Skip to main content

Posts

Showing posts with the label crime

कार से चरस तस्करी करते दबोचा

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने लग्जरी कार से चरस की तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 20.33ग्राम चरस,2मोबाइल फोन व नकदी बरामद हुई है।नशा तस्करी में प्रयुक्त कार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। नशा तस्करी रोकने के एसएसपी के निर्देशों के अनुपालन में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस टीम ने जटवाड़ा पुल पर वाहन चेकिंग के दौरान एक कार को रोककर तलाशी ली तो चरस बरामद हुई।इस पर पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम एहसान पुत्र जमशेद निवासी रणसुरा लक्सर बताया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकद्मा दर्ज किया है। पुलिस टीम में बाजार चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर, कांस्टेबल रोहित बड़ोदिया,कर्मसिंह,नरेंद्र राणा,मनोज डोभाल शामिल रहे। 

मोबाइल स्नैचिंग का मास्टर आया पुलिस की गिरफ्त में

आरोपी के कब्जे से अलग-अलग जगह से छीने गए कुल 12 मोबाइल फोन बरामद हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने बीते रविवार सायं थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों से तमंचे के बल पर दो मोबाइल फोन लूट के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी ने थाना क्षे में दो अलग अलग स्थानों पर मोबाईल लूट लिए गए थे। इस सम्बन्ध में पीड़ितों के शिकायती प्रार्थना पत्रों के आधार पर थाना सिड़कुल पर अभियोग पंजीकृत किए गए। तमंचे के बल पर मोबाइल लूट की इन घटनाओं को गंभीरता लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के खुलासे हेतु एक टीम गठित कर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। गठित टीम ने विभिन्न स्तर पर लगातार प्रयास के बाद सोमवार को मोटर साईकिल सवार एक संदिग्ध को दबोचकर उसके कब्जे से एक लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया। पूछताछ करने पर संदिग्ध ने अपने अलग-अलग साथियों के साथ अलग-अलग मोटरसाइकिल से फैक्ट्री एरिया से मोबाइल फोन लूटने की बात स्वीकार की। आरोपी की निशांदेही पर बीते रविवार को सिडकुल क्षेत्र से लूटा हुआ दूसरा मोबाइल फोन और अलग अलग जगहों से लूटे हुए 10 मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस ट...

चाकू लेकर घूम रहा संदिग्ध दबोचा

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने चाकू लेकर घूम रहे एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रेगुलेटर पुल के पास रात्रि चेकिंग कर रहे चेतक पुलिसकर्मियों हेडकांस्टेबल हिमेश व दिनेश ने संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके कब्जे से चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम सुनील उर्फ सुभाष पुत्र तारा सिंह निवासी ग्राम मोहम्मदपुर जमालपुर घोसियावाला शेरकोट जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया। चाकू बरामद होने पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मुकद्मा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। 

शराब पीकर कार चला रहा चालक गिरफ्तार

हरिद्वार शराब पीकर कार दौड़ा रहे एक चालक और उसमें सवार हरियाणा के युवकों को पुलिस ने रोक लिया। एल्कोमीटर से चेक करने पर सामने आया कि चालक शराब पीकर कार चला रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य तीन आरोपितों का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया गया। साथ ही उनकी कार भी सीज कर दी गई।इंस्पेक्टर कनखल चंद्रमोहन सिंह के अनुसार प्रेमनगर चौक तिराहा पर एक कार सवार को रोका गया। चालक अपनी कार रोक कर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से उलझने लगा। तब एल्कोमीटर से चेक करने पर पता चला कि उसने शराब पी हुई है।बताया कि आरोपित विजय पाल निवासी गांव बनचारी, जिला पलवल हरियाणा को एमवी एक्ट में गिरफ्तार कर उसकी कार सीज कर दी गई। जबकि कार में सवार तीन अन्य आरोपितों का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया गया। पुलिस टीम में एसएसआई रमेश सैनी व हैड कांस्टेबल सन्नी सिंह शामिल रहे।

पडोसी की कार चोरी कर फरार दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में

