आरोपी के कब्जे से अलग-अलग जगह से छीने गए कुल 12 मोबाइल फोन बरामद
हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने बीते रविवार सायं थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों से तमंचे के बल पर दो मोबाइल फोन लूट के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी ने थाना क्षे में दो अलग अलग स्थानों पर मोबाईल लूट लिए गए थे। इस सम्बन्ध में पीड़ितों के शिकायती प्रार्थना पत्रों के आधार पर थाना सिड़कुल पर अभियोग पंजीकृत किए गए। तमंचे के बल पर मोबाइल लूट की इन घटनाओं को गंभीरता लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के खुलासे हेतु एक टीम गठित कर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। गठित टीम ने विभिन्न स्तर पर लगातार प्रयास के बाद सोमवार को मोटर साईकिल सवार एक संदिग्ध को दबोचकर उसके कब्जे से एक लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया। पूछताछ करने पर संदिग्ध ने अपने अलग-अलग साथियों के साथ अलग-अलग मोटरसाइकिल से फैक्ट्री एरिया से मोबाइल फोन लूटने की बात स्वीकार की। आरोपी की निशांदेही पर बीते रविवार को सिडकुल क्षेत्र से लूटा हुआ दूसरा मोबाइल फोन और अलग अलग जगहों से लूटे हुए 10 मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस टीमें अब आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। विधिक कार्यवाही प्रचलित है। पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान फैसल पुत्र अनीश निवासी ग्राम मोमदी थाना खीरी जनपद लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश हाल निवासी किराएदार रोशनाबाद उम्र 20 वर्ष के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर लूटे गये मोबाईल बरामद कर ली है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी.दरोगा ब्रह्मदत्त बिजलवान दरोगा नरेंद्र सिंह,कांस्टेबल गजेंद्र प्रसाद ललित बोरा मनीष शामिल रहे।
Comments
Post a Comment