध्या,मिथिला,चित्रकूट,पंचवटी,रामेश्वरम जैसे तीर्थ मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि राम कथा में राम भक्ति की गंगा प्रवाहित है।भगवान राम स्वयं साक्षात् तीर्थ स्वरूप है, भगवान राम जहां-जहां गए और निवास किया।वे सभी स्थान तीर्थ बन गए। उन्होंने कहा कि युगऋषि पं.श्रीराम शर्मा आचार्य ने युगतीर्थ शांतिकुंज की स्थापना की,जहां सभी धर्म- जाति के लोग तीर्थ सेवन एवं साधना कर सकते हैं। यह सभी के लिए जनसुलभ है। जन सामान्य को तीर्थ का सही स्वरूप समझाने हेतु पं.श्रीराम शर्मा आचार्य ने तीर्थ सेवन से आत्म परिष्क...

हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनायी गयी ईद

नमाज अता कर मांगी मुल्क की खुशहाली और अमन चैन की दुआएं हरिद्वार। ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षाेल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। शहर और देहात में ईदगाहों और मस्जिदों में लोगों ने ईद की नमाज अदा कर मुल्क की खुशहाली और अमन चैन की दुआएं मांगी।ईद को लेकर लोगों में खास उत्साह रहा। लोगों ने ईदगाह व मस्जिदों में नमाज अता की और देश की खुशहाली, एकता, भाईचारे और तरक्की की दुआएं मांगी। नमाज अता करने के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी।ईद के अवसर पर घरों में मीठी सेवईयां और कई तरह के पकवानों से मेहमानों का स्वागत किया गया। ईद पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन की और से सुरक्षा और साफ सफाई के विशेष इंतजाम किए गए थे। ज्वालापुर स्थित ईदगाह में ईद की नमाज अता करने के लिए सुबह से भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी। ईदगाह में मौलाना वाहिद ने नमाज अता करायी। ईद की नमाज अता कराते हुए मौलाना वाहीद ने कहा कि ईद खुशियों का पैगाम देता है। प्यार मोहब्बत के जज्बात आपस में होने चाहिए।नफरत समाप्त कर मुल्क के निजाम को बेहतर बनाएं। सुख, शांति व अमनो चैन से ही देश मजबूत होता है।उन्होंने कहा कि पै...

चाकू लेकर घूम रहा संदिग्ध दबोचा

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने चाकू लेकर घूम रहे एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रेगुलेटर पुल के पास रात्रि चेकिंग कर रहे चेतक पुलिसकर्मियों हेडकांस्टेबल हिमेश व दिनेश ने संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके कब्जे से चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम सुनील उर्फ सुभाष पुत्र तारा सिंह निवासी ग्राम मोहम्मदपुर जमालपुर घोसियावाला शेरकोट जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया। चाकू बरामद होने पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मुकद्मा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। 

भारत परंपरांओं का देश है-हाजी नईम कुरैशी

हरिद्वार। पूर्व राज्यमंत्री हाजी नईम कुरैशी ने देश और प्रदेश वासियों को ईद पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत परंपराओं का देश है। विभिन्न धर्माे के लोग आपसी भाईचारे को पर्वों के माध्यम से दर्शाते चले आ रहे हैं। एकता भाईचारा सौहार्द ही देश की पहचान है। देश की तरक्की में सभी को मिलजुल कर अपना योगदान देना चाहिए। पूर्व पार्षद इसरार सलमानी ने सभी को ईद की बधाई देते हुए कहा कि त्योहार मिलजुल कर ही मनाने चाहिए।हिंदू मुस्लिम सिख इसाई देश की एकता की पहचान हैं।राष्ट्र को मजबूत करने के लिए एकजुट रहें।इसरार सलमानी ने कहा कि उपनगरी ज्वालापुर में सभी धर्म समुदाय के लोग आपस में मिलजुल कर पर्वों को मानते चले आ रहे हैं।भाईचारे का संदेश हमेशा ही देश दुनिया में पहुंचता है।छम्मा ठेकेदार व नदीम ठेकेदार ने भी सभी को ईद की बधाई और शुभकामनाएं दी। 

माता पिता की सेवा से ही जीवन में सफलता मिलती है-पंडित अधीर कौशिक

हरिद्वार।श्रीअखंड परशुराम अखाड़े के तत्वावधान में श्रीबिल्केश्वर महादेव मंदिर में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत कथा के दूसरे दिन कथा व्यास पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने भगवान विष्णु द्वारा मधु कैटभ नामक दैत्यों की उत्पत्ति एवं संहार की कथा का श्रवण कराते हुए बताया कि महाप्रलय के बाद शेष शैय्या पर विश्राम कर रहे भगवान नारायण के कान की मैल से मधु एवं कैटभ नामक दो दैत्यों की उत्पत्ति हुई।मधु कैटभ ने दस हजार वर्षों तक मां भगवती की कठोर साधना की।साधना से प्रसन्न होकर मां भगवती ने मधु कैटभ को उनकी इच्छानुसार वरदान दिया।वरदान पाने के बाद दोनों दैत्य ब्रह्मा को मारने चले। प्राण बचाने के लिए ब्रह्मा भगवान नारायण के पास पहुंचे। भगवान नारायण ने मधु एवं कैटभ के साथ पांच हजार वर्ष तक युद्ध किया।लेकिन उनका वध नहीं कर पाए। तब भगवान नारायण ने स्वयं मां भगवती जगदंबा की स्तुति की,जिससे प्रसन्न होकर मां भगवती ने भगवान नारायण को मधु एवं कैटभ के वध का उपाय बताया। भगवान नारायण ने मां भगवती के कहे अनुसार अपनी जंघा के ऊपर ही दोनों का संहार किया। शास्त्री ने बताया नवरात्रि में नौ दिनों तक मां भगवती की आराधना उपासना क...

पूर्व मेयर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया नमाजियों का स्वागत

हरिद्वार। मुस्लिम समाज द्वारा ईद-उल-फितर का पर्व धूमधाम से मनाया गया। ज्वालापुर स्थित ईदगाह में नमाज अता कर लौट रहे नमाजियों का कांग्रेस नेेत्री पूर्व मेयर अनिता शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर,शॉल ओढ़ाकर और मिठाईयां खिलाकर ईद की शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर अनिता शर्मा ने कहा कि ईद भाईचारे का पर्व है। कुछ असामाजिक तत्व देश का माहौल खराब करना चाहते हैं,जिसे होने नहीं दिया जाएगा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता नेता अशोक शर्मा और डा.संजय पालीवाल ने कहा कि सभी त्योहार मिलजुल कर मनाने चाहिए।ईद और होली ऐसे त्यौहार हैं जिसमें सभी मतभेद भुलाकर एक दूसरे से गले मिलकर शुभकामनाएं दी जाती हैं।कांग्रेस ने सदैव भाईचारे का संदेश दिया।महेश प्रताप राणा व प्रदीप चौधरी ने कहा कि कांग्रेस जोड़ने में विश्वास रखती है। सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए।ग्रामीण कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी,मयंक ,राजबीर सिंह चौहान,पूनम भगत आदि ने भी नमाजियों का स्वागत किया।राजीव चौधरी, राजबीर सिंह चौहान व पूनम भगत ने सभी को ईद की शुभकानाएं देते हुए कहा कि आपसी एकता और भाईचारा ही भारत की पहचान है।सभी वर्गो में आपस...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया मां गंगा आरती का शुभारंभ