पंसद आने पर डुप्लीकेट चाबी से कार कर ली थी चोरी हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस और सीआईयू टीम ने कार चोरी कर फरार हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गयी कार बरामद कर ली है। आरोपी कथित तौर पर आपस में जीजा साला हैं और डुप्लीकेट चाबी से पड़ोसी की कार लेकर फरार हो गए थे। पड़ोसी की कार पसंद आने पर जीजा ने साले संग कार चोरी का प्लान बनाया था। सलेमपुर निवासी रिंकू कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों द्वारा घर के बाहर खड़ी फोर्ड फिगो कार चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सचिन यादव पुत्र यशपाल यादव निवासी राजनगर थाना पानीपत हरियाणा हाल निवासी बतौर किराएदार ग्राम सलेमपुर महदूद व गौस-ए-आलम पुत्र भूरा निवासी ग्राम बैरवा थाना सैफनी रामपुर उ.प्र. को चोरी की गयी कार समेत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी सचिन यादव ने बताया कि गौस-ए-आलम उसका साला है। सलेमपुर में पडोस में किराये पर रहने वाले रिंकू की फोर्ड फिगो कार उसे पसंद थी। जिसे चलाने के लिए वह रिंकू से लेता रहता था।कार चोरी करने क विचार आने पर उसने साले गौस-ए-आलम क...

गुरूकुल कांगड़ी विवि के छात्र पर हमले के सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त में

पुलिस मुठभेड़ के बाद दो आरोपी हो चुका गिरफ्तार पिस्टल,कारतूस,स्कॉर्पियो बरामद हरिद्वार। गुरूकुल कांगड़ी विवि के छात्र पर हमला और मारपीट कर घायल करने के मामले में फरार पांच आरोपियों को ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपियों को बहादराबाद नहर पटरी पर हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घटना वाली रात ही गिरफ्तार कर लिया था।गोली लगने से घायल हुए आरोपित के पिता आइटीबीपी दिल्ली में हेड कांस्टेबल हैं। शनिवार को सराय रोड़ पर स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने गुरूकुल कांगड़ी विवि के बी फार्मा तृतीय वर्ष के छात्र उज्जवल मलिक पर लाठी डंडों हमला कर मारपीट कर बुरी तरफ घायल कर दिया था और हवाई फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी थी। मौके पर पहंुची पुलिस ने उज्जवल मलिक को अस्पताल में भर्ती कराया। हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस ने देर रात नहर पटरी पर मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों निष्कर्ष त्यागी उर्फ ध्रुव पुत्र नीरज त्यागी निवासी संगम विहार टीकरी कैम्प 22बटालियन न्यू दिल्ली मूल निवासी ग्राम गलेथा बिनौली थाना बिनौली जिला बागपत उप्र.व उदयराज बेसला पुत्र संजीव कुमार निवासी न्यू अशोकपुरी थाना कंकरखेडा जिला मेर...

तमंचे के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालना युवक को पड़ा भारी

पुलिस ने तमंचा और कारसूस समेत दबोचा हरिद्वार। रोब जमाने के लिए देशी तमंचे के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालना युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने आरोपी युवक को तमंचा,कारतूस और कार समेत गिरफ्तार कर लिया।आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सुभाषगढ़ मार्ग रेलवे फाटक के पास चेकिंग कर रही थाना पथरी पुलिस ने संदिग्ध लगने पर एक रिट्ज कार को रोककर तलाशी ली तो कार चालक मंजीत सिंह पुत्र गुलजार सिंह निवासी ग्राम आइकी थाना पुरकाजी मुजफ़रनगर उ.प्र.के कब्जे से 315बोर का एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ मे उसने बताया कि उसकी हरिद्वार के लड़को से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हैं। जिन्हे अपना रोब दिखाने के लिए उसने तमंचे के साथ रील बनाई थी। तमंचा और कारतूस बरामद होने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकद्मा दर्ज करने के साथ कार को भी कब्जे में ले लिया।पुलिस टीम में एसआई अजय सिंह, कांस्टेबल नारायण सिंह व सुखविंदर शामिल रहे। 

पांच हजार के ईनामी को स्मैक समेत दबोचा

हरिद्वार। लक्सर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी के स्मैक समेत गिरफ्तार किया है। आरोपी एनडीपीएस मामले में वांछित था और उस पर पांच हजार रूपए का ईनाम घोषित किया गया था।पुलिस मुख्यालय स्तर पर ईनामी और वांछित आरापियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसपी के आरोपियों की धरपकड़ के निर्देशों पर थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम ने लक्सर क्षेत्र से पांच हजार के ईनामी वाजिद उर्फ पतली पुत्र ताहिर निवासी ग्राम लादपुर कला लक्सर को 10.26ग्राम स्मैक समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पूर्व में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज है और गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातर फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण,एसएसआई मनोज गैरोला ,एसआई विपिन कुमार,हेडकांस्टेबल पंचम प्रकाश,कांस्टेबल रियाज अली,ध्वजवीर सिंह,मनोज शर्मा शामिल रहे। 

यात्रीयों को अश्लील इशारे कर रही 6 महिलाएं गिरफ्तार

हरिद्वार।यात्रियों को अश्लील इशारे कर अश्लीलता फैलाने के आरोप में नगर कोतवाली पुलिस ने 6महिलाओं को गिरफ्तार किया है।विगत कुछ दिनों से स्थानीय लोगो द्वारा बस स्टेशन ,रेलवे गेट के पास कुछ महिलाओं द्वारा यात्रियों को अश्लील इशारे कर अपनी तरफ आकर्षित करने संबंधी शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए बृहस्पतिवार को नगर कोतवाली पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन के गेट नं.6 के पास से 6महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिलाओं में एक स्थानीय है।जबकि पांच अन्य महिलाएं दूसरे राज्यों की रहने वाली हैं। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी रितेश शाह,एसएसआई विरेन्द्र चन्द रमोला,एसआई सुनील पंत,एसआई अंशुल अग्रवाल,महिला एसआई सोनल,कांस्टेबल आनन्द तोमर,महिला हेडकांस्टेबल शारदा, कांस्टेबल भारती रावत,महिला होमगार्ड प्रीति व बीना शामिल रही। 

स्टंट बाइक पर स्मैक की खेप लेकर आए तस्कर को पुलिस और एएनटीएफ ने दबोचा

हरिद्वार। थाना श्यामपुर पुलिस और एंटी नॉरकोटिक्स टास्क फोर्स ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए स्टंट बाइक पर स्मैक की खेप लेकर आए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से बरामद हुई स्मैक की कीमत लगभग 15लाख रूपए है।आरोपी यूपी के बिजनौर जिले का रहने वाला है।नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्र में स्टंट बाइक पर स्मैक की खेप लाए जाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना श्यामपुर प्रभारी नितेश शर्मा और एएनटीएफ प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस और एएनटीएफ टीम ने अंजनी चैक पोस्ट के पास घेराबंदी कर स्टंट बाइक पर आ रहे एक युवक को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 42ग्राम स्मैक बरामद हुई।पूछताछ में उसने अपना नाम विशाल पुत्र रामवतार सिंह निवासी ग्राम झलरी पो.नसीरी थाना कोतवाली बिजनौर उ.प्र.बताया।स्मैक तस्करी में प्रयुक्त हाईटेक स्टंट बाइक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकद्मा दर्ज करने के साथ पुलिस नशा तस्करी गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गयी है।पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, चंडी चौकी प्रभारी एसआई विक्रम ब...

स्कूटी चोरी कर फरार हुए कर्मचारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार। स्कूटी चोरी कर फरार हुए आरोपी को थाना कनखल पुलिस ने श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की गयी स्कूटी बरामद हुई है। बीते वर्ष 29अगस्त को कैलाश अर्पाटमेंट हिमगिरी कालोनी निवासी नमवीन गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर अपने यहां काम कर रहे कर्मचारी को नामजद करते हुए स्कूटी चोरी का मुकद्मा दर्ज कराया था। पुलिस को दी तहरीर में नमवीन गुप्ता ने आरोप लगाया था कि एक सप्ताह पूर्व उन्होंने एक व्यक्ति को नौकरी पर रखा था।जिसका सत्यापन भी उन्होंने नही कराया था।वह उनकी स्कूटी चोरी कर ले गया है।पुलिस टीम ने जांच पड़ताल और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी राहुल पुत्र दानबीर सिहं निवासी ग्राम ग्वाड पो.कुलाशु पाटी सैंण जिला पौडी गढवाल को गिरफ्तार कर चोरी की गयी स्कूटी बरामद कर ली।पुलिस टीम में एसआई धनराम शर्मा, कांस्टेबल सतेंद्र रावत व उमेद सिंह शामिल रहे। 

चरस समेत आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। मादक पदार्थो की तस्करी और बिक्री रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत लकसर कोतवाली पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।आरोपी के कब्जे से 170ग्राम चरस बरामद हुई है।मादक पदार्थो की तस्करी रोकने के लिए गठित कोतवाली पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए सिधडू निवासी गुजलाज पुत्र शौकत के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।पुलिस टीम में एसएसआई मनोज गैरोला,एसआई कर्मवीर सिंह,हेडकांस्टेबल रियाल अली,कांस्टेबल संदीप रावत शामिल रहे। 

