Skip to main content

Posts

Showing posts with the label current

एसएसपी ने किया पथरी थाने की नवनिर्मित बैरक, मेस व थानाध्यक्ष कार्यालय का उद्घाटन

  हरिद्वार। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने थाना पथरी में नवनिर्मित महिला/पुरूष कर्मचारी बैरक, मेस व थानाध्यक्ष कार्यालय का रिबन काटकर उद्घाटन किया। स्मार्ट बैरक व भोजनालय तैयार होने पर कर्मचारियों में प्रसन्न्ता व्यक्त की है। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार की देखरेख में जीर्णोद्धार के उपरांत तैयार हुई बैरक, भोजनालय व थानाध्यक्ष कार्यालय के उद्घाटन के दौरान एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह व सीओ ट्रैफिक नताशा सिंह भी मौजूद रहे। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने थाना कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि कर्मचारियों के हित के लिए हर संभव प्रयास लगातार करते रहेंगे। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल अपने अधीनस्थों के जीवन स्तर, रहन-सहन, खेल गतिविधि को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास करते रहते हैं। पुलिस लाइन में टॉप लेवल की क्रिकेट पिच व ग्राउंड तैयार करवाना, कई थानों के बैरक एवं शौचालयों का उच्चीकरण आदि कराया गया है। इसी क्रम में थाना पथरी में महिला/पुरुष बैरक, भोजनालय एवं थानाध्यक्ष कार्यालय की जीर्णोद्धार कराया गया। उद्घाटन के बाद भोज का आयोजन भी किया गया।

तीन दिवसीय राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता का समापन, खेल मंत्री ने विजेताओं को बांटे पदक

  हरिद्वार। चतुर्थ राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ श्रीप्रेम नगर आश्रम में हुआ। समापन खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्या द्वारा पदक वितरण के साथ किया गया। प्रतियोगिता में 22राज्यों के 2500खिलाड़ियों ने भाग लिया। उत्तराखंड से 75बच्चों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए 2स्वर्ण 4रजत 7कांस्य पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। उत्तराखंड की बालिकाओं ने उत्कृष्ठ कौशल दिखाते हुए 7पदक झटके तथा पांचवा स्थान प्राप्त किया। भूमिका पांडेय,निष्ठा गुरुरानी,स्वरा नेगी,निहारिका जोशी,लता जोशी, चेष्टा खोलिया,देवराज मेहरा तथा रुद्र सिंह ने पदक जीते हरियाणा प्रथम,राजस्थान द्वितीय तथा उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर हैं। उत्तराखंड पिछले तीन साल से लगातार ग्रेपलिंग में विकास करते हुए आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने को उन्मुख हैं। अमेच्योर उत्तराखंड ग्रेपलिंग समिति के सचिव राजेन्द्र सिंह रावत ने खेल मंत्री को ग्रेपलिंग के प्रशिक्षण तथा शैली की जानकारी दी। खेलमंत्री द्वारा ग्रेपलिंग समिति को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर ग्रेपलिंग के राष्ट्रीय च

नवनियुक्त्त पैरा लीगल वॉलिन्टियर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का जिला जज ने किया शुभारम्भ

  हरिद्वार। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सभागार में नवनियुक्त्त पैरा लीगल वॉलिन्टियर्स के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश प्रशांत जोशी ने किया। नवनियुक्त पैरा लीगल वॉलिन्टियर्स को संबोधित करते हुए जनपद न्यायाधीश प्रशांत जोशी ने प्राधिकरण की महत्वपूर्ण भूमिका को बताते हुए कहा कि प्राधिकरण अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के सभी नागरिकों, संविधान में वर्णित मानव दुर्व्यवहार/बेगार के शिकार व्यक्ति,सभी महिलाएं व बच्चे,सभी दिव्यांग जन एवं मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति,बहुविनाश जातिय हिंसा,जातिय अत्याचार,बाढ,सूखा एवं भुकम्प या औद्योगिक संकट जैसे दैवीय आपदा से पीड़ित व्यक्ति के लिए निःशुल्क पैरवी करने की व्यवस्था करता है,निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराता है। यह जानकारी आम जनता तक पहुंचाने का कार्य पैरा लीगल वॉलिन्टियर्स करते हैं। प्राधिकरण आम जनता तक पैरा लीगल वॉलिन्टियर्स के माध्यम से पहुंच बनाता है,इनकी भूमिका इसलिए भी महत्वपूर्ण है ये समाज के हर वर्ग तक पहुंचते हैं और जनता को सुलभ व सस्ता न्याय दिलाने में मदद करते हैं। इस अवसर