हरिद्वार/रुड़की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को रुड़की में लक्ष्मीनारायण मंदिर, उत्तरी गंगनहर स्थित लक्ष्मीनारायण घाट पर आयोजित मां गंगा आरती का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने पूर्ण विधि विधान के साथ नवसंवत्सर चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मां गंगा की आरती के शुभारंभ को मां गंगा के प्रति हमारी आस्था का प्रतीक बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मां गंगा का उद्गम क्षेत्र होने के नाते गंगा की पावनता के प्रति भी हम सबको समेकित प्रयास करने होंगे। कार्यक्रम में राज्यसभा सासंद नरेश बंसल,राज्यसभा सासंद कल्पना सैनी,रुड़की महापौर अनीता देवी अग्रवाल,विधायक प्रदीप बत्रा,भाजपा अध्यक्ष रुड़की डॉ.मधु सिंह,भाजपा अध्यक्ष हरिद्वार आशुतोष शर्मा,महामण्डलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरी,पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद,संजय गुप्ता,सुरेश चंद्र जैन,राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी,जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह,एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल,नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी, डिप्टी कलेक्टर प्रेमलाल,एसपी सिटी शेखर सुयाल व अन्य विशिष्ठ अतिथिगण,नगर निगम रूड़की के समस्त पार्षदगण, समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण...

धामी सरकार के कार्यकाल से निरंतर प्रगति हो रही है,आने वाला समय उत्तराखंड का- कल्पना सैनी

हरिद्वार। राज्य सरकार के सेवा,सुशासन और विकास के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र भगवानपुर में’’जन सेवा’’थीम पर आधारित बहुद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।आरएनआई इंटर कॉलेज भगवानपुर में आयोजित शिविर का राज्यसभा सासंद कल्पना सैनी,पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल,भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.मधु सिंह ,राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी,अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्तरूप से दीप जलाकर शुभारंभ किया गया। राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में एतिहासिक कार्यों जैसे यूसीसी,सख्त भू कानून,मकान विरोधी कानून,समान नागरिकता सहित जैसे अनेक उपलब्धियां हैं। उन्होंने कहा कि सबको साथ लेकर चलने वाली कल्याणकारी योजनाओं को लाने वाली सरकार सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी ने कहा धामी सरकार के कार्यकाल से निरंतर प्रगति हो रही है और आने वाला समय उत्तराखंड का है,धामी सरकार ने ऐसी-ऐसी योजनाएं राज्य के विकास के लिए बनाई है जिससे चारों ओर से उत्तराखण्ड का विकास होगा।पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह...

भारत की महानता शिक्षा से ही संभव- डॉ.जगमोहन राणा

देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ.जगमोहन राणा ने कहा कि आज हम अमृतकाल के दौर से गुजर रहे हैं और यह समय देश को पुनःविश्वगुरु बनाने का है। संगोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब तक समाज शिक्षा के महत्व को नहीं समझेगा,तब तक प्रगति संभव नहीं है।डॉ.राणा ने कहा,“शांति तभी स्थापित होगी,जब भारत महान बनेगा और यह महानता शिक्षा के माध्यम से ही आएगी। शिक्षा ही समाज में परिवर्तन का पहिया है।”उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हर व्यक्ति को अपनी भूमिका निभानी होगी,तभी भारत विश्वगुरु बन सकेगा।उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में भी भारत ज्ञान के क्षेत्र में अग्रणी रहा है।यहां ज्ञान को संस्कारों से जोड़ा गया था,लेकिन दुर्भाग्यवश उसका संरक्षण नहीं हो पाया। डॉ.राणा ने वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में चरित्र निर्माण और मूल्यों की आवश्यकता पर भी बल दिया।उन्होंने कहा,“हमें ऐसी शिक्षा व्यवस्था बनानी होगी,जिसमें चरित्र और मूल्य दोनों का समावेश हो। तभी भारत पुनःवंदनीय और महान राष्ट्र बन सकेगा।”भारतीय वन अनुसंधान संस्थान के पूर्व महानिदेशक डॉ एसएस नेगी ने सत्र की अध्यक्...

मंदिर मे उमड़ रही भक्तों की अपार भीड़

हरिद्वार। मां चंडी देवी मंदिर परमार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित गिरी महाराज ने कहा कि मां चंडी देवी भक्तों को अभय प्रदान कर उनका कल्याण करती हैं। नवरात्रों में जो भक्त नियमित रूप से मां चंडी के दर्शन करते हैं। उनके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। प्रत्येक कार्य में सफलता प्राप्त होती है। चैत्र नवरात्र के पहले दिन मां चंडी देवी मंदिर में दर्शनों के लिए आए भक्तों को संबोधित करते हुए महंत रोहित गिरी महाराज ने कहा कि मां चंडी को गुलाब के पुष्प अति प्रिय हैं। देवी की कृपा प्राप्त करने के लिए नवरात्रों में प्रतिदिन उन्हें गुलाब के पुष्प अर्पित करें और विधि विधान से आराधना करें। मां चंडी की आराधना से भय दूर होता है। साहस का उदय होता है।जिससे भक्त जीवन में आने वाले प्रत्येक चुनौती का साहस पूर्वक सामना कर सफलता प्राप्त करता है।महंत रोहित गिरी ने कहा कि नवरात्र आराधना की सार्थकता तभी है जब हम देवी स्वरूपा कन्याओं का संरक्षण करें। बालिकाओं को भी बालकों के समान ही शिक्षा और जीवन में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करें।इसलिए सभी को नवरात्र आराधना के साथ बालिकाओं के संरक्षण संवर्द्धन का संकल्प भी अवश्य लेना च...

देवी भगवती की कृपा से होता है साधक का कल्याण-स्वामी कैलाशानंद गिरी

हरिद्वार। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि नवरात्रों में नौ दिनों तक निरंतर पूर्ण विधि विधान से मां भगवती की आराधना करने से साधक का उद्धार होता है। श्री दक्षिण काली मंदिर में प्रथम नवरात्र पूजन के दौरान श्रद्धालु भक्तों नवरात्रों के दौरान देवी भगवती की आराधना का महत्व बताते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि वर्ष में दो बार आने वाले नवरात्र देवी भगवती की कृपा प्राप्त करने का सबसे उपयुक्त अवसर हैं। नौ दिनों तक की गयी आराधना व पूजा अर्चना से प्रसन्न होकर मां भगवती साधक के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करती है। मां भगवती की कृपा प्राप्त करने के लिए सभी को नवरात्र आराधना अवश्य करनी चाहिए। स्वामी कैलाशानंद गिरी के शिष्य स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी ने बताय कि पूज्य गुरूदेव स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के सानिध्य में नवरात्र में प्रतिदिन देवी भवगती के अलग-अलग रूपों की विशेष साधना की जाएगी।इस अवसर पर स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी,बाल मुकुंदानंद ब्रह्मचारी,आचार्य पंडित पवन शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

देवी भगवती की कृपा से होता है साधक का कल्याण-स्वामी कैलाशानंद गिरी

हरिद्वार। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि नवरात्रों में नौ दिनों तक निरंतर पूर्ण विधि विधान से मां भगवती की आराधना करने से साधक का उद्धार होता है। श्री दक्षिण काली मंदिर में प्रथम नवरात्र पूजन के दौरान श्रद्धालु भक्तों नवरात्रों के दौरान देवी भगवती की आराधना का महत्व बताते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि वर्ष में दो बार आने वाले नवरात्र देवी भगवती की कृपा प्राप्त करने का सबसे उपयुक्त अवसर हैं। नौ दिनों तक की गयी आराधना व पूजा अर्चना से प्रसन्न होकर मां भगवती साधक के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करती है। मां भगवती की कृपा प्राप्त करने के लिए सभी को नवरात्र आराधना अवश्य करनी चाहिए। स्वामी कैलाशानंद गिरी के शिष्य स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी ने बताय कि पूज्य गुरूदेव स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के सानिध्य में नवरात्र में प्रतिदिन देवी भवगती के अलग-अलग रूपों की विशेष साधना की जाएगी।इस अवसर पर स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी,बाल मुकुंदानंद ब्रह्मचारी,आचार्य पंडित पवन शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

पाश्चात्य संस्कृति का परित्याग कर सनातन संस्कृति को अपनाएं युवा-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने सभी को हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को भगवान ब्रह्मा ने ब्रह्मांड की रचना की थी। इसलिए इस दिन को हिंदू नववर्ष के रूप में मनाया जाता है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने युवा वर्ग से अपनी संस्कृति और परंपराओं को आत्मसात करने का आह्वान करते हुए कहा कि आधुनिक जीवनशैली और पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव के चलते सनातन हिंदू नववर्ष के स्थान पर अंग्रेजी नववर्ष को अधिक महत्व दिया जाता है। युवा देश का भविष्य हैं,सनातन संस्कृति के संरक्षण का भार युवाओं पर है। इसलिए युवा पाश्चात्य संस्कृति का परित्याग कर सनातन संस्कृति को अपनाएं और समाज में नैतिक मूल्यों को स्थापित करने का संकल्प लें।उन्होंने कहा कि नववर्ष आत्म शुद्धि,सेवा और समाज कल्याण की प्रेरणा देता है।इसलिए हिंदू नववर्ष पर प्रत्येक सनातनी को अपने भीतर के अज्ञान,अहंकार और नकारात्मकता को समाप्त कर ज्ञान,प्रेम और करुणा का संचार करने का संकल्प भी अवश्य लेना चाहिए। निंरजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज न...

शराब पीकर कार चला रहा चालक गिरफ्तार

हरिद्वार शराब पीकर कार दौड़ा रहे एक चालक और उसमें सवार हरियाणा के युवकों को पुलिस ने रोक लिया। एल्कोमीटर से चेक करने पर सामने आया कि चालक शराब पीकर कार चला रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य तीन आरोपितों का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया गया। साथ ही उनकी कार भी सीज कर दी गई।इंस्पेक्टर कनखल चंद्रमोहन सिंह के अनुसार प्रेमनगर चौक तिराहा पर एक कार सवार को रोका गया। चालक अपनी कार रोक कर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से उलझने लगा। तब एल्कोमीटर से चेक करने पर पता चला कि उसने शराब पी हुई है।बताया कि आरोपित विजय पाल निवासी गांव बनचारी, जिला पलवल हरियाणा को एमवी एक्ट में गिरफ्तार कर उसकी कार सीज कर दी गई। जबकि कार में सवार तीन अन्य आरोपितों का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया गया। पुलिस टीम में एसएसआई रमेश सैनी व हैड कांस्टेबल सन्नी सिंह शामिल रहे।

पडोसी की कार चोरी कर फरार दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में

पंसद आने पर डुप्लीकेट चाबी से कार कर ली थी चोरी हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस और सीआईयू टीम ने कार चोरी कर फरार हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गयी कार बरामद कर ली है। आरोपी कथित तौर पर आपस में जीजा साला हैं और डुप्लीकेट चाबी से पड़ोसी की कार लेकर फरार हो गए थे। पड़ोसी की कार पसंद आने पर जीजा ने साले संग कार चोरी का प्लान बनाया था। सलेमपुर निवासी रिंकू कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों द्वारा घर के बाहर खड़ी फोर्ड फिगो कार चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सचिन यादव पुत्र यशपाल यादव निवासी राजनगर थाना पानीपत हरियाणा हाल निवासी बतौर किराएदार ग्राम सलेमपुर महदूद व गौस-ए-आलम पुत्र भूरा निवासी ग्राम बैरवा थाना सैफनी रामपुर उ.प्र. को चोरी की गयी कार समेत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी सचिन यादव ने बताया कि गौस-ए-आलम उसका साला है। सलेमपुर में पडोस में किराये पर रहने वाले रिंकू की फोर्ड फिगो कार उसे पसंद थी। जिसे चलाने के लिए वह रिंकू से लेता रहता था।कार चोरी करने क विचार आने पर उसने साले गौस-ए-आलम क...

गुरूकुल कांगड़ी विवि के छात्र पर हमले के सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त में

पुलिस मुठभेड़ के बाद दो आरोपी हो चुका गिरफ्तार पिस्टल,कारतूस,स्कॉर्पियो बरामद हरिद्वार। गुरूकुल कांगड़ी विवि के छात्र पर हमला और मारपीट कर घायल करने के मामले में फरार पांच आरोपियों को ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपियों को बहादराबाद नहर पटरी पर हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घटना वाली रात ही गिरफ्तार कर लिया था।गोली लगने से घायल हुए आरोपित के पिता आइटीबीपी दिल्ली में हेड कांस्टेबल हैं। शनिवार को सराय रोड़ पर स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने गुरूकुल कांगड़ी विवि के बी फार्मा तृतीय वर्ष के छात्र उज्जवल मलिक पर लाठी डंडों हमला कर मारपीट कर बुरी तरफ घायल कर दिया था और हवाई फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी थी। मौके पर पहंुची पुलिस ने उज्जवल मलिक को अस्पताल में भर्ती कराया। हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस ने देर रात नहर पटरी पर मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों निष्कर्ष त्यागी उर्फ ध्रुव पुत्र नीरज त्यागी निवासी संगम विहार टीकरी कैम्प 22बटालियन न्यू दिल्ली मूल निवासी ग्राम गलेथा बिनौली थाना बिनौली जिला बागपत उप्र.व उदयराज बेसला पुत्र संजीव कुमार निवासी न्यू अशोकपुरी थाना कंकरखेडा जिला मेर...

