हरिद्वार। मंगलवार को संपन्न जिला प्रेस क्लब हरिद्वार (रजि.)की कार्यकारिणी के चुनाव में राकेश वालिया पुनः अध्यक्ष और अनिल बिष्ट महामंत्री चुने गए।पुराना रानीपुर मोड़ स्थित एक होटल में बैठक के दौरान सर्वसम्मति से संपन्न हुए चुनाव में राकेश वालिया अध्यक्ष, अनिल बिष्ट महामंत्री व मनोज कश्यप संगठन के कोषाध्यक्ष चुने गए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश वालिया ने जिला प्रेस क्लब के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन के सदस्यों और पदाधिकारियों के हितों और संगठन को सशक्त बनाए जाने की दिशा में जल्द ही महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। राकेश वालिया ने कहा कि जल्द ही कार्यकारिणी का विस्तार कर पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी और भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। नवनिर्वाचित महामंत्री अनिल बिष्ट ने कहा कि जिला प्रेस क्लब हरिद्वार पत्रकारों का एक परिवार हैं। उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ सदस्यों ने उन्हें पुनः महामंत्री पद का दायित्व सौंपा है। उस विश्वास को कायम रखते हुए पत्रकार हित में कार्य करेंगे। इस अवसर पर नौशाद अली,राकेश वर्मा,सनोज कश्यप,केशव चौहान,मनोजानंद ठाकुर,कमल अग्रवाल,प्रवीण कश्यप,सद्दाम हुसैन,रोहित वर्मा,मोहम्मद नदीम ,अशोक पांडे,गणेश भट्ट,दीपक झा,सरविंदर कुमार,विजय प्रजापति ,सागर कुमार ,अवधेश ,कमल शर्मा आदि सहित जिला प्रेस क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment