धूमधाम से मनाया जाएगा, हनुमान जन्मोत्सव- डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज
हरिद्वार। कुंभनगरी हरिद्वार में स्थित पौराणिक दक्षिणमुखी श्री मनोकामना स्वयंभू सिद्धपीठ अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर में शनिवार,12अप्रैल को हनुमानजी का प्रकटोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है।हनुमान मंदिर के पीठाधीश्वर महंत महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज,श्रीतपोनिधि पंचायती अखाड़ा निरंजनी के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज,अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट व निरंजनी अखाड़े के श्रीमहंत रविन्द्र पुरी जी महाराज,पतंजलि योगपीठ के अध्यक्ष योग गुरु बाबा रामदेव,महामंत्री आचार्य बालकृष्ण,उत्तराखंड के मंत्री,आईएएस और पीसीएस अधिकारी मौजूद रहेंगे। डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज ने बताया कि हनुमान प्राकट्योत्सव पर प्रातः 8बजे से हनुमान जी का विशेष श्रृंगार,छप्पन भोग,हवन पूजन के उपरांत 11बजे से महामंडलेश्वर,संतों एवं भक्तजनों के लिए भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि करीब 25हजार से ज्यादा भक्तों लिए 12बजे से देर रात्रि तक अनावरत भंडारा चलता रहेगा।इस पुण्य कार्य में सभी भक्तजन अपनी शक्ति और सामर्थ्य के अनुसार अधिक से अधिक तन मन धन से सहयोग कर धर्म लाभ कमाएं और पुण्य के भागी बने।
Comments
Post a Comment