हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने लग्जरी कार से चरस की तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 20.33ग्राम चरस,2मोबाइल फोन व नकदी बरामद हुई है।नशा तस्करी में प्रयुक्त कार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। नशा तस्करी रोकने के एसएसपी के निर्देशों के अनुपालन में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस टीम ने जटवाड़ा पुल पर वाहन चेकिंग के दौरान एक कार को रोककर तलाशी ली तो चरस बरामद हुई।इस पर पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम एहसान पुत्र जमशेद निवासी रणसुरा लक्सर बताया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकद्मा दर्ज किया है। पुलिस टीम में बाजार चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर, कांस्टेबल रोहित बड़ोदिया,कर्मसिंह,नरेंद्र राणा,मनोज डोभाल शामिल रहे।
Get daily news #HARIDWAR