गुरु और महापुरुषों के आशीर्वाद बिना मोक्ष नहीं मिलता-संत जगजीत सिंह शास्त्री

हरिद्वार। निर्मल संतपुरा ट्रस्ट सोसाइटी द्वारा आयोजित 70वीं 101अखंड पाठ की लड़ी का समापन हो गया।चार दिवसीय कार्यक्रम के समापन अवसर पर कीर्तन आसा की वार,  निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान निर्मल संतपुरा आश्रम स्थित गुरुद्वारे में सुबह से ही श्रीगुरु ग्रन्थ साहिब का दीवान सजाया गया जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर माथा टेका।श्रीगुरु ग्रन्थ साहिब शक्ति जत्था लुधियाना जालंधर वाले ने शब्द कीर्तन सुनाकर संगत को निहाल किया। इस अवसर पर संत जगजीत सिंह शास्त्री ने कहा कि पिछले 70वर्षों से लगातार 101अखंड पाठ साहिब की लड़ी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ साथ अन्य प्रदेशों से श्रद्धालु उपस्थित होकर शब्द कीर्तन,कथा का श्रवण करते हैं,चार दिन तक माहौल भक्तिमय रहता है और सभी दिन रात प्रभु का सिमरन करते हैं।उन्होंने कहा कि गुरु और महापुरुषों के आशीर्वाद बिना मोक्ष नहीं मिलता,परमात्मा का सदैव स्मरण करना चाहिए। इस अवसर पर संत मंजीत सिंह,संत तरलोचन सिंह,संत बलजिंदर सिंह शास्त्री,हरजीत कौर,सुखविंदर सिंह, सरबजीत कौर,महिंद्र सिंह,अ...

सनातन रक्षक परिषद द्वारा आयोजित किया गया सोलहवां गंगा महोत्सव

हरिद्वार। सनातन रक्षक परिषद द्वारा आयोजित सनातन सम्मान एवं गंगा महोत्सव का उद्घाटन आचार्य बालकृष्ण,केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के सभागार में किया। हरकी पौड़ी हरिद्वार से शुरू हुआ गंगा महोत्सव मां गंगा की आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से गंगा की संस्कृति को लोगों तक पहुंचाने और मां गंगा के प्रति जागरूकता को लेकर आयोजन लगातार 15वर्षों से संचालित है।केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सनातन को आगे बढ़ाने के लिए लगातार सत्य ऑनलाइन और सनातन रक्षक परिषद भारत मे लगातार कार्य कर रहा है।यही नहीं लोगों में जागरूकता पहुंचाना सनातन के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार कार्यक्रमों का आयोजन होता है। तीर्थनगरी में 16वां गंगा महोत्सव सनातन सम्मान समारोह 2025 में लोगों को और छोटी-छोटी उभरती बाल प्रतिभाओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया।यही नहीं सत्य ऑनलाइन प्रोडक्शन के द्वारा सनातन को जागरूकता बढ़ाने के लिए एक भव्य फिल्म सनातन रक्षक का निर्माण किया जा रहा है। जो सभी वर्गों को एकजुट करने का...

महापुरुषों की स्मृति को केवल श्रद्धा तक सीमित नहीं रखना चाहिए: बाबा हठयोगी

 ब्रह्मलीन स्वामी निजानंद महाराज को दी श्रद्धाजंली हरिद्वार। रानी गली भूपतवाला स्थित ओम मुरारी आश्रम में ब्रह्मलीन स्वामी निजानंद महाराज की 51वीं बरसी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई गई। ओम मुरारी आश्रम सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट एवं गुरु कृपा संत सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान आयोजित प्रवचन और गुरु स्मरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद के महामंत्री बाबा हठयोगी ने की,संचालन राम विशाल दास ने किया। ब्रह्मलीन स्वामी निजानंद महाराज की प्रतिमा पर श्रद्धालुओं ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। संतों ने गुरु परंपरा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए भक्तों को उनके आदर्शों का अनुसरण करने की प्रेरणा दी।इस दौरान बाबा हठयोगी महाराज ने कहा कि महापुरुषों की स्मृति को केवल श्रद्धा तक सीमित नहीं रखना चाहिए,बल्कि उनके दिखाए मार्ग को जीवन में अपनाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। महंत दुर्गादास महाराज ने कहा कि स्वामी निजानंद महाराज का जीवन त्याग,सेवा और भक्ति का प्रतीक था।हमें भी इसी राह पर चलते हुए समाज सेवा करनी चाहिए। महंत विष्णुदास महाराज ने कहा कि यह आश्रम ...

श्रीमद् देवी भागवत कथा के प्रथम दिवस पर भव्य कलश यात्रा निकाली

वेदव्यास महाराज ने स्वयं जन्मेजय को श्रीमद् देवी भागवत कथा का श्रवण करायां हरिद्वार। हिंदू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के तत्वावधान में हरकी पैड़ी से भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा में बडी संख्या में महिलाओं एवं भक्तों ने हिस्सा लिया। श्री बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत कथा के प्रथम दिवस पर कथा व्यास भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने कथा का श्रवण कराते हुए बताया कि पांडव वंश में उत्पन्न राजा परीक्षित ने शमिक मुनि का अपमान किया।शमिक मुनि के पुत्र श्रृंगी ऋषि ने राजा परीक्षित को श्राप दिया था। जिसने मेरे पिता का अपमान किया उसकी मृत्यु तक्षक नाम अक्षर के द्वारा होगी,समय आने पर तक्षक सर्प द्वारा राजा परीक्षित की मृत्यु हुई।यह जानकर राजा परीक्षित के पुत्र जन्मेजय को बड़ा ही दुःख हुआ अपने पिता के मोक्ष के लिए चिंतित जन्मेजय को देखकर कृष्ण द्वैपायन वेदव्यास महाराज जिन्होंने वेदों पुराणों एवं शास्त्रों की रचना की ऐसे वेदव्यास महाराज ने स्वयं जन्मेजय को श्रीमद् देवी भागवत कथा का श्रवण करायां। कथा के प्रभाव से जन्मेजय के ...

समाज की तमाम अव्यवस्थाओं के लिए पश्चिम दर्शन जिम्मेदार-दुर्गा दास उईके

अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन में बोले केंद्रीय राज्यमंत्री  हरिद्वार।सनातन संस्कृति पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन पर केंद्रीय जनजातीय राज्यमंत्री दुर्गा दास उईके ने कहा कि समाज में व्याप्त तमाम अव्यवस्थाओं के लिए पश्चिमी संस्कृति का दर्शन जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी कूड़ा करकट सर माथे पर लगाने की प्रवृत्ति ने भारतीय संस्कृति के ताने बाने को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। ऐसे में सुधार के लिए सनातन संस्कृति की ओर देखने की आवश्यकता है।संगोष्ठी का आयोजन देवभूमि विकास संस्थान और देव संस्कृति विश्वविद्यालय की ओर से किया गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि सनातन संस्कृति अदभुत है, जो हमें जीवन के असल उद्देश्य से परिचित कराती है। उन्होंने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति से हमें भोगी दृष्टि मिली है,इसने हमारे व्यक्तित्व में दोहरापन ला दिया है।इससे पतन हो रहा है। उन्होंने गायत्री परिवार से अपने संबंधों का जिक्र करते हुए सनातन संस्कृति के प्रसार में उसके योगदान की विशेष चर्चा की।देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ.चिन्मय पंड्या न...