जिलाधिकारी ने किया रैन-बसेरा का निरीक्षण,दिए कई निर्देश

  हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में बने महिला तथा पुरुष रैन-बसेरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि किसी भी गरीब, असहाय एवं बेसहारा व्यक्ति को किसी भी प्रकार की परेशानी व असुविधा न हो। उन्होंने महिला रेन-बसेरे के निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त को बसेरे की छत की सफाई कराने तथा शौचालय को भी आवश्यकतानुसार देररात्रि तक खोलने एवं बन्द करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान रेन बसेरे में रुके हुए व्यक्तियों से रजाई,गद्दा, पेयजल ,शौचालय,प्रकाश व्यवस्था व अन्य मूल भूत सुविधाओं की जानकारी ली। सभी आगंतुको ने व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।डीएम ने निरंतर साफ सफाई करने तथा रजाई बिस्तर को भी साफ रखने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने आगंतुक रजिस्टर चेक करने के दौरान निर्देश दिए कि आगंतुक रजिस्टर में व्यक्ति के आगमन तथा छोड़ने का समय अंकित करने के साथ ही हस्ताक्षर भी अवश्य कराए जाएं। उन्होंने रैन-बसेरे में आने वाले व्यक्तियों का रजिस्टर मेंटेन करते हुए उसका अंकन करने व फीडबैक दर्ज करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान तहसी

जिला जज ने डीएम,एसएसपी के साथ किया उपकारागार का निरीक्षण

 हरिद्वार/रूडकी। जिला जज प्रशांत जोशी ने मंगलवार को उप कारागार रूड़की का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिला मजिस्ट्रेट कर्मेन्द्र सिंह,एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल,एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिमरजीत कौर आदि उपस्थित थे। जिला जज ने जेल निरीक्षण के दौरान जेल में महिला तथा पुरुष बंदियों से मुलाक़ात की। उन्होंने बंदियों से जेल में भोजन तथा स्वास्थ्य सुविधाओं,नियमानुसार सरकारी वकील की उपलब्धता, कोर्ट में पेशी,दूरभाष पर पारिवारिक व्यक्तियों से होने वाली वार्ता सहित विभिन्न विषयों पर जानकारी ली। उन्होंने बंदियों की समस्याएं सुनकर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को दिए। उन्होंने बंदियों के लिए तैयार कराए जा रहे भोजन की शुद्धता और गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया।

अधिकारी विभाग संबंधित शिकायतों को संज्ञान में लेकर शीघ्र ही निस्तारण करें-कर्मेंद्र सिंह

 तहसील भगवानपुर में आयोजित दिवस में 77 शिकायतें हुई दर्ज,कई का मौके पर निस्तारण हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को भगवानपुर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित कुल 77प्रकरण आये,जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया ,शेष प्रकरण में लगने वाले समय के अनुसार यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। प्रमुख समस्याओं में दौलतपुर हजरतपुर निवासी ऋषिपाल ने शिकायत की कि चकबंदी विभाग द्वारा चकमाल अभिलेखों में दर्ज किया है,लेकिन पैमाइश करते हुए नाप कर के नहीं दी गई है, जिस पर जिलाधिकारी ने 7दिन के भीतर भूमि पैमाइश कराने के निर्देश चकबंदी अधिकारी को दिए। सिसोना निवासी इलम चंद ने ग्राम समाज की भूमि से अवैध कब्ज़ा हटवाने की मांग की बंजारेवाला निवासी भानूप्रताप सिंह ने रास्ते पर अवैध कब्जे की शिकायत की,अकबरपुर कालसो निवासी बुरहान ने मुख्य मार्ग सिकरोढा रोड से लेकर अकबरपुर कालसो के रास्ते में जलभराव की शिकायत की,अकबरपुर काजी के ग्रामवासियों ने पानी की टंकी,पेयजल लाइन कार्य होने के बावजूद पेयजल आपूर्