थाना पथरी पुलिस और सीआईयू ने किया सुखपाल हत्याकांड का खुलासा

अवैध संबंधों में बाधक बनने पर पत्नी ने प्रेमी संग रची हत्या की साजिशपत्नी प्रेमी गिरफ्तार हरिद्वार। सुखपाल हत्याकांड का खुलासा करते हुए थाना पथरी पुलिस और सीआईयू टीम ने मृतक की पत्नि और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। अवैध संबंधों में बाधक बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नि ने प्रेमी संग मिलकर हत्या की साजिश रची थी। 18 मार्च को शाहपुर माढ़ी के पास एक अज्ञात शव बरामद हुआ था।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था।बाद में शव की पहचान सुखपाल निवासी ग्राम शाहपुर शीतलाखेडा थाना पथरी के रूप में हुई।मृतक सुखपाल के भाई पवन की शिकायत पर हत्या का मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने 20मार्च को अलग-अलग स्थान से मृतक की पत्नी रितु एवं उसके प्रेमी रितिक को हिरासत में लेने के साथ हत्या के दौरान प्रयोग की गई कार को भी बरामद कर लिया। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि मृतक सुखपाल की पत्नि रितु के रितिक पुत्र सुदेश निवासी ग्राम टांडा जीतपुर भिक्कमपुर लक्सर विवाहेत्तर संबंध थे। सुखपाल दोनों के बीच संबंधों में रोढा बन रहा था। इस पर दोनों ने ...

खेतों में लगी ट्यूबवैल की मोटर चोरी करने के मामले में दो दबोचे

हरिद्वार। लक्सर कोतवाली पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी रात में खेतो में लगे ट्यूवैल मोटर से ताबें की तार को बडे शातिर अंदाज में काटकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस के हत्थे चढ़े शातिरों के कब्जे से लगभग 65 किग्रा तांबे की तार बरामद हुई है।लगातार हो रही खेतों में लगे ट्यूबवैल के मोटर चोरी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में लगातार निगरानी की जा रही थी। 27 फरवरी की रात पुलिस की सतर्कता के चलते आरोपी मोटर चोरी करते समय कुछ सामान मौके पर छोडकर फरार हो गये थे।बरामद सामान के आधार पर पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए आरोपियों को चिन्हित कर थाना क्षेत्र से शहजाद पुत्र इरशाद व अलीजान पुत्र मतलूब निवासी ग्राम पदार्था थाना पथरी को लगभग 65किग्रा तांबे की तार,बाइक,अवैध चाकू व चोरी की घटना में प्रयुक्त औजारो के साथ दबोचा लिया।पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण,एसआई नवीन चौहान,एसआई हरीश गैरोला, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार,रियाल अली,पंचम प्रकाश,शूरवीर तोमर,कांस्टेबल गंगा सिंह,रविन्द्र चौहान ,किशोर नेगी शामिल रहे। 

प्रमोद हत्याकांड में फरार दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने प्रमोद हत्याकांड में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। थाना पथरी क्षेत्र में ग्राम शिवगढ़ में दो पक्षो में हुये झगड़े में प्रमोद की मौत हो गयी थी। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था।जबकि दो आरोपी दिलीप पुत्र धर्मेंद्र व अनिल पुत्र पालेराम निवासी ग्राम शिवगढ़ फरार चल रहे थे।फरार चल रहे दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने उन्हें शिवगढ़ प्राइमरी स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार,एसआई रोहित कुमार,कांस्टेबल नारायण सिंह,राकेश नेगी,जितेंद्र पुंडीर,राजीव बिष्ट शामिल रहे। 

बैरागी कैंप में आग लगने से पांच झोपडियां जली

हरिद्वार। बैरागी कैंप में अचानक आग लगने से पांच झोपड़ियां जल गयी। आग लगने की सूचना पर मायापुर फायर स्टेशन से पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई। बुधवार दोपहर कनखल स्थित बैरागी कैंप में एक झोंपड़ी में आग लग गयी। आग ने देखते ही देखते आसपास की कई झोंपड़ियों को चपेट मे ले लिया।सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने तक झोंपड़ियों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। 