मां चामुंण्डा देवी जा रहे कलश लेकर श्रद्वालुओं को वन विभाग ने रोका

हरिद्वार। मां चामुंडा देवी जाने वाली कलश यात्रा हर की पैड़ी से शुरू होकर बिल्केश्वर पहुंची जहां पहले से ही मौजूद वन विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों कलश यात्रा को रोक दिया। वन डिप्टी रेंजर जीपी बहुगुणा ने चामुंडा जा रहा कलश भक्तों के हाथों से लेकर बिलकेश्वर मंदिर में चढ़ा दिया,जिसे मां चामुंडा देवी के भक्तों ने आस्था पर चोट बताया। प्राचीन मां चामुंडा देवी उत्थान समिति के सचिव सुनील शर्मा ने इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इस कथित व्यवहार के लियें वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भक्तों की आस्था को देखते हुए भक्तों को मां चामुंडा देवी जाने की अनुमति तथा भंडारे किये जाने की मांग की है। मां चामुंडा देवी के भक्तों की आस्था पर भविष्य में इस प्रकार से प्रहार ना किया जाये। जिस देश में सनातन धर्म का डंका पीटने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार है वहां हिंदुत्व की आस्था पर इस प्रकार का प्रहार भविष्य में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश शर्मा,विजय पांडे,हेलो पंडित,सुनील शर्मा,पं.अधीर क...

पी.एन.राई को नेपाली भाषा और साहित्य में महत्वपूर्ण योगदान के लिए भानु पुरस्कार

देहरादून। अखिल भारतीय नेपाली भाषा समिति की एक विशेष बैठक में चर्चा के बाद सर्वसम्मति से वर्ष 2024 के लिए भानु पुरस्कार का निर्णय किया गया है।यह समिति भारत में नेपाली भाषा और साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्ति को हर वर्ष भानु पुरस्कार प्रदान करती है। इस क्रम में वर्ष 2024का भानु पुरस्कार देहरादून निवासी वरिष्ठ साहित्यकार पी.एन.राई को प्रदान किये जाने घोषणा की गई है। श्री राई को नेपाली साहित्य की श्रीवृद्धि के लिए निरंतर समर्पित रहने तथा नेपाली भाषा और साहित्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है। रक्षा लेखा विभाग से सेवानिवृत्त श्री राई कई नेपाली रचनाओं और कृतियों के लेखक हैं और पलायन की पीड़ा पर आधारित उनका एक कथासंग्रह आफ्नो हूलबाट छुट्टिएपछि पिछले साल देहरादून से प्रकाशित हुआ था। उल्लेखनीय है कि समिति भाषा एवं साहित्य के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अखिल भारतीय स्तर पर पुस्तक प्रकाशन,काव्य गोष्ठी,साहित्यिक संगोष्ठी,पुरस्कार एवं प्रतियोगिता सहित विभिन्न साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन करती है। समिति द्वारा प्रतिवर्ष प्रदान किया जाने वाले ...

हिन्दी नववर्ष के प्रथम दिन शांतिकुंज में जन्मशताब्दी साधना कक्ष का शुभारंभ

नवसंवत्सर कई नूतन प्रारंभों का दिन: डॉ चिन्मय पण्ड्या हरिद्वार।अखिल विश्व गायत्री परिवार की संस्थापिका माता भगवती देवी शर्मा की जन्मशताब्दी वर्ष 2026 के निमित्त साधना पुरश्चरण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान शांतिकुंज सहित देश विदेश में स्थापित समस्त प्रज्ञा संस्थानों में सामूहिक रूप से आगामी एक वर्ष तक निरंतर चलेगा। नवसंवत्सर के प्रथम दिन शांतिकुंज में साधना महापुरश् चरण हेतु एक जन्मशताब्दी साधना कक्ष का शुभारंभ किया गया।जहाँ शांतिकुंज के समस्त भाई-बहिन सहित अनेकानेक नर-नारी राष्ट्र की चहुमुंखी विकास की प्रार्थना के साथ आध्यात्मिक अनुष्ठान में भाग लेंगे। अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ.प्रणव पण्ड्या ने कहा कि अखिल विश्व गायत्री परिवार की आधार साधना ही है।साधना से ही व्यक्तित्व का विकास से लेकर सफलता का द्वार खुलता है,जिससे साधक का भविष्य बेहतर से बेहतर दिशा में अग्रसर होता है। संस्था की अधिष्ठात्री स्नेहसलिला श्रद्धेया शैलदीदी ने बताया कि युगऋषि परम पूज्य पं.श्रीराम शर्मा आचार्य जी ने गायत्री परिवार की जब नींव रखी थी,तब से लेकर अब तक समाज में आध्यात्मिक जागरूकता औ...

किया आह्वानः- अपने से दूर हुए भाइयो को स्वीकार करें हिन्दू समाज- डॉ.शैलेन्द्र

 नववर्ष प्रतिपदा के अवसर पर कनखल क्षेत्र में निकला पथ संचलन  हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डॉ.शैलेन्द्र ने हिन्दू समाज का आवाह्नन करते हुए कहा कि अब समय आ गया जब हिदू समाज अपने से दूर हुए अपने उन भाइयो को स्वीकार करें,जिनके दो-तीन पीढ़ी पूर्व परिजनों ने दूसरे धर्म अपना लिए थे। उन्होंने कहा की आज बढ़ी संख्या में गैर हिन्दू मनाने लगे है कि उनके पूर्वज राम-कृष्ण ही थे। वह लोग बड़ी तादाद में पुनःअपने धर्म-गौत्र मे वापसी कर रहे है। इसलिए अब हम लोगो की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि हम उन्हें अपने मे समाहित करें। नववर्ष प्रतिपदा के अवसर पर हरिद्वार मायापुर स्थित डॉ.हरिराम आर्य इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रान्त प्रचारक डॉ.शैलेन्द्र ने स्वयंसेवको को सम्बोधित करते हुए हिन्दू सनातन सँस्कृति प्राचीनत्म है। विश्व में काल गणना सबसे प्राचीन विक्रम सम्वत से ही है। चौत्र प्रतिपदा से प्रकृति परिवर्तन होती है,मान्यता है कि ब्रह्माजी ने आज ही के दिन सृष्टि की रचना की थी। राजा विक्रमादित्य का राज्याभिषेक ,सिक्खगुरु अंगददेव जी का जन्म,सिंधी समाज की झुलेलाल जयंती,आर्यसमाज की ...

नव संवत्सर मनाएँ-अपनी जड़ों से जुड़ें, अपनी संस्कृति संजोएँ-स्वामी चिदानन्द सरस्वती

ऋषिकेश। नववर्ष सकारात्मक ऊर्जा,समृद्धि और विजय का प्रतीक है। यह दिन धर्म,संस्कृति और ज्योतिषीय दृष्टि से अत्यंत शुभ माना जाता है। भगवान ब्रह्मा जी ने इसी दिन ब्रह्मांड की रचना की थी,इसलिए इसे जीवन की नई शुरुआत और संभावनाओं का प्रतीक माना जाता है। यह पर्व संतुलन और समरसता का प्रतीक भी है तथा नए कार्यों की शुरुआत के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है।यह जीवन,आशा और सकारात्मक ऊर्जा का उत्सव है। परमार्थ निकेतन परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने सभी को विक्रम संवत 2082 और चौत्र नवरात्रि की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति,सभ्यता और परंपराएँ हमें प्रकृति के साथ संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा देती हैं। यह समय आत्मविश्लेषण,आत्मसुधार और आध्यात्मिक उत्थान का अवसर प्रदान करता है। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि भारतीय संस्कृति में संवत्सर को नवजीवन और नवीनता का प्रतीक माना गया है। यह हमें आत्मिक उन्नति के मार्ग पर अग्रसर होने का अवसर देता है। चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन से ही माँ दुर्गा के नौ रूपों की उपासना आरंभ होती है,जिससे जीवन में शुद्धि,शक्ति और समर्पण की भावना जागृत होती है। स्वामी जी ...

सभी ईश्वर की संतान हैं और हम सबमें एक ही दिव्यता विद्यमान-स्वामी चिदानन्द सरस्वती

ऋषिकेश। आज जीरो डिस्क्रिमिनेशन डे के अवसर पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि भारतीय संस्कृति‘वसुधैव कुटुंबकम’की भावना का साक्षात प्रतीक है।यह संस्कृति सभी को गले लगाने,अपनाने और सभी के कल्याण की कामना करने का संदेश देती है।स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा,भारतीय संस्कृति सह-अस्तित्व,समभाव, सहिष्णुता और करुणा की संस्कृति है।यह संस्कृति ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः,सर्वे सन्तु निरामयाः’की भावना पर आधारित है।जीरो डिस्क्रिमिनेशन डे केवल एक आयोजन मात्र नहीं है,बल्कि यह मानवता के उत्थान और समानता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का अवसर है।इस दिवस का उद्देश्य है,जाति,धर्म,रंग,भाषा,लिंग और किसी भी प्रकार के भेदभाव से ऊपर उठकर एक समावेशी समाज का निर्माण करना,जहाँ हर व्यक्ति को समान अधिकार और सम्मान मिले। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने अपने संदेश में कहा कि आज जब दुनिया सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक भेदभाव से जूझ रही है,ऐसे समय में आज का दिन और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। स्वामी जी ने विदेश की धरती पर रहने वाले भारतीय परिवारों का आह्वान करते हुये कहा कि हमें अपनी जड़ों से जुड़कर हमारी प...

व्यक्ति निर्माण में मां की होती है महत्वपूर्ण भूमिका: स्वामी गोविंद देव गिरी

हरिद्वार। संसार में मां और बच्चे का रिश्ता सबसे पवित्र व अनमेाल है।मां ही बच्चों को अंगुली पकड़कर कर चलना सिखाती है, मां ही हमें संस्कारवान बनाकर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। व्यक्ति निर्माण में मां की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।यह उद्गार श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी जी महाराज ने सप्त सरोवर स्थित वैष्णो देवी मंदिर माता लाल देवी में स्थापित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पूज्य माता स्व.हीराबेन मोदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धाजंलि प्रदान करते हुए व्यक्त किये।स्वामी गोविंद देव गिरी जी महाराज ने स्व.हीरा बेन को नमन करते हुए कहा कि उनका जीवन प्रत्येक मां के लिए सदैव अनुकरणीय व प्रेरणास्रोत रहेगा,उन्होंने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी अपने बच्चों में संस्कार व राष्ट्रवाद का संचार किया जिसके चलते उनके सुपुत्र नरेन्द्र मोदी आज प्रधानमंत्री बनकर देश की सेवा करते हुए समूचे विश्व में हिन्दुस्तान का सम्मान बढ़ा रहे हैं। यह स्व.हीराबेन मोदी के त्याग व जीवटता का परिणाम है कि आज साधारण परिवेश में पले-बढ़े नरेन्द्र मोदी विश्व क...

आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी का तीन दिवसीय इंटर-यूनिवर्सिटी टेक्नो-मैनेजमेंट फेस्ट का रंगारंग समापन

देहरादून। आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी के वार्षिक इंटर-यूनिवर्सिटी टेक्नो-मैनेजमेंट उत्सव लम्हे-2025 के तीसरे और अंतिम दिन देश के 30 से अधिक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों ने अपने प्रदर्शनों से माहौल को खुशनुमा बना दिया। अन्तिम दिन में विभिन्न स्कूलों द्वारा कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,जिनमें मुख्य आकर्षण नृत्य-ओ-लॉजी (एकल,युगल और समूह नृत्य)जैसे कार्यक्रम शामिल थे।स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने एचआर बैटल ,वर्बल वॉली,ट्रक शंक और मार्केटिंग मिस्ट्री जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित की। स्कूल ऑफ लॉ ने स्टार वॉर्स ऑफ लॉ और एक्सटेंपोर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया ,जबकि स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट ने तौलिया ओरिगेमी और टूरिज्म क्विज जैसे मनोरंजक कार्यक्रम पेश किए।स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स ने टू मिनट मिस्ट्रीज और एंटरटेनमेंट क्विज के माध्यम से छात्रों का उत्साह बनाए रखा,जबकि स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन डिज़ाइन ने एड मैड शो में छात्रों की रचनात्मकता को प्रदर्शित किया,जहाँ उन्होंने स्पॉट पर विज्ञापनों की अवधारणा प्रस्तुत की। फोटो मोंटाज जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने इस इंटर-कॉलेजिएट टेक्नो -मै...

उत्तराखंड की डॉ नेहा शर्मा को फिक्की फ्लो के नेशनल गवर्निंग बॉडी की सदस्यता मिली

देहरादून/ नई दिल्ली। फिक्की फेडरेशन हाउस, नई दिल्ली में आयोजित 41वें फ्लो एनुअल सेशन में 2025-26 नेशनल नेशनल गवर्निंग बॉडी की घोषणा हुई,जिसमे उत्तराखंड की डॉ.नेहा शर्मा को फिक्की फ्लो के नेशनल गवर्निंग बॉडी का सदस्य नामित किया गया। डॉ.नेहा शर्मा जो कि फिक्की फ्लो,उत्तराखण्ड चैप्टर 2022-23 की पास्ट चेयरपर्सन भी रही हैं और प्रदेश की भाजपा,महिला मोर्चा की मीडिया इंचार्ज भी है।चम्पावत निवासी डॉ.नेहा शर्मा त्रिकोण सोसाइटी,एनज़ीओ की डायरेक्टर,काफल रिसोर्ट एंड रिट्रीट की डायरेक्टर तथा हिमालयन काफल की फाउंडर भी है जिनका कर्यालय देहरादून में स्थित है।फिक्की फ्लो के नेशनल गवर्निंग बॉडी का सदस्य नामित होने के अवसर पर डॉ.नेहा शर्मा ने कहा उन्हे ख़ुशी है कि फिक्की द्वारा मुझ राष्ट्रीय स्तर पर गवर्निंग बॉडी का सदस्य चुना गया है। उत्तराखंड फिक्की फ्लो चैप्टर की चेयरपर्सन भी रही हूँ और मैंने फ्लो के लिए पूरी जिम्मेदारी से काम किया, आगे भी जो राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारियां मुझे मिलेंगी मै उनको पूर्ण करूंगी।फिक्की फ्लो परिवार को ह्रदय से धन्यवाद देती है जिन्होंने मेरी समय समय सहायता और मार्गदर्शन दिया। ...

विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदशर्न करने पर किया छात्र.-छा.त्राओं को किया पुरुस्कृत

हरिद्वार। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 रानीपुर भेल हरिद्वार में कक्षा 6 से 9 एवं 11 का वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय अध्यक्ष डॉ शिवशंकर जायसवाल भाजपा पार्षद अनुज सिंह विद्यालय प्रबंधक अजय शर्मा,विद्यालय सदस्य प्रबंधन समिति सुनील कुमार चौहान,बलदेव सिंह,कमल रावत और प्रधानचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल द्वारा ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां शारदे सम्मुख सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम का संचालन नेहा जोशी ने किया।स्कूली छात्रों का परिचय विद्यालय के वरिष्ठ प्रवीण कुमार ने करवाया।कार्यक्रम में छात्राओं ने सामूहिक गान जीवन में कुछ करना है तो हिम्मत हारे मत बैठो की प्रस्तुति दी।विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं एवं अभिभावको को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन भर परीक्षायें चलती रहती है।सभी बच्चों को अपने परिणाम से निराश न होकर अगले सत्र में और बेहतर करने के लिए प्रेरणा लेनी चाहिए।जो बच्चा अपने माता-पिता एवम गुरुजी के बताए गए मार्ग पर चलता है वो अवश्य ही लक्ष्य को प्राप्त करता है। वरिष्ठ आचार्य प्रवीण कुमार सभी मेधावी छात्र छात्र...

स्पर्श गंगा अभियान के तहत चलाया गंगा सफाई अभियान

हरिद्वार। स्पर्श गंगा अभियान की राष्ट्रीय संयोजिका,अभिनेत्री,निर्माता एवं समाजसेवी डा.आरुषि निशंक ने राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों और स्पर्श गंगा प्रहरियो के साथ कश्यप घाट पर गंगा सफ़ाई अभियान चलाया।गंगा स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए आरूषि निशंक ने कहा कि गंगा सिर्फ एक नदी नहीं,बल्कि हमारी संस्कृति,सभ्यता और जीवन का आधार है। यह एक छोटी लेकिन प्रभावशाली पहल है,जो समाज में बड़े बदलाव ला सकती है।एनएसएस के छात्रो ने जोश और संकल्प के साथ इस अभियान में हिस्सा लिया हैं।उन्होने कहा इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गंगा नदी को स्वच्छ और संरक्षित रखना है।स्पर्श गंगा अभियान लगातार इस दिशा में काम कर रहा है और लोगों को जागरूक कर रहा है कि वे भी इस मुहिम से जुड़ें। उन्होंने हरिद्वार वासियों से अपील की कि वे इस एक संकल्प,एक प्रयास, एक स्वच्छ गंगा अभियान का हिस्सा बनें और गंगा को निर्मल बनाए रखने में अपना योगदान दें। गौरतलब है कि आरुषि निशंक वर्षों से स्पर्श गंगा अभियान का संचालन कर रही है।.इस अभियान के अंतर्गत वे महिला शसक्तिकरण, सामाजिक कल्याण,पर्यावरण संग्रक्षण और गंगा यमुना सफाई जागरूकता अभियान करती...

धर्मेंद्र चौधरी बने प्रेस क्लब के अध्यक्ष,दीपक मिश्रा महासचिव

कार्यकारिणी के 20सदस्य भी निर्वाचित,वरिष्ठ पत्रकारों,समाजसेवियों ने दी शुभकामनाएं हरिद्वार। एनयूजेआई और उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रत्याशी धर्मेन्द्र चौधरी प्रेस क्लब अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। महागठबंधन के प्रत्याशी धर्मेद्र चौधरी ने अश्विनी अरोड़ा को 28 मतों से पराजित किया।प्रेस क्लब हरिद्वार के वार्षिक चुनाव में एनयूजेआई एवं उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन को भारी जीत मिली है।अध्यक्ष महासचिव सहित कार्यकारिणी के 20पदों पर महागठबंधन के प्रत्याशी विजयी हुए हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप गर्ग ने चुनाव परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि चुनाव में 122सदस्यों ने मतदान किया। महागठबंधन के प्रत्याशी धर्मेंद्र चौधरी को 74 मत प्राप्त हुए।उनके प्रतिद्वंद्वी अश्विनी अरोड़ा को 46मत प्राप्त हुए,दो मत निरस्त हुए हैं। धर्मेंद्र चौधरी को 28मतों से विजय हुए हैं।प्रदीप गर्ग ने बताया कि महासचिव पद पर दीपक मिश्रा एवं कार्यकारिणी सदस्य के लिए आशु शर्मा,महेश पारिक,संजय रावल,रामकुमार शर्मा,बृजपाल सिंह,संजय चौहान,अमित कुमार गुप्ता,हिमांशु द्विवेदी,सुनील पाल ,मुकेश वर्मा,सुभाष कपिल,तनवीर अली,बालक...

समस्याओं का समाधान सनातन संस्कृति में निहित -शेखावत

यह समय भारतीय सनातन संस्कृति के पुर्नजागरण का है-डा.चिन्मय पण्ड्या देसंविवि में राष्ट्रीय एकता व सनातन संस्कृति पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हरिद्वार। देवभूमि विकास संस्थान देहरादून एवं देसंविवि के संयुक्त तत्वावधान में देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय एकता और सनातन संस्कृति विषय पर आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत,देसंविवि के प्रतिकुलपति डा.चिन्मय पण्ड्या,सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत,हंस फाउण्डेशन की संस्थापिका माता मंगला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।इस मौके पर सभी ने राष्ट्रीय एकता एवं सनातन संस्कृति के विकास के लिए समन्वय स्थापित कर कार्य करने पर बल दिया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि जब दुनिया के लोग अपने जीवन एवं अस्तित्व के लिए संधर्षरत थे,तब भारत के ऋषि-मुनि, संत- महात्माओं ने मानव कल्याण-विश्व कल्याण के लिए तप साधना की और विभिन्न वेद शास्त्रों एवं ग्रंथों की रचना की,जो सनातन संस्कृति के संवाहक बनें।आज पूरा विश्व विभिन्न देशों में टक...

समाज के लिए बेहद जरूरी है शिक्षा-स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी

हरिद्वार। जयराम आश्रम पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के जन्मदिवस के मौके पर संत महापुरुषों,राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों,समाजसेवियों ने उन्हे बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु की कामना की। इस दौरान गंगा पूजन,रूद्राभिषेक,हवन आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने कहा कि आश्रम से शिक्षा,चिकित्सा,गौ सेवा के प्रकल्प चलाए जा रहे हैं। शिक्षा को महत्व देने की आवश्यकता है।शिक्षा समाज के लिए बेहद जरूरी है।अच्छी शिक्षा से ही युवा पीढ़ी के उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जा सकता है और देश को ऊंचाइयों पर ले जाया जा सकता है।उन्होंने उन संस्थाओं को भी साधुवाद दिया जो शिक्षा के लिए प्रयास कर रही है।कहा कि युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाना है तो शिक्षा जरूरी है।शिक्षित समाज ही देश को प्रगति की ओर अग्रसर कर सकता है।उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार में योगदान करने के साथ संत समाज शिक्षा और सेवा के क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,सूर्यकांत धस्माना,राज्य आंदोलनकारी धीरेंद्...

निर्मल संतपुरा आश्रम में किया संत समागम और कीर्तन दरबार का आयोजन

हरिद्वार।कनखल स्थित निर्मल संतपुरा आश्रम में निर्मल संतपुरा ट्रस्ट सोसाइटी द्वारा महापुरुषों को समर्पित और 70वीं101अखंड पाठ साहिब की लड़ी की आरंभता पर संत समागम और कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया।चार दिवसीय 20वें महान समागम में हजारों की संख्या में श्रद्धालुगणों ने पहुंचकर शबद कीर्तन का आनंद लिया।इस दौरान महंत हरपाल दास, हरजिंदर सिंह खालसा,संदीप सिंह,परमजीत सिंह ने कथा,कीर्तन सुनाकर संगत को निहाल किया। इस अवसर पर संत जगजीत सिंह शास्त्री ने कहा कि महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलकर मनुष्य अपना जीवन सफल कर सकता है।जब भी कोई कार्य करें तो परमात्मा या महापुरुषों को स्मरण करें। जिस स्थान पर नाम स्मरण करोगे वहां प्रभु स्वयं आते है,गुरु घर में सभी बराबर हैं।गुरु महापुरुषों का आशीर्वाद मिलने से कोई कष्ट नहीं होता। इस अवसर पर संत बाबा कुलवंत सिंह,संत बाबा मोहन सिंह,संत बाबा विक्रमजीत सिंह,संत बाबा चमकौर सिंह लोहगढ़,संत मंजीत सिंह,संत तरलोचन सिंह,संत बलजिंदर सिंह शास्त्री,महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश,स्वामी रविदेव शास्त्री,स्वामी हरिहरानंद,स्वामी दिनेश दास,इंदरजीत सिंह बिट्टू, हरविंदर सिंह,नवनीत चावल...

वंचित और गरीब लोगों की सेवा के लिए कार्य कर रही भारत विकास परिषद-आदर्शपाल सिंह तोमर

हरिद्वार। भारत विकास परिषद सामाजिक उत्थान हेतु संपर्क,संस्कार व सहयोग के संकल्प के साथ प्रेरणादायक कार्य कर रही है।परिषद समाज के वंचित और गरीब लोगों की सेवा प्रकल्प के रूप में कार्यक्रम कर रही है।उक्त विचार आर्य नगर ज्वालापुर स्थित होटल में परिषद की भेल ज्वालापुर शाखा के चुनाव कार्यक्रम में पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष आदर्श पाल सिंह तोमर ने व्यक्त किए। आदर्शपाल सिंह तोमर ने कहा कि कोई भी व्यक्ति संगठन के प्रति समर्पित रहकर ही आम आदमी एवं समाज के लिए सेवा कार्य कर सकता है।शाखा के वरिष्ठ सदस्य एवं एलडीएम संजय संत ने कहा कि परिषद के कार्यकर्ता अपने कार्य में व्यस्त रहने के बावजूद वंचित व गरीब लोगों की बढ-चढकर सहायता कर रहे है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शाखा अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने कहां कि परिषद समाज के गरीब व वंचित लोगों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।इस अवसर पर चुनाव पर्यवेक्षक तथा परिषद के जिला संयोजक कुशलपाल सिंह चौहान एडवोकेट ने कहा कि परिषद में हर व्यक्ति सेवा भाव से आता है। इस व्यस्त जीवन में से समय निकालकर लोगों की मदद करना ही अनुकरणीय व प्रशंसनीय कार्य है।चुनाव पर्यवेक्षक की उ...

तमंचे के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालना युवक को पड़ा भारी

पुलिस ने तमंचा और कारसूस समेत दबोचा हरिद्वार। रोब जमाने के लिए देशी तमंचे के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालना युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने आरोपी युवक को तमंचा,कारतूस और कार समेत गिरफ्तार कर लिया।आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सुभाषगढ़ मार्ग रेलवे फाटक के पास चेकिंग कर रही थाना पथरी पुलिस ने संदिग्ध लगने पर एक रिट्ज कार को रोककर तलाशी ली तो कार चालक मंजीत सिंह पुत्र गुलजार सिंह निवासी ग्राम आइकी थाना पुरकाजी मुजफ़रनगर उ.प्र.के कब्जे से 315बोर का एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ मे उसने बताया कि उसकी हरिद्वार के लड़को से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हैं। जिन्हे अपना रोब दिखाने के लिए उसने तमंचे के साथ रील बनाई थी। तमंचा और कारतूस बरामद होने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकद्मा दर्ज करने के साथ कार को भी कब्जे में ले लिया।पुलिस टीम में एसआई अजय सिंह, कांस्टेबल नारायण सिंह व सुखविंदर शामिल रहे। 

पांच हजार के ईनामी को स्मैक समेत दबोचा

हरिद्वार। लक्सर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी के स्मैक समेत गिरफ्तार किया है। आरोपी एनडीपीएस मामले में वांछित था और उस पर पांच हजार रूपए का ईनाम घोषित किया गया था।पुलिस मुख्यालय स्तर पर ईनामी और वांछित आरापियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसपी के आरोपियों की धरपकड़ के निर्देशों पर थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम ने लक्सर क्षेत्र से पांच हजार के ईनामी वाजिद उर्फ पतली पुत्र ताहिर निवासी ग्राम लादपुर कला लक्सर को 10.26ग्राम स्मैक समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पूर्व में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज है और गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातर फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण,एसएसआई मनोज गैरोला ,एसआई विपिन कुमार,हेडकांस्टेबल पंचम प्रकाश,कांस्टेबल रियाज अली,ध्वजवीर सिंह,मनोज शर्मा शामिल रहे।