मानकों को बच्चों तक पहुंचाना बेहद जरूरी-मदन कौशिक

 भारत मानक ब्यूरों की ओर से कार्यशाला का आयोजन हरिद्वार। विधायक मदन कौशिक ने कहा कि मानकों की पहुंच बच्चों तक पहुंचाने में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। भूपतवाला स्थित एक होटल में आयोजित मानकों के माध्यम से विज्ञान सीखना कार्यशाला को संबोधित करते हुए श्री कौशिक ने कहा कि शिक्षक इस तरह की कार्यशाला से सीखेंगे,वह स्कूल में जाकर बच्चों को सिखाएंगे और इससे बच्चों को मानकों की जानकारी हो सकेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो के पास विभिन्न वस्तुओं को प्रमाणित करने की जिम्मेदारी है। यह बेहद महत्वपूर्ण कार्य है और इससे देश विकास की राह में आगे बढ़ रहा है। कार्यशाला में हरिद्वार,पौड़ी,टिहरी,चमोली,रुद्रप्रयाग और सिरमौर जिले के विभिन्न विद्यालयों में स्थापित स्टैंडर्ड क्लब के मेंटर व अन्य विज्ञान शिक्षकों ने भाग लिया। बीआईएस देहरादून शाखा के निदेशक व प्रमुख सौरभ तिवारी ने कहा कि इस तरह की कार्यशाला का उद्देश्य मानकों में निहित विज्ञान का सार बच्चों तक पहुंचाना है, जिसमें शिक्षक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि मानक बनाने की प्रक्रिया में बच्चे भी शामिल हों तथा अपने सुझाव दें।

जंगली हाथी पहुॅचा लक्सर हरिद्वार रेलवे ट्रैक पर

 हरिद्वार। आबादी क्षेत्र में हाथियों के आने का सिलसिला लगातार जारी रहने के बीच एक हाथी रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। बीती रात ज्वालापुर से आगे सराय क्षेत्र में एक जंगली हाथी रेलवे ट्रैक पर आ धमका। रेलवे ट्रैक पर हाथी को देखकर वन विभाग और रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। हाथी का पीछा कर रही वन विभाग की रेलवे ट्रैक टीम ने तुरंत रेल प्रशासन से संपर्क साधकर कॉशन लिया और ट्रैक से गुजर रही ट्रेन की गति को धीमा कराया। कड़ी मशक्कत के बाद वनकर्मियों ने हाथी को ट्रैक से नीचे खदेड़ा और ट्रेन को धीमी गति से चलाया गया। इसके बाद कॉशन हटाकर रेलवे ट्रैक को सुचारू किया गया। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि हाथियों को रेलवे ट्रैक पर आने से रोकने के लिए रेलवे ट्रैक टीम लगाई गई है। बीती रात हाथी आने के बाद रेल प्रशासन से संपर्क साधा गया और कॉशन लिया गया। हाथी को सुरक्षित जंगल में खदेड़ने के बाद कॉशन हटाकर रेलवे ट्रैक को सुचारू कराया गया। 

साईबर सेल की ओर से भूमानंद कॉलेज में लगाई गई साइबर अपराध की पाठषाला

 कॉलेज की छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध के संबंध में दी गई महत्वपूर्ण जानकारी हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में साइबर अपराध की रोकथाम हेतु जिला मुख्यालयस्तर पर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जनपद की साइबर सेल टीम स्कूल,कॉलेजों एंव कंपनियों में जाकर वर्तमान समय में चल रहे साइबर अपराधों के विषय में जागरुक कर रही है। सोमवार को एएसपी सदर/नोडल ऑफिसर साईबर सेल जितेन्द्र मेहरा द्वारा अपनी साइबर टीम सब इंस्पेक्टर प्रवीन रावत,हेड कांस्टेबल नीरज सिंह रावत के साथ मिलकर प्राधानाचार्य भूमानंद मेडिकल कॉलेज डा.एस.अन्गरकन्नी,उप प्रधानाचार्य रजनी नरवान ,मैनेजर राजेन्द्र प्रसाद की उपस्थिति में भूमानंद मेडिकल कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं एंव शिक्षकों तथा प्रशासनिक स्टॉफ को साईबर फ्रॉड एवं अन्य कानून के संबंध में विस्तृत रुप से जागरुक किया। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के लगभग 250छात्र-छात्राएं एवं स्टॉफ मौजूद रहे। जिनके द्वारा बाद जागरुकता कार्यक्रम के ए.एस.पी.द्वारा पूछे गये प्रश्नो का उत्तर देने मे बढचढकर भाग लिया। भूमानन्द मेडकिल कालेज प्रशासन द्वारा पुलिस के साईबर सुरक्षा जागरुकता अभियान की सराहन

