एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने किया लीग का उद्घाटन
हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में सोमवार से शुरू हुई 8वीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग 2025-26 का पहला मैच रूड़की रॉयल और फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी के बीच एचआरडीए के देवपुरा स्थित क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मैच का शुभारंभ एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए अंशुल सिंह ने खिलाड़ियों को सच्ची निष्ठा के साथ टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और अनुशासन के साथ क्रिकेट में उच्च मुकाम पाया जा सकता है।जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल व अन्य पदाधिकारियों ने एचआरडीए के वीसी अंशुल सिंह का बुके देकर स्वागत किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रूड़की रॉयल ने 36.2ओवर में 144रन बनाए।जिसमें तालिब हुसैन 36 व मन्नु सैनी ने 26रन का योगदान दिया। फयूचर की तरफ से केदार 4,यश चौधरी 3 और विद्यांश ने 2विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी ने 2विकेट पर 149रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया। फ्यूचर की तरफ से दीपक कुमार 70 व रवि यादव ने 39रन बनाए।रूड़की रॉयल की तरफ से अभिनव व मोइन ने 1-1 विकेट लिया।पीएसए ग्राउंड पर वीजी स्पोर्टस और पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीजी स्पोर्टस टीम ने 17.5 ओवर में 58रन पर ढेर हो गयी। लक्ष्य का पीछा करते हुए पैसीनेट ने 8.5ओवर में 2विकेट पर 62रन बनाकर 8विकेट से मैच जीत लिया। वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर एक्सीलेंस क्रिकेट एकेडमी व केएलसीए के मध्य खेले गए मैच में एक्सीलेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.3ओवर 198रन बनाए।जिसमें कादिर आलम 25,राव अली खान 23, अर्जुन केसरिया ने 22रन बनाए।केएलसीए की तरफ से लवलीत टांगड़ी व सन्नी प्रजापति ने 3-3 और कृष्ण सिंह ने 2विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केएलसीए ने 25.3 ओवर में 4विकेट पर 199रन बनाकर 6विकेट से मैच जीत लिया।केएलसीए की तरफ से लवलीत टांगड़ी 85 व राजेश टांगड़ी ने 51रन बनाए।एसएससीए क्रिकेट ग्राउंड पर ऑलराउंडर और सैनी क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑलराउंडर ने 38.ओवर में 243रन का स्कोर बनाया।ऑलराउंडर की तरफ से देवांश शर्मा 85,मोहम्मद शोएब 46,राहुल ने 29रन बनाए। सैनी क्रिकेट एकेडमी की तरफ से वृषभान तोमर 4,हितेंद्र सैनी ने 3विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सैनी क्रिकेट एकेडमी 33.4ओवर में 158रन ही बना सकी और ऑलरांडर ने 85 रन से मैच जीत लिया। अंपायरिंग योगेश,स्वतंत्र चौहार,धीरज शर्मा,भरत चौधरी,रविंद्र कुमार,पारस चौहन व मंजीत ने तथा स्कोरिंग देव सेठी,आदित्य तोमर,अमित व रितेश ने की।इस अवसर पर चंद्रमोहन बड़थ्वाल ,रचित कुमार,अनिल खुराना,तरूण गुज्जर,चिन्मय,मोहित शर्मा,अंकित शर्मा आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment