हरिद्वार। पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर संत समाज का रोष थमने का नाम नहीं ले रहा है।ंमहामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि पाकिस्तान अपनी कायरतापूर्ण हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला पाकिस्तान की कायरना हरकत का एक और सबूत हैं।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए उसे ऐसा जवाब देना चाहिए कि वह भविष्य में कोई भी आतंकी वारदात करने के काबिल ना रहे। महामंडेश्वर स्वामी आदियोगी पुरी महाराज ने कहा कि अस्तित्व में आने के बाद से ही पाकिस्तान भारत को अस्थिर करने की साजिशों में जुटा हुआ है।लेकिन पाकिस्तान के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होेगे। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देश कतई सहन नहीं करेगा। महामंडलेश्वर स्वामी सहहजानंद पुरी व निर्धन निकेतन आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ऋषि रामकृष्ण ने कहा कि पाकिस्तान की आतंकवाद परस्त नीतियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। आतंकवाद के जनक पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से मिटाए बिना आतंकवाद का खात्मा होना असंभव है। सरकार को इस बार पाकिस्तान को ऐसा सबक सबक सिखाना चाहिए। जिसे सदियों तक याद रखा जाए। साध्वी प्राची ने कहा कि निहत्थे पर्यटकों पर गोलीयां बरसाकर उनकी हत्याा करना आतंकियों की बहादुरी नहीं है,उनकी कायरता है। पाकिस्तान सेना और आतंकियों में हिम्मत है तो भारतीय सुरक्षा बलों का सामने आकर मुकाबला करें।उन्होंने कहा कि अब समय अ गया है कि केंद्र सरकार पाकिस्तान को करारा सबक सिखाए।संतों ने रोष व्यक्त करने के साथ आतंकी हमले में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी और सरकार से उनके परिजनों को पर्याप्त मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग भी की।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment