जिमखाना के अमोल बड़थ्वाल, केएलसीए के बंटी सोनारे व पीएसए के समृद्ध रावत ने जड़े शतक
हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित 8वीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग 2025-26 के दूसरे दिन एचआरडीए के देवपुरा स्थित क्रिकेट स्डेडियम में जिमखाना क्रिकेट एकेडमी व फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले गए लीग मैच का शुभारंभ नगर निगम की मेयर किरण जैसल ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मेयर किरण जैसल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि आज के दौर में खेल कैरियर का बड़ा माध्यम हैं। मेहनत और लगन के साथ अपने खेल पर फोकस करें। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिमखाना ने 40 ओवर में 6 विकेट पर 269रन बनाए। टीम की तरफ से अमोल बड़थ्वाल ने 104रन की शानदार पारी खेली। जबकि आयुष चौहान ने 68 व शुभम पंडित ने 44रन बनाए। फ्यूचर की तरफ से यश चौधरी व प्रशांत पांडे ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्यूचर को 31.2 ओवर में 146 रन पर आउट कर जिमखाना ने 123 रन से मैच जीत लिया। फ्यूचर की तरफ से उदित सैनी 31,दीपक कुमार व दिव्यांश ने 27-27 रन बनाए। जिमखाना की तरफ से अमन साहनी 5,प्रभाकर साहनी 3 व कार्तिक दीक्षित ने 2 विकेट लिए। पीएसए ग्राउंड पर ऑलराउंडर क्रिकेट क्लब व पेस क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑलराउंडर ने 32.5ओवर में 158रन बनाए। जिसमें राव उवेश 32, पार्थ रावत 24,भव्य गोयल ने 22रन का योगदान किया। पेस क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गाजी अब्बास 3,युवराज,साहिल,मेहंदी हसन,अविराज राणा व स्वराज ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेस क्रिकेट एकेडमी 31.1 ओवर में 94रन पर आउट हो गयी और ऑलराउंडर ने 64रन से मैच जीत लिया। पेस की तरफ से अर्पित राठी ने 27रन बनाए।ऑलराउंडर की तरफ से देवांश शर्मा,हितेंद्र कुमार ने 2-2,देवांशु जोशी,राहुल, मौहम्मद शोएब व निलोतपाल ने 1-1विकेट लिया।केएलसीए और रेडिएंट के बीच एसएससीए मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केएलएसीए ने 40 ओवर में 5विकेट पर 330रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से बंटी सोनारे ने नाबाद शतकीय पारी खेली।इसके अलावा आयुष 63,राजेश टांगड़ी 60 व देवराज ने 28रन बनाए। रेडिएंट की तरफ से आर्यन चौधरी व निखिल पाल ने 2-2 व मयंक त्यागी ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेडिएंट को 31 ओवर में 150रन पर समेटकर केएलसीए ने 180 रन से मैच जीत लिया। रेडिएंट की तरफ से मयंक त्यागी ने 33 व हंसराज चौधरी 43 रन बनाए। केएलसीए की तरफ लवलीत टांगड़ी व कृष्णा सिंह ने 3-3 और आयुष ने 1विकेट लिया। वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर प्रकाश स्पोर्टए एकेडमी व एचसीसी के मध्य खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पीएसए ने 40 ओवर में 8विकेट पर 265रन बनाए। टीम की तरफ से समृद्ध रावत ने 107,शिवम खुराना 61 व साकेत चौहान ने 23रन बनाए। एचसीसी की तरफ से नवीन कुमार सिंह व विशाल सैनी ने 3-3,जागृत व निशांत सैनी ने 1-1विकेट लिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचसीसी ने 39.3 ओवर में 7 विकेट पर 266 रन बनाकर 3विकेट से मैच जीत लिया।एचसीसी की तरफ से जागृत ने 87 नाबाद,अर्जुन चौधरी 44,अनुज गिरी ने 41रन बनाए। पीएसए की तरफ से अनिकेत रहाल 2,वीरेंद्र 2,संदीप,सूर्यांश व शिवम खुराना ने 1-1विकेट लिया।अंपायरिंग योगेश,स्वतंत्र चौहान ,धीरज शर्मा,भरत चौधरी,रविंद्र कुमार,पारस चौहन व मंजीत ने तथा स्कोरिंग देव सेठी, आदित्य तोमर,अमित व रितेश ने की। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि बुधवार को एक्सीलेंस व रूड़की यंग,नवयुवक व रूड़की रॉयल,सैनी क्रिकेट एकेडमी व पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी तथा वीर शौर्य व एचसीसी के बीच लीग मैच खेले जाएंगे। इस अवसर पर चंद्रमोहन बड़थ्वाल,रचित कुमार,अनिल खुराना,तरूण गुज्जर ,चिन्मय,मोहित शर्मा,अंकित शर्मा,बादल अरोड़ा,उपेंद्र कुमार,अंशुल बिष्ट,दीनानाथ पटेल आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment