हरिद्वार। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि नवरात्रों में नौ दिनों तक निरंतर पूर्ण विधि विधान से मां भगवती की आराधना करने से साधक का उद्धार होता है। श्री दक्षिण काली मंदिर में प्रथम नवरात्र पूजन के दौरान श्रद्धालु भक्तों नवरात्रों के दौरान देवी भगवती की आराधना का महत्व बताते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि वर्ष में दो बार आने वाले नवरात्र देवी भगवती की कृपा प्राप्त करने का सबसे उपयुक्त अवसर हैं। नौ दिनों तक की गयी आराधना व पूजा अर्चना से प्रसन्न होकर मां भगवती साधक के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करती है। मां भगवती की कृपा प्राप्त करने के लिए सभी को नवरात्र आराधना अवश्य करनी चाहिए। स्वामी कैलाशानंद गिरी के शिष्य स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी ने बताय कि पूज्य गुरूदेव स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के सानिध्य में नवरात्र में प्रतिदिन देवी भवगती के अलग-अलग रूपों की विशेष साधना की जाएगी।इस अवसर पर स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी,बाल मुकुंदानंद ब्रह्मचारी,आचार्य पंडित पवन शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment