Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2025

अध्यात्म, भक्ति और आंतरिक चेतना को जागृत करने का पर्व हैं नवरात्र-स्वामी कैलाशानंद गिरी

हरिद्वार।पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि मां दुर्गा को समर्पित नवरात्र अध्यात्म, भक्ति और आंतरिक चेतना को जागृत करने का पर्व है। नवरात्रों के अवसर पर श्री दक्षिण काली मंदिर में दर्शन पूजन के लिए आए भक्तों को नवरात्र उपासना के महत्व से अवगत कराते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि नवरात्र उपासना के दौरान देवी दुर्गा की कृपा से साधक के अंतर्मन में उत्पन्न होने वाली दिव्य आध्यात्मिक ऊर्जा से कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। नवरात्र उपासना से शारीरिक और मानसिक शक्ति का विकास होता है। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि नवरात्रों में देवी दुर्गा की आराधना करने से अज्ञान रूपी अंधकार नष्ट होता है और ज्ञान की प्रेरणा मिलती है। नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव दूर होता है। उन्होंने कहा कि देवी दुर्गा का प्रत्येक स्वरूप कल्याणकारी है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को नवरात्रों में मां दुर्गा के सभी नौ स्वरूपों की आराधना और पूजा अर्चना अवश्य करनी चाहिए। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के शिष्य स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि पूज्य गुरूदेव की नवरात्र साधना ...

सनातन धर्म संस्कृति और सेवा परंपरा को बढ़ावा देगा सेवाश्रय अखाड़ा-स्वामी संतोषानंद

हरिद्वार। महामंडलेश्वर राजगुरू स्वामी संतोषानंद महाराज ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति और समाज में सेवा परंपरा को बढ़ावा देने के लिए सेवाश्रय अखाडे़ का गठन किया गया है।श्रीहनुमान सत्संग सेवाधाम द्वारा गठित सेवाश्रय अखाड़े का उन्हें संरक्षक तथा काशी के अरविन्द त्रिपाठी को अध्यक्ष बनाया गया है। भारतमाता पुरम स्थित एकादश रूद्र पीठ में जानकारी देते हुए स्वामी संतोषानंद महाराज ने बताया कि सेवाश्रय अखाड़े का उद्देश्य सेवा के माध्यम से समाज को सनातन धर्म संस्कृति के प्रति जागरूक करना है। दीन दुखी और जरूरतमंद की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। ऋषि परंपरा के अनुसार सनातन धर्म कां संरक्षण संवर्द्धन करते हुए समाज में सेवा संस्कारों का प्रचार प्रसार किया जाएगा। सेवाश्रय अखाड़े के सेवा साधक समाज के बीच सेवा प्रकल्पों का संचालन करेंगे। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति में संत परंपरा सर्वोच्च है।संत परंपरा के माध्यम से ही समाज को ज्ञान की प्रेरणा मिलती है।उन्होंने कहा कि हरिद्वार कुंभ में सेवाश्रय अखाड़ा संतों के साथ ऋषि परंपरांओं को आगे बढ़ाने में योगदान करेगा।महामंडलेश्वर राजगुरू स्वामी संतोषानंद महाराज ने कह...

राज्यमंत्री बनाए गए ओमप्रकाश जमदग्नि को भाजपा और विभिन्न संगठनों ने दी बधाई

हरिद्वार।उत्तराखंड सरकार में राज्यमंत्री बनाए गए भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि को भाजपा कार्यकर्ताओं और विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। उत्तराखंड पारिस्थितिकीय पर्यटन सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष बनाए गए ओमप्रकाश जमदग्नि के आवास पर सवेरे से ही बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। होटल कारोबारियों और व्यापारियों ने भी जमदग्नि को सरकार में दायित्व दिए जाने पर ख़ुशी जताई।राज्यमंत्री ओम प्रकाश जमदग्नि ने जिम्मेदारी दिए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक व संगठन का आभार जताया है। बधाई देने वालों एडवोकेट अरविंद शर्मा,गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम,प्रो.संजय माहेश्वरी, एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा सहित अनेक संगठनों के प्रतिनिधिव शहर के अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे। 

बीएचईएल अनुसूचित जाति इम्पलाईज वैलफेयर एसोसिएशन ने किया ज्ञानार्जन प्रतियोगिता का आयोजन

हरिद्वार।बीएचईएल अनुसूचित जाति इम्पलाईज वैलफेयर एसोसिएशन हीप एवं सीएफएफपी के तत्वावधान मे भारत रत्न डा.भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर ज्ञानार्जन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डा.भीमराव अम्बेडकर भवन भेल सेक्टर-1 के प्रांगण मे जूनियर,सीनियर,महिला एवं इम्पलाईज वर्ग मे आयोजित की गयी प्रतियोगिता मे विभिन्न विद्यालयों के छात्र,महिलाओं एवं भेल इम्पलाईज ने प्रतिभाग किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य आम जनमानस तक बाबा साहेब के कार्याे को पहुंचाना है।प्रतियोगिता प्रभारी आर.एल.व्यास ने बताया कि प्रश्नो का समायोजन इस प्रकार किया गया है कि जिससे सभी का ज्ञानार्जन हो।मुख्य अतिथि भेल उपमहाप्रबंधक संजीव कुमार ने प्रश्न पत्र का वितरण किया और प्रतियोगिता के आयोजन के लिए एसोसिएशन को बधाई दी।डा.अम्बेडकर भवन के सचिव नितेश दाबडे ने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए संसाधनों को मुहैया कराया तथा बताया कि प्रतियोगिता का परिणाम 14 अप्रैल को घोषित किया जाएगा एवं विजेताओं को सम्मानित भी किया जायेगा। शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम के संयुक्त प्रभारी उदयराम ने बताया कि इस प्रकार ...

पत्रकार समाज निर्भीकता से अपने मिशन को निभाता है-स्वामी रूपेंद्र प्रकाश

 प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी, महासचिव दीपक मिश्रा व कार्यकारिणी ने ली शपथ हरिद्वार। प्रेस क्लब सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी,महामंत्री दीपक मिश्रा व कार्यकारिणी को बुधवार को मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप गर्ग एवं मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश,मेयर किरण जैसल एवं विधायक रवि बहादुर ने पद के प्रति निष्ठा की शपथ दिलायी।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथीयों ने दीप प्रज्वलित कर किया। नवनिर्वाचित प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी व महामंत्री दीपक मिश्रा ने अतिथियों का फूलमाला पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया।अवधूत मंडल आश्रम के महंत रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि पत्रकार समाज निर्भीकता से अपने मिशन को निभाता है।सरकार की उपलब्धियों के साथ साथ कमीयों को भी खबरों के माध्यम से उजागर करता है।प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितयों को खबरों के माध्यम से प्रदर्शित कर जनता को आईना दिखाने का काम भी करता है।विधायक रवि बहादुर ने कहा कि जनता की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाने में मीडिया का अहम रोल है। विपरीत परिस्थितियों में भी ...

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने किया प्रो.पीएस चौहान के निधन पर शोक व्यक्त

हरिद्वार। उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने एसएमजेएन कालेज के पूर्व प्राचार्य व हरिद्वार प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार दिवंगत प्रो.पीएस चौहान के आवास पर पहुंचकर उनके परिजनों धर्मपत्नी राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा संतोष चौहान, पुत्र डा.मोहित चौहान, पुत्रवधु डा.मनु सिंह से मिलकर प्रो.चौहान के निधन पर शोक व्यक्त किया और सांत्वना देते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। यशपाल आर्य ने कहा कि स्व.पीएस चौहान वरिष्ठ पत्रकार,विभिन्न विषयों के जानकार,सामाजिक सद्भाव को मजबूत करने वाले व्यक्तित्व थे और मार्गदर्शक के रूप में उनका हमेशा योगदान रहा है।इतना ही नहीं कांग्रेस को सशक्त करने में भी उनकी अविस्मरणीय भूमिका रही है।यशपाल आर्य ने कहा कि उनकी पत्नी संतोष चौहान के राजनीतिक जीवन में भी उनका बहुत सहयोग रहा है। इस दौरान यशपाल आर्य के साथ ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर,मनोज सैनी,तेलूराम ,रकित वालिया,ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा,जतिन हांडा,पार्षद सोहित सेठी,अनिल भास्कर ,हरद्वारी लाल,राजेंद्र श्रीवास्तव, दीपक राज (सोनू लाला) आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संत महापुरूषों व अभिनेता मनमोहन तिवारी ने किया कौन बनेगा ज्ञान सम्राट सीजन-2 लांच

हरिद्वार। सनातन रक्षक परिषद व सत्य ऑनलाइन प्रोडक्शन की और से आयोजित कौन बनेगा ज्ञान सम्राट सीजन-2 का उद्घाटन निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर एवं सनातन रक्षक परिषद के अध्यक्ष स्वामी महेशानंद गिरि महाराज,महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश, सनातन रक्षक परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा,कार्यक्रम के संचालक एवं एंकर फिल्म अभिनेता मनमोहन तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी महेशानंद गिरी ने कहा कि बच्चों में अध्यात्म और ज्ञान जगाने के लिए सामान्य ज्ञान जैसी प्रतियोगिता का आयोजन आवश्यक एवं सकारात्मक पहल है। सनातन रक्षक परिषद व सत्य ऑनलाइन प्रोडक्शन की और से आयोजित कौन बनेगा ज्ञान सम्राट सीजन-2 ऐसी अध्यात्मिक और सामाजिक प्रतियोगिता है,जो बाल प्रतिभाओं को धर्म और ज्ञान का पाठ सिखाती है। कौन बनेगा ज्ञान सम्राट सीजन-2 कार्यक्रम समाज को नई दिशा देगा।महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि कौन बनेगा ज्ञान सम्राट सीजन-2 उभरती हुई बाल प्रतिभाओं में अध्यात्म धर्म और संस्कृति का ज्ञानवर्धन करेगा।पुर...

महिषासुर राक्षस का वध करने पर मां दुर्गा महिषासुरमर्दिनी कहलायी-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

हरिद्वार। श्रीअखंड परशुराम अखाड़े द्वारा श्री बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत कथा के चतुर्थ दिवस कथा व्यास भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने महिषासुर मर्दिनी का चरित्र श्रवण कराते हुए बताया कि महिषासुर राक्षस का वध करने पर मां दुर्गा महिषासुर मर्दिनी कहलायी। महिषासुर एक बहुत ही मायावी दानव था।वह ब्रह्मऋषि कश्यप और दनु का पोता और रम्भ नामक दैत्य द्वारा महिषी के गर्भ से उत्पन हुआ था। महिषासुर ने ब्रह्मा की कठोर तपस्या करके वरदान प्राप्त किया कि इस ब्रहमांड में और पृथ्वी पर उसे कोई देवता, मनुष्य या दानव मार ना सके।उसकी मृत्यु हो तो किसी स्त्री के हाथों हो। ब्रह्मा से वरदान प्राप्त कर महिषासुर स्वर्ग लोक में देवताओं को परेशान करने लगा और पृथ्वी पर भी उत्पात मचाने लगा।उसने स्वर्ग पर आक्रमण कर और इंद्र को परास्त कर स्वर्ग पर कब्ज़ा कर लिया और सभी देवताओं को वहां से खदेड़ दिया। परेशान होकर देवता ब्रम्हा,विष्णु और महेश के पास सहायता के लिए पहुंचे।सारे देवताओं ने मिलकर उसे फिर से परास्त करने के लिए युद्ध किया लेकिन हार गये।कोई उपाय न मिलने पर देवताओं ने उसके विनाश के ल...

जगजीतपुर में स्थापित हुई केनरा बैंक की शाखा

हरिद्वार। जगजीतपुर में स्थापित की गयी केनरा बैंक की नई शाखा का उद्घाटन चीफ जनरल मैनेजर आरके सिंह, असिस्टेंट जनरल मैनेजर एसवीके रेड्डी, डिविजनल मैनेजर अनिमेष ध्यानी, डिविजनल मैनेजर मधुबाला सोलंकी व ब्रांच मैनेजर मयंक तिवारी ने किया। आधुनिक सुविधाओं से युक्त पूर्णतया कंम्पयूटरीकृत केनरा बैंक की नई शाखा में ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग,मोबाइल बैंकिंग,होम लोन,गोल्ड लोन,वाहन लोन,लॉकर्स सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।केनरा बैंक की नई शाखा खुलने से स्थानीय लोगों को लाभ होगा। शाखा प्रबंधक मयंक तिवारी ने बताया कि हरिद्वार शहर में यह केनरा बैंक की नौवीं शाखा स्थापित की गयी है।इस दौरान असिस्टेंट मैनेजर लक्ष्मीचंद,रिजनल आफिस मैनेजर विपिन ,राजगोपाल,मीनाक्षी,साक्षी,सुमित,राहुल खुराना आदि मौजूद रहें।

नवरात्रि, दिव्यता की चेतना की रात्रिस्वामी चिदानन्द सरस्वती

  नवरात्रि,माँ दुर्गा को समर्पित नौ रातों का पर्व ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने आज के सत्संग में माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों का दिव्यता से वर्णन किया। स्वामी जी ने कहा कि नवरात्रि, माँ दुर्गा को समर्पित नौ रातों का पर्व है। यह आध्यात्मिक जागरूकता,भक्ति और आंतरिक परिवर्तन का दिव्य अवसर है।इन नौ दिनों में माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है,जो विभिन्न गुणों और ब्रह्मांडीय ऊर्जाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं और हमारे शरीर,मन और आत्मा को प्रभावित करते हैं।माँ का प्रथम स्वरूप माँ शैलपुत्री,पर्वतराज की पुत्री हैं जो शक्ति,स्थिरता और पवित्रता का प्रतीक हैं।वह प्रकृति की अडिग शक्ति को दर्शाती हैं और हमें अपने जीवन में स्थिरता बनाए रखने की प्रेरणा देती हैं। माँ ब्रह्मचारिणी,तपस्विनी स्वरूप है।माँ ब्रह्मचारिणी तप,भक्ति और आध्यात्मिक ज्ञान की प्रतीक हैं।वह हमें अनुशासन और आत्म-संयम की शिक्षा देती हैं।जो हमारी सहनशीलता और आंतरिक शक्ति को बढ़ाती हैं धैर्य और आत्म-नियंत्रण विकसित करती हैं तथा उच्च चेतना और आध्यात्मिक ज्ञान की ओर प्रेरित करती हैं।माँ चंद्रघंटा,शा...

प्रो. सुनील कुमार, कुलसचिव पर लगाया वित्तीय अनियमितता का आरोप

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो.सुनील कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कुलसचिव के खिलाफ यूनियन के मेल पर कुछ कागजात प्राप्त हुए हैं। जिसको लेकर यूनियन में आक्रोश फैला हुआ है।इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज ने कहा कि समविश्वविद्यालय में कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।इस व्यवहार को लेकर कई बार कुलसचिव को यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा फटकारा भी गया है लेकिन कर्मचारियों के कार्य एवं भत्ते लगातार रोके जा रहे हैं।यूनियन द्वारा दिए गए मांगपत्र पर विश्वविद्यालय प्रशासन को कई बार स्मरण पत्र दिए गए है, लेकिन कर्मचारियों के हितों को लेकर प्रशासन कोई भी वार्ता करने के लिए तैयार नहीं है। बीते दिन कर्मचारियों द्वारा कुलपति और कुलसचिव का घेराव भी किया गया था,लेकिन कर्मचारियों की मांग को एक सिरे से खारिज कर दिया गया है।यूनियन के महामंत्री नरेन्द्र मलिक ने कहा कि स्ववित्तपोषित अनुदान के अन्तर्गत समविश्वविद्यालय में कई कोर्स संचालित है लेकिन उनको आज तक समविश्वविद्यालय प...

उत्तराखंड समेत चार राज्यों में हिमनदों से बाढ़ के खतरे को कम करने को 150करोड़ की मंजूरी

हरिद्वार सांसद ने संसद में उठाया हिमालयी क्षेत्रों में हिमनदों से बाढ़ के खतरे का सवाल देहरादून। हरिद्वार से भाजपा सांसद और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोकसभा में गृह मंत्री से तारांकित प्रश्न संख्या 440के जरिए उत्तराखंड समेत अन्य हिमालयी राज्यों में हिमनदों की झील फटने से आने वाली बाढ़ से होने वाली हानि को कम करने से संबंधित सवाल उठाया। केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लिखित जवाब में बताया कि केंद्र सरकार ने 150करोड़ के वित्तीय परिव्यय के साथ राष्ट्रीय हिमनद झील विस्फोट बाढ ़(जीएलओएफ)जोखिम शमन परियोजना(एनजीआरएमपी)के चार राज्यों उत्तराखंड,हिमाचल ,सिक्किम और अरुणांचल प्रदेश में कार्यान्यवन के लिए मंजूरी दे दी है। हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सरकार से सवाल पूछा कि सरकार की पर्यटन पर निर्भर क्षेत्रों सहित स्थानीय समुदायों पर हिमनद की झील के फटने से आने वाली बाढ़ (जीएलओएफ) की संभावित घटनाओं के आर्थित दृष्टि से पड़ने वाले प्रभाव का किस प्रकार आकलन करने और उसे कम करने की योजना है।क्या भविष्य में जीएलओएफ संबंधी जोखिमों का सामना करने वाले अन्य हिमालयी राज्यों या क्षेत्रों ...

राजकीय पेंशनर्स ने की मांग मिले केंद्रीय सेवाओं की भांति चिकित्सा सुविधा

हरिद्वार।राजकीय पेंशनर्स ने राष्ट्रीय चिकित्सा नीति बनाकर केंद्रीय सेवाओं की भांति चिकित्सा सुविधा देने की मांग सरकार से की है। इस सम्बन्ध में एक तर्कसंगत प्रस्ताव तैयार कर भारत सरकार को भेजने का अनुरोध उत्तराखण्ड शासन से किया है।उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड राजकीय पेंशनर्स समन्वित मंच उत्तराखण्ड के संयोजक मण्डल ने वरिष्ठतम आईएएसआनंद वर्धन के मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करने पर उन्हें बधाई देते हुए राजकीय पेंशनर्स की समस्या निराकरण की मांग की है।मंच ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर केंद्रीय सेवाओं की तर्ज पर राज्य में ओपीडी सहित निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का अनुरोध किया है।राष्ट्रीय चिकित्सा नीति बनाए जाने तक राज्य में प्रचलित गोल्डन कार्ड योजना के सरलीकरण व सुद्रणीकरण सहित पारदर्शी बनाने के सुझाव भी पत्र में लिखे हैं।पेंशनर्स समन्वित मंच के मुख्य संयोजक जे.पी.चाहर ने नवनियुक्त मुख्य सचिव आनंद वर्धन के पिछले कार्यकाल को कर्मचारी हितैषी बताते हुए उनकी नियुक्ति पर खुशी जताई है। चाहर ने बताया कि श्री वर्धन ने कुम्भ मेला अधिकारी रहते हरिद्वार के कार्मिकों को कुम्भ मेला भत्ता दिलाया था और अब...

देवशक्तियों की उपस्थिति में गायत्री साधना होती हैं फलवती: डॉ पण्ड्या

हरिद्वार।अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ.प्रणव पण्ड्या ने कहा कि देवशक्तियों की उपस्थिति में गायत्री साधन अधिक फलदायी होती है।पवित्र और दिव्य ऊर्जा के वातावरण में जब हम गायत्री साधना करते हैं,तो हमारे मन और आत्मा पर गहरा सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।मानस मर्मज्ञ श्रद्धेय डॉ.पण्ड्या नवरात्र साधना की व्याख्यान माला के अंतर्गत देश-विदेश से आये साधकों को तीर्थ की महिमा विषय पर संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि नैमिषारण्य श्रेष्ठ तीर्थों में से एक हैं,जहाँ अनेक ऋषियों ने साधना की और इच्छित फल प्राप्त किया।इससे पूर्व संगीत के भाइयों ने‘अपनी भक्ति का अमृत पिलो दो प्रभु’ भावगीत प्रस्तुत किया। जिससे साधकों ने मनोयोगपूर्वक साधना करने की ओर प्रेरित हुए।समापन से पूर्व देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने महाआरती की। इस अवसर पर देश विदेश से आये गायत्री साधक,देसंविवि-शांतिकुंज परिवार के अनेकानेक लोग उपस्थित रहे।

सौभाग्यशाली लोग ही भगवान की योजना से जुड़ पाते हैं: डॉ.चिन्मय पण्ड्या

हरिद्वार।देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति युवा आइकॉन डॉ.चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि सौभाग्यशाली लोग ही भगवान की योजना से जुड़कर उनके बताये कार्यों में संलग्न हो पाते हैं।जब गिद्ध,गिलहरी से लेकर हनुमान आदि का सौभाग्य जागा,तब वे मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के कार्यों में जुट पाये।मनुष्य का सौभाग्य जब जागृत होता है,तब वह अपने भीतर की पुकार को सुन पाता है। डॉ.चिन्मय पण्ड्या शांतिकुंज के मुख्य सभागार में आयोजित विशेष सभा को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि यह समय संक्रमण काल से गुजर रहा है।विभिन्न प्रकार की परिस्थितिजन्य स्थिति से लोग जूझ रहे हैं, लेकिन इस परिवर्तनशील दौर में ही हमें अपने सच्चे उद्देश्य और आध्यात्मिक मार्ग को पहचानने की आवश्यकता है।नवरात्रि साधना को डॉ.पंड्या जी ने नवयुग के निर्माण की पहली सीढ़ी बताया और कहा कि भगवान की योजना से जुड़कर ही व्यक्ति अपने जीवन के उद्देश्य को पूरी तरह से समझ पाता है और उससे संबंधित कार्यों में संलग्न हो पाता है।उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार के जनक युगऋषि पूज्य गुरुदेव ने हम सभी को नवयुग के संविधान के रूप में १८आदर्श सूत्र दिये हैं।स्वयं...

उपजिलाधिकारी ने आधा दर्जन सस्ता गल्ला दुकानों जांच की,दो के खिलाफ मिली अनियिमतताएं

हरिद्वार। जिलाधिकारी के निर्देशों व उपजिलाधिकारी हरिद्वार के मार्गदर्शन मे बुधवार को लगातार प्राप्त हो रही जन शिकायतो के क्रम मे राजस्व विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग की संयुक्त जाँच मे लालढाग क्षेत्र के 06सस्ता ग़ल्ला विक्रेताओं की आकस्मिक जाँच की गयी तथा 04दुकानों मे खाद्यान सही पाया गया,दो विक्रेताओं की जाँच मे पाया गया कि दिनांक 28 मार्च 2025 को विक्रेता रमेश चन्द्र पिली पड़ाव और देवेंद्र रतूड़ी रसूलपुर को गोदाम की बिक्री पंजिका के अनुसार खाद्यान जारी किया गया है परन्तु रमेश चंद पिली पड़ाव की दूकान मे गेहू की संपूर्ण मात्रा तथा देवेंद्र रतूड़ी की दूकान मे सम्पूर्ण खाद्यान 02 अप्रैल तक नहीं पहुंचाया गया है। विक्रेताओं द्वारा इस सम्बन्ध मे लिखित बयान दिए गए है जिला पूर्ति अधिकारियों द्वारा उप संभागीय विपणन अधिकारी से उक्त की पुष्टि कराई गयी जिससे यह पुष्ट हुआ की दोनों विक्रेताओं का खाद्यान डोर स्टेप ठेकेदार द्वारा नहीं पहुंचाया गया है। उप जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा उक्त की जाँच आख्या सम्बंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु जिला अधिकारी को प्रस्तुत की जा रही है।

कुंभ-2027 को लेकर सरकार की योजनाएं गतिशील है वह कुंभ नगरी के लिए अच्छी होगी - मुख्य सचिव आनंद वर्धन

