पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
हरिद्वार। नवरात्रों में देहरादून के बाद लकसर में कुट्टु के आटे के सेवन से दर्जनों लोगों के बीमार होने के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके सिंह और एसीएमओ अनिल वर्मा ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और मरीजों से मुलाकात कर जानकारी ली। प्रशासन की जांच में कुट्टु के आटे में मिलावट की आशंका व्यक्त की गयी है। आटे के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। प्रशासन ने लोगों से सर्तकता बरतने की अपील की है कि कुट्टू का आटा खरीदते समय उसकी गुणवत्ता की जांच कर लें। अनजान ब्रांड के आटे का सेवन कतई ना करें और कुट्टु के आटे का सेवन करने के बाद स्वास्थ्य संबंधी कोई भी परेशानी होने तुरंत नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें। प्रशासन की और से खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को बाजार में बिक रहे कुट्टू के आटे की गणवत्ता की सघन जांच करने के निर्देश भी दिए हैं।नकली और मिलावटी कुट्टु बिकने की सूचना पर पुलिस भी सक्रिय हो गयी है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर जनपद समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए दुकानों और आटा चक्कियों की चेकिंग की गयी। साथ ही दुकानदारो और चक्की संचालकों को नकली और मिलावटी कुट्टु का आटा बेचेन पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी।
Comments
Post a Comment