केन्द्रीय राज्यमत्रीं ने आकांक्षी जनपद के अन्तर्गत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की

जनपद हर सेक्टर में अच्छा कार्य कर आगे बढ़ रहा है-पबित्र मार्घेरिटा  हरिद्वार। केन्द्रीय वस्त्र एवं विदेश राज्यमंत्री पबित्र मार्घेरिटा ने सोमवार को जिला कार्यालय सभागार पहुॅचकर जनपद में आकांक्षी जनपद के अन्तर्गत चल रहे विकास कार्यों की गहनता से समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाया जाये,शतप्रतिशत एएनसी रजिस्टर्ड हों तथा संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिया जाये। उन्होंने कहा कि जनपद को एनीमिया मुक्त बनाया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि माइग्रेट गर्भधात्रियों को चिन्हित करते हुए सम्बन्धित जिलों से उनके इन्स्टीट्यूशनल या होम डिलीवरी आदि के बारे में जानकारी लेने का मैकेनिज्म विकसित किया जाये। उन्होंने शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि गुणवत्तायुक्त शिक्षा मुहैया कराई जाये,ड्रॉप आउट बच्चों को चिन्हित किया करते हुए शिक्षा से जोड़ा जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले 03 से 6वर्ष तक के बच्चों के बौद्धिक एवं शारीरिक विकास पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने जनपद में सिंच

ठेली वालों के लिए मुसीबत बना ज्वालापुर रेल फाटक अंडरपास

  हरिद्वार। ज्वालापुर रेलवे फाटक पर बना अंडरपास सब्जी,ठेली,रेहड़ा,रिक्शा,बुग्गी आदि ले जाने वालों के लिए अंडरपास खतरे की घंटी बन गया है। कई बार सब्जी की ठेलीयां पलट जाती हैं। अंडरपास के दोनों और से निकलने वाले मार्ग काफी गहरे हैं। जिन कारणों से सब्जी ठेली ले जाने वाले लघु व्यापारियों के सामने दिक्कतें हो जाती हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अंडरपास निर्माण से पूर्व इन बातों का भी विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए था। क्योंकि रेहड़ा रिक्शा,सब्जी की ठेली आदि पुलिया से नहीं गुजर पाती हैं। जबकि आर्यनगर चौक पर सब्जी की ठेलीयां ले जाने वाले लघु व्यापारी अंडरपास का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। कांग्रेस पूर्व प्रवक्ता सुनील अरोड़ा ने कहा कि अंडरपास के दोनों और से निकलने वाले मार्गो पर काफी ढलान है। सब्जी की ठेलीयों वालों को असुविधाओं का सामना भी करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अंडरपास मार्ग में पथ प्रकाश की व्यवस्था को भी जनहित में लागू किया जाना चाहिए। जिससे मार्ग पर लोगों को असुविधाओं का सामना ना करना पड़ा। 

खाली सडको के किनारे वाहनो से पटे बने विवाद का केन्द्र

 हरिद्वार। यातायात पुलिस के तमाम दावों के बाद भी शहर में खाली सडको पर वाहन खडे करने वालो का कब्जा जारी है। शहर के व्यस्तम बाजारों,मार्गो पर चौपहिया वाहन स्वामी खाली सडको पर अपने वाहनो को अनाधिकृत रूप से पार्क कर रहे है। सडको के किनारे पर दर्जनो वाहन खडे करने से यातायात पर प्रतिकुल असर पड रहा है। आये दिन लोगो की नोकझोक वाहन खडे करने को लेकर होना आम बात हो रही है। निजी वाहनो की बढती संख्या और पार्किग स्थल ना होना ज्वालापुर उपनगरी एंव हरिद्वार की सडको की सबसे बडी समस्या बनती जा रही है। खाली सडके वाहन पार्किग के रूप मे इस्तेमाल किये जाने के चक्कर मे आये दिन ऐसे स्थल विवाद का केन्द्र बनते जा रहे है। कुछ वाहन स्वामी खाली सडको पर जबरदस्ती घंटो के हिसाब से अपने वाहनो को सडको के किनारे लगा जाते है। चंदाचार्य चौक,भगत सिंह चौक,सिटी हॉस्पिटल,पुराना रानीपुर मोड़,शंकर आश्रम,कटहरा बाजार, चौक बाजार,झंडा चौक,जुमा मस्जिद आदि इलाकों में अनाधिकृत रूप से दर्जनो चौपहिया वाहन घंटो के हिसाब से सड़कों पर खडे रहते है। कुछ वाहन चालक तो खाली सडको के किनारो को वाहनो की पार्किंग स्थल के रूप मे इस्तेमाल कर रहे है। साम

सबसे पुराने बाजार की सडकें चढी गंदगी की भेंट

 हरिद्वार। ज्वालापुर के सबसे पुराने बाजार की सडको पर नालियो का गंदा पानी भरने की समस्या से व्यापारियो को निजात नही मिल पा रही है। स्थिति यह है कि कटहरा बाजार व झण्डा चौक बाजार के व्यापारी दुकाने खोलने से पहले नालियो के गंदे पानी का निस्तारण करते है। नालियो में प्लास्टिक की बोतलें,पॉलीथीन व कचरा आदि कूडा फॅसने के कारण सड़कों पर गंदा भरने की यह समस्या काफी विकराल रूप ले चुकी है। आये दिन बाजार की मुख्य सडक गंदे पानी से भरी रहती है। व्यापारी इस समस्या से हताष हो चले है। जबकि सफाई कर्मचारी नियमित रूप से सुबह के समय नालियो मे फंसे कूडे को निकालते है। सडक नीची होने के कारण नालियां ओवरफ्लो हो जाने से गंदा पानी सडक पर भर जाता है। जिससे व्यापारी सडन बदबू से परेषान रहते है। व्यापारियों द्वारा नगर निगम के अधिकारियो को कई बार समस्या से अवगत कराया गया। लेकिन हल नही होने से व्यापारियों में रोष है। व्यापारियो का कहना है कि नालियो का निर्माण सही नही होने के कारण इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड रहा है। वर्षो से जारी इस समस्या का समाधान आज तक नही हुआ। जबकि कटहरा बाजार काफी व्यस्तम बाजारो मे षुमार है और इसे

महीनों से बंद है ऋषिकुल तिराहे की ट्रैफिक सिग्नल लाइट

 हरिद्वार। शहर के मध्य में स्थित हाईवे से शहर के मुख्यमार्ग को जोडने वाली ऋषिकुल तिराहे पर महीनो से ट्रैफिक लाइट बंद पड़ी है। ट्रैफिक लाईट बंद होने से यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है। ऋषिकुल तिराहे पर बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है। बंद पड़ी ट्रैफिक सिग्नल लाइटों से वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार वाहनों की भिड़ंत भी हो चुकी है। लेकिन सिग्नल लाइटों को संचालित करने वाली कार्यदाई संस्था के कर्मचारियों व अधिकारियों की नजर बंद पड़ी सिग्नल लाइटों पर नहीं पड़ रही है। ऋषिकुल तिराहे की यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि कई महीनो से यातायात लाइट बंद है। जिस कारण वाहनों की दुर्घटना लगातार हो रही है। 24 घंटे तिराहे से छोटे-बड़े वाहन संचालित होते हैं। कई बार तो वाहन चालक जल-बुझ रही सिग्नल लाइटों से भ्रमित हो जाते हैं। जिससे वहां टकराने का जोखिम अधिक हो जाता है। ऋषिकुल तिराहे से शासन प्रशासन के वाहन भी गुजरते हैं। लेकिन महीनों से बंद पड़ी सिग्नल लाइट सुचारू नहीं हो पा रही है। रात्रि में तिराहे से निकलने वाले वाहन चालक दुर्घटना का शिकार

सोशल मीडिया की पत्रकारिता के भी कुछ मानक होने चाहिए

 चैंन्जिंग नेचर आफ प्रेस पर गोष्ठी का आयोजन हरिद्वार । जिला सूचना कार्यालय द्वारा  ‘प्रेस दिवस‘ के अवसर पर प्रेस क्लब में चैंन्जिंग नेचर आफ प्रेस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी अहमद नदीम  ने कहा कि आज सोशल मीडिया के कारण पत्रकारिता में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि कोविड -19 के आने से पहले पत्रकारिता, प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया  चौनलों के माध्यम से ही होती थी लेकिन आज सोशल मीडिया ने अपना प्रमुख स्थान बना लिया है। सोशल मीडिया के जहां फ़ायदे हैं, वहीं भ्रामक जानकारियों के चलते बहुत नुक़सानदायक भी सिद्ध हो रही है। प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष दीपक नौटियाल ने अपने विचार प्रकट करते हुए बताया कि कोरोना से पहले भी राष्ट्रीय प्रेस दिवस गोष्ठियाँ होती रही हैं। हमें यह स्वीकार करना होगा कि आज पत्रकारिता में बहुत बदलाव आए हैं। पहले केवल प्रिंट मीडिया हुआ करता था उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आया और आज सोशल मीडिया का दौर है इस तरह पत्रकारिता में दिन प्रतिदिन बदलाव आते जा रहे हैं।प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य राहुल वर्मा अपने विचार प्रकट करते हुए बताया कि बताया कि सोशल म

मुख्य विकास अधिकारी ने दिए निकाय चुनाव की तैयारियां समय से पूरी करने के निर्देश

  हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में विकास भवन सभागार में नोडल एवं प्रभारी नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी अधिकारी ने नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए नोडल अधिकारियों को विलम्बित टेंडर प्रक्रिया को समय से पूरा करने और पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर कमियों की सूचना लिखित में उच्चाधिकारियों को देने के निर्देश दिए। समस्त नोडल,सह नोडल अधिकारिकयों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अलर्ट मोड में रहकर अपनी-अपनी तैयारी पहले से ही कर लें। नगर निकाय चुनाव की तिथि की कभी भी घोषणा संभावित है,इसलिए अधिकारी पूरी तैयारी रखें। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में निकाय चुनाव को संपन्न कराने हेतु टीम भावना से कार्य करना आवश्यक है। इसलिए अधिकारी एवं विभाग आपसी समन्वय से कार्य करेंगे तथा निर्वाचन हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी व्यवस्थाओं के सम्पादन हेतु योजना तैयार करें। कार्यों की प्रभावी मॉनिटिरिंग कर

गाड़ोवाली पहुंचा हाथियों का झुंड

 हरिद्वार। हाथियों के जंगल से आबादी क्षेत्र में आने का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा मामला ग्राम गाड़ोवाली का है। जंगल से निकलकर करीब आधा दर्जन हाथी गाड़ोवाली पहुंच गए। खेलों और घरों के पास हाथियों के झुंड को घूमते देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गयी। हाथी काफी देर तक खेतों में विचरण करते रहे और फसलों को भी नुकसान पहुंचाया। भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी के वन विभाग को सूचना दिए जाने पर टीम मौके पर पहुंची और हाथीयों को वापस जंगल की और खदेड़ा। ग्रामीणों ने वन विभाग की लचर कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जंगली जानवरों को आबादी में आने से रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम करने की मांग भी की। रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गयी थी और कड़ी मशक्कत के बाद हाथियों को जंगल की और खदेड़ा गया। उन्होंने बताया कि हाथियों को आबादी में आने से रोकने के लिए अलग से एक टीम तैनात की गयी है। दूसरी और सराय बासपास रोड़ स्थित राजलोक कालोनीवासियों ने कालोनी में रोजना जंगली हाथी आने के संबंध में जिलाधिकारी को ईमेल से ज्ञापन प्रेषित कर कालोनीवासियों की सुरक्षा को देखते हुए वन व