करोड़ों की चोरी में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार। गत वर्ष भेल के सेंट्रल स्टोर के सरकारी गोदाम में हुई करोड़ों रूपए की चोरी की घटना में शामिल रहे वांछित आरोपी को रानीपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 4आरोपियों को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।गत वर्ष अगस्त में बीएचईएल के सेेंट्रल स्टोर के सरकारी गोदाम से सफेद धातु की 546सिल्लियां चोरी कर ली गयी थी।भेल की और से चोरी का मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने करीब एक करोड़ रूपए की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों सुशील पुत्र ईसम सिंह,मोहन पुत्र ब्रह्मनाथ,सुन्दर पुत्र बाबूराम सिंह व शाहनवाज उर्फ शानू कबाडी पुत्र मोबिन को चोरी की गयी 768किलोग्राम धातुओ की सिल्लियो एवं घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो कार सहित गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था। पुलिस जांच में मोहित पुत्र हरपाल निवासी मौहल्ला पतियापाड़ा चांदपुरी बिजनौर का नाम भी प्रकाश में आया था। जो कि घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। मोहित की तलाश में जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे फाउण्ड्री गेट से धीरवाली की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में क...

बहादरपुर जट हत्याकांड के मुख्य आरोपी सहित 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने बहादरपुर जट हत्याकांड के मुख्य आरोपी जतिन चौधरी सहित 6लोगों को गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों के कब्जे से 2तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग की घटना में शामिल रहे जतिन चौधरी पर विभिन्न धाराओं में एक दर्जन के करीब मुकद्मे दर्ज हैं। 3तीन दिन पूर्व एक्कड़ स्टेशन के पास हुई घटना में जट बहादरपुर निवासी युवक राजन की मौत हो गयी थी।जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया था। इसके बाद जमकर बवाल हुआ और गांव में हालात काबू में रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस और पीएसी को तैनात किया गया था। घटना में मुख्य आरोपी जतिन चौधरी भी घायल हुआ था। परिजनों द्वारा उसे उपचार के लिए मेरठ ले जाते समय पुलिस ने नारसन बार्डर पर रोक लिया था और एम्स में भर्ती कराया गया था।मृतक राजन के भाई बाबूराम उर्फ अरुण ने थाना पथरी को तहरीर देकर हत्या का मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने 36घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश जारी करते हुए 10पुलिस टीमों का गठन किया था।आरोपियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस टीमों ने मुख्य आरोपी जतिन चौधर...

बाइक चोरी के अलग-अलग मामलों में पुलिस ने दबोचे तीन आरोपी

हरिद्वार।बाइक चोरी के मामलों में कार्रवाई करते हुए अलग-अलग थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गयी बाइक बरामद की हैं।श्यामपुर कांगड़ी निवासी देवांश पुत्र अरूण कुमार द्वारा दर्ज कराए गए बाइक चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर परशुराम घाट से मुराद अली पुत्र मुर्तजीम निवासी ग्राम गाड़ोवाली पथरी को चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नशे का आदि है। नशे की लत पूरी करने के लिए बाइक चोरी करता है और पूर्व में भी बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस टीम में एएसआई अनिल सैनी,रविंद्र चौहान व संजय तोमर शामिल रहे। बाइक चोरी के मामले में लक्सर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गयी बरामद की है। रविवार को दरगाहपुर रायसी निवासी सतीश सैनी ने हनुमान चौक सुल्तानपुर से उसकी बाइक चोरी होने के संबंध में लक्सर कोतवाली में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर कुछ ही घंटों बाद आरोपी फहीम पुत्र कामिल न...

शराब के नशे में धुत पति पर पत्नी की हत्या का आरोप,पुलिस तलाश मंे जुटी

हरिद्वार। हरिद्वार जनपद के थाना बुग्गावाला क्षेत्रान्गर्त बंदरजुड़ गांव में शराब के नशे में विवाद होने पर पति ने पत्नी की पिटाईकर उसका सिर फर्श पर पटक दिया,जिससे उसकी मौत हो गई। दोनों की शादी के अभी महज 3 साल ही हुए थे। वहीं मायके पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए परेशान करने का आरोप लगाया। घटना के बाद आरोपित फरार हो गया है।सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार बुग्गावाला थाना क्षेत्र के बंदर जुड़ गांव निवासी इरशाद की शादी 3 साल पहले रसूलपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी इसराना से हुई थी। अभी तक इनके कोई बच्चा नहीं है। आरोप है की शादी के बाद से ही पति दहेज के लिए परेशान कर रहा था।घटना के बाद आरोपित फरारशनिवार की शाम इरशाद शराब पीकर घर आया उसने घर जाकर किसी बात को लेकर इसराना के साथ विवाद कर दिया। उसने इसराना की पिटाई कर उसके सिर को फर्श पर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद आरोपित फरार हो गया।आननफानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। थाना...