हरिद्वार। आगामी कुंभ मेला-2027 की तैयारी नवनियुक्त मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने आगामी कुंभ-2027 के मेले को लेकर मेला अधिकारी कर्मेन्द्र सिंह से मायापुर स्थित कैंप कार्यालय में विचार विमर्श किया। उन्होंने जिलाधिकारी एंव जनपदीय अधिकारियों से आगामी कुंभ-2027 की तैयारियों के सम्बंध में निर्देश दिए कि शासन स्तर पर भी आगामी सात-आठ दिन में बैठक की जाएगी जिसमें कुंभ-2027 में सरकार द्वारा सुचारू व्यवस्था की जाएगी। साधु संतों और महात्माओं को साथ में लेकर और उनके मार्गदर्शन से उनके आशीर्वाद से उनसे विचार विमर्श कर आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। आगामी कुंभ-2027 को लेकर हमारी योजनाएं गतिशील है जो भी योजनाएं बनेगी वह हरिद्वार शहर कुंभ नगरी के लिए अच्छी होगी। चारधाम यात्रा को लेकर अवगत कराया कि राज्य सरकार की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से सम्पन्न करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। स्थानीय जिला प्रशासन के स्तर पर भी और शासन के स्तर पर भी जहां-जहां जो आवश्यकता है वह पूरी की जा रही है। चाहे बजट की हो या कार्यों की हो इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी चालू हो चुकी हैं। राज्य धारकों के साथ भी विचार विमर्श शुरू ह...

पृथ्वी लोक पर सतगुरु का पावन सानिध्य है सतगुरु साक्षात पारब्रह्म है

हरिद्वार। कांगड़ी गाजीवाला स्थित आरती गिरी जी महाराज के आश्रम में पूज्य गुरुदेव श्री बाबा आरती गिरी जी महाराज की चतुर्थ पुण्यतिथि आश्रम में संत महापुरुषों की उपस्थित के बीच बड़े ही धूमधाम के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर बोलते हुए किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बुलबुल गिरी महाराज हरियाणा गददीनसीन ने कहा गुरुदेव का पावन सानिध्य इस पृथ्वी लोक पर सूर्य के सामान होता है जो किसी बिना भेदभाव के चाहे छोटा हो चाहे बड़ा हो चाहे गरीब हो या अमीर हो बिना जाति धर्म देखें सभी को एक समान प्रकाशमान ऊर्जा पहुंचते है। इसी प्रकार इस पृथ्वी लोक पर सतगुरु का पावन सानिध्य है सतगुरु साक्षात पारब्रह्म है। इस धरती लोक पर हमारे सतगुरु ईश्वर के प्रतिनिधि के रूप में अवतरित होते हैं जो धर्म-कर्म पूजा पाठ यज्ञ अनुष्ठान तथा तत्व ज्ञान के माध्यम से भक्तों के जीवन का उद्धार करते हैं। सतगुरु के ज्ञान के बिना यह मानव जीवन अधूरा है सतगुरु धर्म कर्म ज्ञान के माध्यम से हमारा मार्गदर्शन करते हुए हमें ईश्वर तक पहुंचाने की युक्ति बताते हैं तथा हमारा मानव जीवन सार्थक करते हैं। महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधान  नंद महाराज ने कहा सतगुरु ...

राष्ट्रभक्ति और मानवता की सेवा ही सच्ची श्रद्धांजलि-स्वामी चिदानन्द सरस्वती

ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष, स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक डॉ.केशव बलिराम हेडगेवार और धर्म एवं मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सिखों के नौवें गुरु,श्रीगुरु तेग बहादुर की जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने अपने संदेश में कहा,भारत की सांस्कृतिक धरोहर और आध्यात्मिक विरासत में इन दोनों महापुरुषों का अतुलनीय योगदान है। डॉ.हेडगेवार जी ने राष्ट्रभक्ति और संगठित समाज की भावना को मजबूत किया,गुरु तेग बहादुर ने मानवता की रक्षा के लिए सर्वाेच्च बलिदान दिया। इन महापुरूषोें की जयंती हमें सेवा,त्याग,और निस्वार्थ प्रेम के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना करने वाले डॉ.केशव बलिराम हेडगेवार जी का जीवन देशभक्ति ,अनुशासन और सेवा का प्रतीक है। उनका उद्देश्य था कि भारत को एक संगठित ,आत्मनिर्भर और सांस्कृतिक रूप से सशक्त राष्ट्र बनाया जाए।उनका संपूर्ण जीवन समाज में एकता,समरसता और राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने के लिए समर्पित रहा।स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा, डॉ.हेडगेवार जी न...

मां भगवती की आराधना को समर्पित हैं नवरात्र-स्वामी कैलाशानंद गिरी

हरिद्वार। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने नीलधारा तट स्थित श्री दक्षिण काली मंदिर में नवरात्र पूजन कर देवी भगवती से लोक कल्याण की प्रार्थना की। तीसरे नवरात्र पर श्रीदक्षिण काली मंदिर में दर्शन पूजन करने आए श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि नवरात्रि पर्व मां भगवती की आराधना को समर्पित है।इस दौरान साधक पर मां की अपरंपार कृपा बरसती है। नवरात्रों में सच्चे मन से देवी दुर्गा के निमित्त उपवास करने और उनकी आराधना से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।देवी दुर्गा की कृपा से शुभ फल की प्राप्ति होती है।उन्होंने कहा कि समस्त सृष्टि का कल्याण करने वाली मां जगदम्बा शक्ति का अवतार हैं।नवरात्रों में की गयी देवी भगवती की साधना से उनकी अपार कृपा प्राप्त होती है,जिससे जीवन भवसागर पार हो जाता है।उन्होंने कहा कि नवरात्र व्रत का पारायण करते हुए बालिकाओं का पूजन करने से मां भगवती के साथ समस्त देवता भी प्रसन्न होकर साधक को आशीर्वाद प्रदान करते हैं।जिससे व्यक्ति का जीवन सफलता के मार्ग पर अग्रसर होता है।इस अवसर पर स्वामी अवंतिकानंद ...

राकेश वालिया पुनःचुने गए जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष,अनिल बिष्ट महामंत्री

हरिद्वार। मंगलवार को संपन्न जिला प्रेस क्लब हरिद्वार (रजि.)की कार्यकारिणी के चुनाव में राकेश वालिया पुनः अध्यक्ष और अनिल बिष्ट महामंत्री चुने गए।पुराना रानीपुर मोड़ स्थित एक होटल में बैठक के दौरान सर्वसम्मति से संपन्न हुए चुनाव में राकेश वालिया अध्यक्ष, अनिल बिष्ट महामंत्री व मनोज कश्यप संगठन के कोषाध्यक्ष चुने गए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश वालिया ने जिला प्रेस क्लब के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन के सदस्यों और पदाधिकारियों के हितों और संगठन को सशक्त बनाए जाने की दिशा में जल्द ही महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। राकेश वालिया ने कहा कि जल्द ही कार्यकारिणी का विस्तार कर पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी और भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। नवनिर्वाचित महामंत्री अनिल बिष्ट ने कहा कि जिला प्रेस क्लब हरिद्वार पत्रकारों का एक परिवार हैं। उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ सदस्यों ने उन्हें पुनः महामंत्री पद का दायित्व सौंपा है। उस विश्वास को कायम रखते हुए पत्रकार हित में कार्य करेंगे। इस अवसर पर नौशाद अली,राकेश वर्मा,सनोज कश्यप,केशव चौहान,मनोजानंद ठाकुर,कमल अग्रवाल,प्र...

वैश्य समाज की महिलाओं ने भजन कीर्तन कर किया मां भगवती का गुणमान

हरिद्वार। नवरात्रों के अवसर पर श्रीवैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की महिला विंग की और से प्रदेश व समाज की खुशहाली के लिए अग्रसेन मार्ग स्थित राधा कृष्ण मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम संयोजक सपना गर्ग के नेतृत्व में महिलाओं ने मां भगवती का गुणगान किया और सभी के लिए मंगल कामना की। मेयर किरण जैसल भी भजन कीर्तन में शामिल हुई।इस दौरान सपना गर्ग ने कहा कि मां भगवती सदैव अपने भक्तों का कल्याण करती है।नवरात्र मां भगवती की कृपा प्राप्त करने का सबसे उपयुक्त अवसर हैं। सभी को नवरात्र साधना अवश्य करनी चाहिए। महिला विंग की संस्थापक शशी अग्रवाल ने कहा कि नवरात्रों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना के साथ देवी स्वरूपा कन्याओं के संरक्षण संवर्द्धन का संकल्प भी अवश्य लेना चाहिए। उन्होंने सभी को बेटियों को शिक्षा और जीवन में आगे बढ़ने के अवसर देने का संकल्प भी दिलाया। महिला विंग की अध्यक्ष पिंकी अग्रवाल व महामंत्री शालिनी अग्रवाल ने कहा कि नवरात्रों में नौ दिन तक नित्य देवी दुर्गा की पूजा अर्चना और आराधना करने से अंतर्मन के सभी विकार दूर हो जाते हैं। देवी दुर्गा की कृपा से स...

निर्धन और असहाय लोगों को जीवन की नई ऊर्जा प्रदान करेगा सतगुरु कृपा अपना घर-मदन कौशिक

हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार के सप्तसरोवर मार्ग स्थित श्रीकृष्ण प्रणामी निज धाम में ‘सतगुरु कृपा अपना घर’ का उद्घाटन स्वामी सदानंद महाराज,विधायक मदन कौशिक,मेयर किरण जैसल,समाजसेवी डा.विशाल गर्ग,डा.टी.के.गर्ग,मोहन प्रिय आचार्य ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर परमाध्यक्ष स्वामी सदानंद महाराज ने कहा कि यह आश्रय स्थल उन निर्धन,असहाय और तिरस्कृत लोगों काक नया जीवन प्रदान करेगा,जो समाज में उपेक्षित हैं। उन्होंने कहा कि यह आश्रम उन जरूरतमंदों को अपनापन महसूस कराएगा और उनका जीवन उच्च स्तर पर पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगा। मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि स्वामी सदानंद महाराज के नेतृत्व में यह आश्रम अशक्त,निर्धन और असहाय लोगों को जीवन जीने की नई ऊर्जा प्रदान करेगा। यह संस्था न केवल आश्रय देगी बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का कार्य भी करेगी। विशिष्ट अतिथि नगर निगम मेयर किरण जैसल ने कहा कि यह आश्रम उन बेसहारा और जरूरतमंदों के लिए संजीवनी सिद्ध होगा,जिनका इस संसार में कोई सहारा नहीं है।उन्होंने आशा जताई कि इस पहल से हजारों लोगों का जीवन बदलेगा। समारोह के संयोजक समाजसेव...

कार से चरस तस्करी करते दबोचा

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने लग्जरी कार से चरस की तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 20.33ग्राम चरस,2मोबाइल फोन व नकदी बरामद हुई है।नशा तस्करी में प्रयुक्त कार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। नशा तस्करी रोकने के एसएसपी के निर्देशों के अनुपालन में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस टीम ने जटवाड़ा पुल पर वाहन चेकिंग के दौरान एक कार को रोककर तलाशी ली तो चरस बरामद हुई।इस पर पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम एहसान पुत्र जमशेद निवासी रणसुरा लक्सर बताया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकद्मा दर्ज किया है। पुलिस टीम में बाजार चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर, कांस्टेबल रोहित बड़ोदिया,कर्मसिंह,नरेंद्र राणा,मनोज डोभाल शामिल रहे। 

पार्षद भूपेंद्र कुमार ने किया नवनिर्वाचित प्रेस क्लब अध्यक्ष व महासचिव का स्वागत

हरिद्वार। भाजपा पार्षद भूपेंद्र कुमार ने प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी और महासचिव दीपक मिश्रा का फूलमाला पहनाकर स्वागत और सम्मान किया। कनखल स्थित संत रविदास मंदिर में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि कोरोना काल के दौरान पार्षद भूपेंद्र कुमार ने लोगों की निस्वार्थ सेवा की। जहां एक ओर कारोना जैसी घातक बीमारी के डर से लोग घरों में बैठे रहे। वहीं भूपेंद्र कुमार निडर और निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा में जुटे रहे।कहा कि करोना काल के दौरान उन्होंने अपनी टीम के साथ कई लोगों का अंतिम संस्कार भी किया। जिसके लिए वह आज भी बधाई के पात्र हैं।प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित महासचिव दीपक मिश्रा ने कहा कि प्रेस क्लब बड़ी संस्था है।समाज के लिए हर वर्ग के साथ कंधे के साथ कंधा मिलाकर सेवा का कार्य करेंगे।गलत लोगों के साथ कार्य नहीं करेंगे। वरिष्ठ पत्रकार शिवा अग्रवाल ने कहा कि पत्रकार के लिए न कोई सत्ता पक्ष और न ही कोई विपक्ष होता है। पत्रकार के लिए सिर्फ जनपक्ष होता है। नवनिर्वाचित प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी सक्रिय पत...

कन्या पूजन करने से प्रसन्न होती हैं मां भगवती-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

हरिद्वार। श्री अखंड परशुराम अखाड़े संयोजन में श्री बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत कथा के तीसरे दिन की कथा श्रवण कराते हुए कथाव्यास भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने नवरात्रि में नौ दिन तक नित्य मां भगवती का पूजन और अष्टमी व नवमी को हवन पूजन कर कन्या पूजन करने से मां भगवती अत्यन्त प्रसन्न होती है और भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। शास्त्री ने बताया कन्या पूजन में दो वर्ष से दस वर्ष तक की कन्या का पूजन करना चाहिए। दो वर्ष की अवस्था की कन्या को ‘कुमारी कन्या’ कहते हैं। इनका पूजन करने से दुख तथा दरिद्रता दूर होती है। तीन वर्ष की कन्या ‘त्रिमूर्ति’ कहलाती है। इनका पूजन करने से धर्म,अर्थ,काम तीनों पुरुषों की सिद्धि होती है। चार वर्ष से कन्या ‘कल्याणी’ कही जाती है।जो इनका पूजन करता है।उसे सर्वत्र विजय सुख प्राप्त होता है।पांच वर्ष की कन्या‘रोहणी’कहलाती है।शरीर में होने वाले रोगों का नाश इनका पूजन करने से होता है।छःवर्ष की कन्या‘कालिका’कहलाती है।इनका पूजन करने से सभी शत्रु नष्ट हो जाते हैं।सात वर्ष की कन्या ‘चंडिका’कहलाती है। इनका पूजन करने से ऐश्वर्य का...

भूमि को उर्वर व संरक्षित रखना सबसे अहम: डॉ चिन्मय पण्ड्या

देसंविवि में आयोजित भूमि सुपोषण एवं संरक्षण अभियान हरिद्वार।अखिल विश्व गायत्री परिवार सदैव प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध रहा है।इसके अंतर्गत देवसंस्कृति विश्वविद्यालय परिसर में भूमि सुपोषण एवं संरक्षण अभियान कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसके अंतर्गत विशेषज्ञों ने युवा पीढ़ी को भूमि को उर्वर बनाए रखने एवं पर्यावरण को संरक्षित बनाने के विविध उपायों पर जोर दिया।इस अवसर पर अपने संदेश में देसंविवि के प्रतिकुलपति युवा आइकान डॉ.चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि भारत में लगभग 30प्रतिशत भूमि क्षरण से पीड़ित है,जो हमारी भूमि के प्रति उदासीनता की ओर इंगित करती है। युवा आइकान ने कहा कि विश्व आज अपने पर्यावरण असंतुलन के गंभीरतम दौर से गुजर रहा है।अपने देश में भी तीव्रगति से हो रहे वायु,जल,भूमि प्रदुषण बहुत गंभीर एवं चुनौतीपूर्ण समस्याएँ हैं,जो मानव जीवन के लिए अत्यंत घातक हैं। प्रतिकुलपति ने कहा कि भारतीय दर्शन एकात्म विश्वदृष्टि में विश्वास करता है।संपूर्ण सृष्टि में प्रकृति एवं पर्यावरण के बीच एक अन्योन्याश्रित एवं अविभाज्य संबन्ध है। युवा आइकान डॉ.पण्ड्या ने कहा कि इस अभियान के तहत देश भर में भूम...

तीर्थों में की गई साधना से मिलती है अलौकिक शक्ति: डॉ पण्ड्या

हरिद्वार। अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ.प्रणव पण्ड्या ने कहा कि नवरात्र अनुष्ठान  के दौरान प्रयागराज जैसे तीर्थ स्थान में श्रीराम कथा सुनने का अवसर सौभाग्य से मिलता है। पूज्य गुरुदेव शांतिकुंज को गायत्री तीर्थ के रूप में स्थापित किया है। यह एक जाग्रत तीर्थ है।गायत्री साधना के पवित्र और महत्त्वपूर्ण स्थान है।गायत्री साधना के साथ श्रीराम कथा का श्रवण से मन और आत्मा दोनों शुद्ध व निर्मल होता है।गोस्वामी तुलसीदास जी ने प्रयागराज की महिमा को अलौकिक कहते हैं। मानस मर्मज्ञ डॉ.प्रणव पण्ड्या चैत्र नवरात्रि के अवसर पर आयोजित विशेष व्याख्यानमाला में उपस्थित देश विदेश से गायत्री तीर्थ शांतिकुंज आये गायत्री साधकों को संबोधित कर रहे थे। अध्यात्म क्षेत्र के प्रखर विचारक डॉ.पण्ड्या ने कहा कि मनोयोगपूर्वक साधना करने से साधक की दृष्टि निर्मल होती है। साधक का व्यक्तित्व कैलाश शिखर की भांति पवित्र और दिव्य होता है।विश्व गायत्री परिवार प्रमुख ने कहा कि भगवान शिव योगविद्या के स्रोत एवं परम आचार्य हैं।योग साधना की गहनता को सरलता से सिखाने में माहिर हैं।उनकी साधना और ज्ञान की गहराई ही परम आचार्य की ...

