31,320 किग्रा गांजा और नशा तस्करी में प्रयुक्त सियाज कार बरामद
हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने भारी मात्रा में गांजे समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 31.320किग्रा गांजा बरामद हुआ है।पुलिस के अनुसार बरामद गांजे की बाजार कीमत करीब 7लाख रूपए है। क्षेत्र में नशा तस्करी किए जाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस टीम ने रामनगर तिराहा ब्रह्मपुरी से सौरभ पुत्र देवेंद्र निवासी राजा मेडिकल स्टोर के पास रामधाम कॉलोनी को 10.120 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह ईशांत तेजियान तथा एक अन्य युवक को गांजा बेचने आया था। सौरभ से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर आईएमसी चौक से सर्विस रोड की तरफ सिडकुल से सियाज कार में सवार ईशान तेज़ियान पुत्र बृजेश कुमार निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद को 21.200 किलोग्राम गांजे समेत गिरफतार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। गांजा तस्करी में प्रयुक्त कार को भी पुलिस ने सीज कर दिया है। नशा तस्करी करने वाले गिरोह का सरगना बताए जा रहे आरोपी इशांत के खिलाफ पूर्व में भी मारपीट, बलवे आदि के मुकदमों दर्ज हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी, एसएसआई नंदकिशोर ग्वाड़ी, हेडकांस्टेबल सुनील सैनी,कांस्टेबल अनिल कंडारी शामिल रहे।
Comments
Post a Comment