वेदों का अध्ययन करने वाला व्यक्ति समाज का सच्चा मार्गदर्शक बनता है-राज्यपाल

 हरिद्वार। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने शनिवार को हरिद्वार के कनखल में आयोजित अखिल भारतीय वैदिक सम्मेलन-2024 में प्रतिभाग किया। तीन दिवसीय सम्मेलन महर्षि सान्दीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान के तत्वावधान में आयोजित किया गया,जिसमें देश के 14 राज्यों से चारों वेदों की 10 शाखाओं के विद्वान सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में राज्यपाल ने वेदों के विशिष्ट विद्वानों को सम्मानित किया। परिसर में लगी वेदों से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में वेदों का विशेष स्थान है। उन्होंने कहा कि वेद भारतीय ज्ञान परंपरा की नींव हैं। इनमें वर्तमान और भविष्य की सभी चुनौतियों का समाधान छिपा है। वेदों का अध्ययन करने वाला व्यक्ति समाज का सच्चा मार्गदर्शक बनता है। राज्यपाल ने उत्तराखण्ड को वेदों और वैदिक शिक्षा की पावन भूमि बताते हुए कहा कि यह ऋषियों और संतों की साधना स्थली रही है। यहाँ हजारों वर्षों से वेदों का पठन-पाठन होता आ रहा है। उन्होंने कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम वेदों के अमूल्य ज्ञान को पूरी मानवता तक पहुंचाएं और नई

समाज में समसरता फैलाने का कार्य करेगी श्री गुरू रविदास विश्व महापीठ-डा.धर्मेंद्र कुमार

  हरिद्वार। श्रीगुरु रविदास विश्व महापीठ के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष डा.धर्मेंद्र कुमार ने संगठन का विस्तार करते हुए प्रदेश पदाधिकारियों व छह जिलों के जिलाध्यक्ष व महामंत्री पदों पर पदाधिकारियों की घोषणा की। शुक्रवार को प्रैस क्लब में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक भारती और राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल की उपस्थिति में पत्रकारों से वार्ता करते हुए डा.धर्मेनद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश और जिलों में शेष पदों पर पदाधिकारियों की घोषणा जल्द की जाएगी। डा.धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि संगठन समाज में असहाय महसूस कर रहे लोगों तक जाएगा। संत शिरोमणी गुरू रविदास महाराज की पवित्र वाणी के माध्यम से जातिगत दुर्भावना को दूर करना। समाज में समरसता फैलाने का कार्य किया जाएगा। कहा कि तेजी से हो रहे धर्म परिवर्तन पर पूर्ण रूप से रोक लगाने का काम भी श्रीगुरु रविदास विश्वमहापीठ करेगी। उन्होंने कहा कि कहा कि महापीठ रविदासिया समाज को एक साथ लेकर चलेगी। समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने पर बल देगी। उन्होंने समाज को मजबूत करने पर बल दिया। उन्होंने बताया कि आगामी 4दिसम्बर को बहादराबाद में दिव्य और भव्य कार्

जनजातीय गौरव दिवस पर पांच ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर दी सतत विकास की जानकारी

 हरिद्वार। जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जनपद के 5 ग्राम पंचायत यथा ग्राम पंचायत गैंडीखाता,लालढांग,समसपुर कटेबढ़,रसूलपुर मीठी बेरी और सलेमपुर महदूद में विशेष ग्राम सभा की बैठक में सतत विकास लक्ष्य का स्थानीयकरण विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए विशेष कर गांव पंचायत को महिला हितैषी गांव और बाल हितैषी गांव किस प्रकार बनाया जाए और गांव को स्वच्छ व हरित गांव बनाने पर विस्तार से चर्चा करते हुए ग्राम वासियों को सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजना के बारे में जानकारी दी गई। ग्राम सभा की बैठक में विभागीय अधिकारियों के द्वारा वन अधिकार कानून 2006 के बारे में जानकारी देते के साथ-साथ जनजाति समुदाय और वन क्षेत्र में परंपरागत रूप से रहने वाले लोगों के अधिकार और दायित्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इन 5 ग्राम पंचायतो में इस दौरान ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान,ग्राम पंचायत सदस्य सहित काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस दौरान ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान,सहायक विकास अधिकारी पंचायत रचना,बिजेंद्र सैनी, धर्मपाल तेजवान,बलराज चौहान,सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी नितिन नौटियाल ,पंचायत सचिव