युवा ऑल स्टार्स कबड्डी चैंपियनशिप
हरिद्वार। रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया इंडोर स्टेडियम में आयोजित युवा ऑल स्टार्स कबड्डी चैंपियनशिप में यूपी फालकन्स व गोवा वाइपर्स के बीच खेले गए मुकाबले में यूपी फालकन्स ने गोवा वाइपर्स को नौ अंको से पराजित कर दिया।पूल राउंड में यूपी फालकन्स गोवा वाइपर्स को हराकर पूल ए में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी।गोवा वाइपर्स ने पहले हाफ में बराबरी का खेल दिखाया और पहले हाफ में ही 2बार ऑलआउट इन्फ्लिक्ट भी किया पर दूसरे हाल्फ में यूपी फालकन्स ने खेल को अपने नियंत्रण में कर लिया। यूपी फालकन्स की तरफ से कुणाल भाटी और विशाल चौधरी ने शानदार खेल दिखाया। कुणाल ने 15 एवं विशाल ने 12 अंक हासिल किए। डिफेंस में विकल्प खिलाड़ी के रूप में आये गौरव बंसल ने 5 टैकल अंक हासिल किए। विवेक कुमार ने 2 अंक हासिल किया। आयुष कुमार ने 3 अंक राजदीप कुमार ने 2 अंक,अर्जुन सिरोही ने 1अंक हासिल किया। गोवा वाइपर्स की तरफ से भार्गव और सचिन जोगिन्दर ने 13-13 अंक हासिल किये,गोवा वाइपर्स का डिफेंस बिलकुल भी नहीं चला और जय हिन्द ने 4 अंक हासिल किये। भार्गव और सचिन जोगिन्दर ने भी 1-1टैकल अंक हालिस किए।मैच के तीन बेहतरीन खिलड़ियों स्टार रेडर ऑफ़ द मैच-कुणाल भाटी-15 अंक,स्टार डिफेंडर ऑफ द मैच-गौरव बंसल-5 अंक,स्टार मोमेंट ऑफ़ द मैच-भार्गव-13 अंक को नगद पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया।कुरुक्षेत्र वारियर्स बनाम वारियर्स के सी के बीच हुए मुकाबले में वारियर्स के सी ने लगातार दूसरी जीत करते हुए कुरुक्षेत्र को बड़े अंतर से हराया।वारियर्स के सी ने शानदार खेल दिखाया और नितिन जांगड़ा ने 10टैकल अंक हासिल किये। वहीं सुशील कमरेकर ने 7 अंक हासिल किये,डिफेंस में मनप्रीत ने 4 अंक हासिल किए। विकल्प के रूप में आये ललित दलाल ने 4 टैकल अंक हासिल किये।कुरुक्षेत्र वारियर्स का अटैक और डिफेंस दोनों ही लय में नहीं दिखे। कर्मबीर ने 5 रेड अंक हासिल किये। राहुल पोरिया ने 2 रेड अंक एवं 1 टैकल अंक हासिल किया।साहिल ने 2टैकल अंक हासिल किए। विकल्प खिलाड़ी के रूप में आये रोहित सेहरावत ने 5टैकल अंक हासिल किये।मैच के तीन बेहतरीन खिलड़ियों स्टार रेडर ऑफ़ द मैच-सुशिल कमरेकर-7अंक,स्टार डिफेंडर ऑफ द मैच-नितिन जांगड़ा -10 अंक व स्टार मोमेंट ऑफ़ द मैच-साहिल-2अंक को नगद पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया।युवा योधास बनाम युवा मुम्बा के बीच खेले गए मुकाबले में युवा योधास को हरा कर युवा मुम्बा पूल ए में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी। युवा योधास और युवा मुम्बा के बीच खेला गया मुक़ाबला बेहद रोमांचक रहा। पहले हाफ में दोनों ही टीम बराबरी पर चल रही थी।फर्स्ट हाफ के आखरी मिनट में युवा मुम्बा ने आल आउट इन्फ्लिक्ट किया और हाफ टाइम का स्कोर इस प्रकार रहा,युवा योधास-22,युवा मुम्बा 21। युवा मुम्बा की तरफ से अभिमन्यु रघुवंशी ने 13रेड अंक हासिल किये। पृथ्वीराज ने 7 रेड अंक हासिल किये। वहीं डिफेंस में लोकेश गोसलिया ने 7टैकल अंक हासिल किये। प्रेम मंडल ने 3 अंक,दीपक कुंडू ने 3 अंक,चेतन चौधरी ने 2अंक हासिल किये। युवा योधास के तरफ से शिवम् सिंह ने 13 रेड अंक हासिल किये।सचिन सिंह ने 6 टैकल अंक हासिल किये।केशव कुमार ने 5अंक हासिल किये।सुशांत सिंह ने 5रेड अंक हासिल किये। गंगाराम,कृष्ण नागर,ऋषिकेश पाटिल,अनिल गुर्जर ने एक-एक अंक हासिल किये। मैच के तीन बेहतरीन खिलड़ियों स्टार रेडर ऑफ़ द मैच-शिवम् सिंह-13 अंक,स्टार डिफेंडर ऑफ द मैच-लोकेश गोसलिया-7अंक,स्टार प्लेयर ऑफ़ द मैच-अभिमन्यु रघुवंशी-13 अंक को नगद पुरस्कार की राशि से सम्मानित किया गया।
Comments
Post a Comment