उत्तराखंड राजकीय पेंशनर्स समन्वित मंच ने बताया केन्द्र एवं राज्य सरकार पेंशनर्स विरोधी

 सरकारी पेंशन की 20वीं पुण्यतिथि पर  हरिद्वार।बीस साल पहले आज ही के दिन से लागू तथाकथित एनपीएस और अभी इसके नामकरण के बाद यूपीएस का राजकीय पेंशनर्स ने भी जोरदार विरोध दर्ज कराते हुए सही में पेंशन लागू करने की अपनी मांग दुहराई है। पेंशनर्स ने कहा है कि एनपीएस या यूपीएस आज से 20साल पहले जन्मे दानव हैं जिसको एक हठधर्मी सरकार ने मूर्खता दिवस पर कर्मचारी शिक्षकों को मूर्ख बनाने के लिए पैदा किया था। सरकारी पेंशन की 20वीं पुण्यतिथि पर देवभूमि उत्तराखण्ड के पेंशनर्स ने उन सभी पेंशन विहीन कार्मिकों का समर्थन किया है,जो अपने हक के लिए आंदोलन कर रहे हैं। राजकीय पेंशन को समाप्त किये जाने की 20वीं वर्षी पर उत्तर प्रदेश उत्तराखंड राजकीय पेंशनर्स समन्वित मंच ने एक बैठक कर पेंशन के लिए आंदोलित कार्मिकों का समर्थन करते हुए केंद्र और राज्यों की सरकारों को कर्मचारी विरोधी करार दिया है। पेंशनर्स मंच के संयोजक बी पी चौहान की अध्यक्षता और मुख्य संयोजक जे.पी.चाहर के संचालन में कनखल स्थित एक निजी संस्थान पर बैठक कर सरकार को चेतावनी दी गई है। बैठक में केंद्र सरकार पर पेंशन को अपदस्त करने का भी आरोप लगा...

तहसील दिवस में सुनिश्चित करे कि लोगों की शिकायतें आए तो अतिशीघ्र करवाई हो- डीएम

हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हरिद्वार तहसील सभागर में तहसील दिवस सम्पन्न हुआ। जिसमें फरियादियों द्वारा कुल 31समस्याएं एवं मांग दर्ज कराई गई, जिसमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण अथवा निस्तारित करने के लिए आदेशित किया गया। तहसील दिवस में मुख्यतःपैमाईश,चकबंदी,अतिक्रमण,कब्जा तथा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र आदि से सम्बन्धित थीं। पिंकी पत्नी स्व अनिल कुमार निवासी ज्वालापुर ने पड़ोसी द्वारा परेशान करने को लेकर शिकायत पर जिलाधिकारी ने सीओ ज्वालापुर को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए,डबलसिंह रावत ग्राम लालढांग में चकरोड खुलवाने ओर कृषि सिंचाई गुल के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया जिलाधिकारी द्वार कानूनगांे ओर पटवारी को वाद जांचकर चकरोड खुलवाना के निर्देश दिए। अशोक कुमार अग्रवाल निवासी नंदीपुरी ने रेलवे द्वारा बनाए गए नाले की सफाई को लेकर शिकायत पर जिलाधिकारी ने नगर निगम आयुक्त को जांचकर निस्तारण के निर्देश दिए।नरेश चंद जयसवाल ने सुल्तानपुर मंजरी से धनौरी कलियर मार्ग पर स्पीड ब्रेकर, मार्ग के दोनों,नालो की सफाई और नालों को अतिक्रमण मुक्त करवाने को लेकर प्रार...

सांसद ने उठाई हरिद्वार में अत्याधुनिक हेलीपोर्ट बनाने की मांग

चारधाम तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को होगी सुविधाः त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार। हरिद्वार सांसद और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संसद में नियम 377 के तहत दी गई सूचना में हरिद्वार में एक अत्याधुनिक हेलीपोर्ट बनाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि इससे हरिद्वार में साल भर आने वाले तीर्थयात्रियों,चारधाम में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को काफी सुविधा होगी।उन्होंने कहा कि हरिद्वार एक महत्वपूर्ण धार्मिक और पर्यटन का केंद्र है।यहां पूरे साल लाखों श्रद्धालु और पर्यटक तीर्थाटन के लिए आते हैं। विशेष रूप से अक्टूबर तक चार धाम यात्रा के दौरान यात्री संख्या कई गुना बढ़ जाती है। सावन माह में कांवड़ यात्रा के कारण भी सड़क यातायात अत्याधिक प्रभावित रहता है। इसके अलावा गर्मी की छुट्टियों में हरिद्वार,ऋषिकेश और उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों की संख्या करोड़ों में पहुंच जाती है। जिससे जौलीग्रांट हवाई अड्डा और देहरादून के सहस्रधारा रोड स्थित हैलीपोर्ट पर अत्याधिक दबाव पड़ता है। त्रिवेंद्र ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में यात्रियों की सुविधा और तीर्थयात्रा को सुगम बनाने के लिए हरिद्वार में एक अत्याधुनिक हेलीप...

लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री ने बीस पार्टी नेताओं को दायित्व सोैपा

देहरादून। आखिरकार काफी इंतजार के बाद बीस लोगों को दायित्व सोैपा गया है। इस समबन्ध में सूचना महानिदेशक की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जनहित में विभिन्न महानुभावों को विभागीय दायित्व सौंपे गये है। सौंपे गये विभागीय दायित्वों से प्रदेश में विभागीय जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आयेगी तथा उनके प्रभावी अनुश्रवण में भी मदद मिलेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा जिन महानुभावों को दायित्व सौंपे गये हैं,उनमें हरक सिंह नेगी जनपद चमोली को उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद,सुश्री ऐर्श्वया रावत रूद्रप्रयाग को उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग,श्रीमती गंगा विष्ट जनपद अल्मोडा को उपाध्यक्ष राज्य महिला उद्यमिता परिषद, श्याम अग्रवाल जनपद देहरादून को उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड आवास सलाहकार परिषद, श्रीमती शांति मेहरा जनपद नैनीताल को उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद,भगवत प्रसाद मकवाना जनपद देहरादून को उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी आयोग,हेमराज विष्ट जनपद पिथौरागढ को उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड रा...