शिवम कश्यप बने बसपा प्रदेश सचिव
हरिद्वार। बहुजन समाज पार्टी ने शिवम कश्यप को उत्तराखंड में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। बसपा हाई कमान ने उन्हें उत्तराखंड का प्रदेश सचिव मनोनीत किया। मंगलवार को शिवालिक नगर स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रभारी सुरेश आर्या और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल ने नियुक्ति पत्र सौंपा।इस दौरान लक्सर से बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे और मिठाई खिलाकर शिवम कश्यप को शुभकामनाएं दी।शिवम कश्यप ने बसपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है। उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। नए कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ने का कार्य करेंगे। भविष्य में होने सभी चुनाों में बसपा को जिताने का काम करेंगे।बसपा में आने से पूर्व शिवम कश्यप भाजपा मेंपदों पर काम कर चुके हैं। पिछले निकाय चुनाव में उन्होंने लक्सर नगर पालिका से अध्यक्ष पद का टिकट मांगा था।टिकट न मिलने से नाराज होकर उन्होंने भाजपा छोड़ दी और बसपा का दामन थाम लिया था।बसपा ज्वाइन करने के बाद उन्होंने लक्सर नगर पालिका से बसपा प्रत्याशी संजीव चौधरी उर्फ नीटू को मजबूती से न सिर्फ चुनाव लड़ाया बल्कि उन्हें जीत भी दिलाई थी। इस दौरान प्रदेश प्रभारी सुरेश आर्या,प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल,विधायक मोहम्मद शहजाद,प्रदेश महासचिव डा.नाथीराम, प्रदेश कार्यालय प्रभारी धर्म सिंह,रामकुमार राणा,जिलाध्यक्ष हरिद्वार आदेश कुमार,जिला महासचिव राजदीप मेनवाल, लक्सर विधानसभा अध्यक्ष चंद्रपाल समेत सैकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment