Skip to main content

Posts

Showing posts with the label current

पत्रकार समाज निर्भीकता से अपने मिशन को निभाता है-स्वामी रूपेंद्र प्रकाश

 प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी, महासचिव दीपक मिश्रा व कार्यकारिणी ने ली शपथ हरिद्वार। प्रेस क्लब सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी,महामंत्री दीपक मिश्रा व कार्यकारिणी को बुधवार को मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप गर्ग एवं मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश,मेयर किरण जैसल एवं विधायक रवि बहादुर ने पद के प्रति निष्ठा की शपथ दिलायी।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथीयों ने दीप प्रज्वलित कर किया। नवनिर्वाचित प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी व महामंत्री दीपक मिश्रा ने अतिथियों का फूलमाला पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया।अवधूत मंडल आश्रम के महंत रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि पत्रकार समाज निर्भीकता से अपने मिशन को निभाता है।सरकार की उपलब्धियों के साथ साथ कमीयों को भी खबरों के माध्यम से उजागर करता है।प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितयों को खबरों के माध्यम से प्रदर्शित कर जनता को आईना दिखाने का काम भी करता है।विधायक रवि बहादुर ने कहा कि जनता की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाने में मीडिया का अहम रोल है। विपरीत परिस्थितियों में भी ...

प्रो. सुनील कुमार, कुलसचिव पर लगाया वित्तीय अनियमितता का आरोप

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो.सुनील कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कुलसचिव के खिलाफ यूनियन के मेल पर कुछ कागजात प्राप्त हुए हैं। जिसको लेकर यूनियन में आक्रोश फैला हुआ है।इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज ने कहा कि समविश्वविद्यालय में कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।इस व्यवहार को लेकर कई बार कुलसचिव को यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा फटकारा भी गया है लेकिन कर्मचारियों के कार्य एवं भत्ते लगातार रोके जा रहे हैं।यूनियन द्वारा दिए गए मांगपत्र पर विश्वविद्यालय प्रशासन को कई बार स्मरण पत्र दिए गए है, लेकिन कर्मचारियों के हितों को लेकर प्रशासन कोई भी वार्ता करने के लिए तैयार नहीं है। बीते दिन कर्मचारियों द्वारा कुलपति और कुलसचिव का घेराव भी किया गया था,लेकिन कर्मचारियों की मांग को एक सिरे से खारिज कर दिया गया है।यूनियन के महामंत्री नरेन्द्र मलिक ने कहा कि स्ववित्तपोषित अनुदान के अन्तर्गत समविश्वविद्यालय में कई कोर्स संचालित है लेकिन उनको आज तक समविश्वविद्यालय प...

उत्तराखंड समेत चार राज्यों में हिमनदों से बाढ़ के खतरे को कम करने को 150करोड़ की मंजूरी

हरिद्वार सांसद ने संसद में उठाया हिमालयी क्षेत्रों में हिमनदों से बाढ़ के खतरे का सवाल देहरादून। हरिद्वार से भाजपा सांसद और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोकसभा में गृह मंत्री से तारांकित प्रश्न संख्या 440के जरिए उत्तराखंड समेत अन्य हिमालयी राज्यों में हिमनदों की झील फटने से आने वाली बाढ़ से होने वाली हानि को कम करने से संबंधित सवाल उठाया। केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लिखित जवाब में बताया कि केंद्र सरकार ने 150करोड़ के वित्तीय परिव्यय के साथ राष्ट्रीय हिमनद झील विस्फोट बाढ ़(जीएलओएफ)जोखिम शमन परियोजना(एनजीआरएमपी)के चार राज्यों उत्तराखंड,हिमाचल ,सिक्किम और अरुणांचल प्रदेश में कार्यान्यवन के लिए मंजूरी दे दी है। हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सरकार से सवाल पूछा कि सरकार की पर्यटन पर निर्भर क्षेत्रों सहित स्थानीय समुदायों पर हिमनद की झील के फटने से आने वाली बाढ़ (जीएलओएफ) की संभावित घटनाओं के आर्थित दृष्टि से पड़ने वाले प्रभाव का किस प्रकार आकलन करने और उसे कम करने की योजना है।क्या भविष्य में जीएलओएफ संबंधी जोखिमों का सामना करने वाले अन्य हिमालयी राज्यों या क्षेत्रों ...

राजकीय पेंशनर्स ने की मांग मिले केंद्रीय सेवाओं की भांति चिकित्सा सुविधा

हरिद्वार।राजकीय पेंशनर्स ने राष्ट्रीय चिकित्सा नीति बनाकर केंद्रीय सेवाओं की भांति चिकित्सा सुविधा देने की मांग सरकार से की है। इस सम्बन्ध में एक तर्कसंगत प्रस्ताव तैयार कर भारत सरकार को भेजने का अनुरोध उत्तराखण्ड शासन से किया है।उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड राजकीय पेंशनर्स समन्वित मंच उत्तराखण्ड के संयोजक मण्डल ने वरिष्ठतम आईएएसआनंद वर्धन के मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करने पर उन्हें बधाई देते हुए राजकीय पेंशनर्स की समस्या निराकरण की मांग की है।मंच ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर केंद्रीय सेवाओं की तर्ज पर राज्य में ओपीडी सहित निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का अनुरोध किया है।राष्ट्रीय चिकित्सा नीति बनाए जाने तक राज्य में प्रचलित गोल्डन कार्ड योजना के सरलीकरण व सुद्रणीकरण सहित पारदर्शी बनाने के सुझाव भी पत्र में लिखे हैं।पेंशनर्स समन्वित मंच के मुख्य संयोजक जे.पी.चाहर ने नवनियुक्त मुख्य सचिव आनंद वर्धन के पिछले कार्यकाल को कर्मचारी हितैषी बताते हुए उनकी नियुक्ति पर खुशी जताई है। चाहर ने बताया कि श्री वर्धन ने कुम्भ मेला अधिकारी रहते हरिद्वार के कार्मिकों को कुम्भ मेला भत्ता दिलाया था और अब...

कुंभ-2027 को लेकर सरकार की योजनाएं गतिशील है वह कुंभ नगरी के लिए अच्छी होगी - मुख्य सचिव आनंद वर्धन

हरिद्वार। आगामी कुंभ मेला-2027 की तैयारी नवनियुक्त मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने आगामी कुंभ-2027 के मेले को लेकर मेला अधिकारी कर्मेन्द्र सिंह से मायापुर स्थित कैंप कार्यालय में विचार विमर्श किया। उन्होंने जिलाधिकारी एंव जनपदीय अधिकारियों से आगामी कुंभ-2027 की तैयारियों के सम्बंध में निर्देश दिए कि शासन स्तर पर भी आगामी सात-आठ दिन में बैठक की जाएगी जिसमें कुंभ-2027 में सरकार द्वारा सुचारू व्यवस्था की जाएगी। साधु संतों और महात्माओं को साथ में लेकर और उनके मार्गदर्शन से उनके आशीर्वाद से उनसे विचार विमर्श कर आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। आगामी कुंभ-2027 को लेकर हमारी योजनाएं गतिशील है जो भी योजनाएं बनेगी वह हरिद्वार शहर कुंभ नगरी के लिए अच्छी होगी। चारधाम यात्रा को लेकर अवगत कराया कि राज्य सरकार की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से सम्पन्न करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। स्थानीय जिला प्रशासन के स्तर पर भी और शासन के स्तर पर भी जहां-जहां जो आवश्यकता है वह पूरी की जा रही है। चाहे बजट की हो या कार्यों की हो इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी चालू हो चुकी हैं। राज्य धारकों के साथ भी विचार विमर्श शुरू ह...

उत्तराखंड राजकीय पेंशनर्स समन्वित मंच ने बताया केन्द्र एवं राज्य सरकार पेंशनर्स विरोधी

 सरकारी पेंशन की 20वीं पुण्यतिथि पर  हरिद्वार।बीस साल पहले आज ही के दिन से लागू तथाकथित एनपीएस और अभी इसके नामकरण के बाद यूपीएस का राजकीय पेंशनर्स ने भी जोरदार विरोध दर्ज कराते हुए सही में पेंशन लागू करने की अपनी मांग दुहराई है। पेंशनर्स ने कहा है कि एनपीएस या यूपीएस आज से 20साल पहले जन्मे दानव हैं जिसको एक हठधर्मी सरकार ने मूर्खता दिवस पर कर्मचारी शिक्षकों को मूर्ख बनाने के लिए पैदा किया था। सरकारी पेंशन की 20वीं पुण्यतिथि पर देवभूमि उत्तराखण्ड के पेंशनर्स ने उन सभी पेंशन विहीन कार्मिकों का समर्थन किया है,जो अपने हक के लिए आंदोलन कर रहे हैं। राजकीय पेंशन को समाप्त किये जाने की 20वीं वर्षी पर उत्तर प्रदेश उत्तराखंड राजकीय पेंशनर्स समन्वित मंच ने एक बैठक कर पेंशन के लिए आंदोलित कार्मिकों का समर्थन करते हुए केंद्र और राज्यों की सरकारों को कर्मचारी विरोधी करार दिया है। पेंशनर्स मंच के संयोजक बी पी चौहान की अध्यक्षता और मुख्य संयोजक जे.पी.चाहर के संचालन में कनखल स्थित एक निजी संस्थान पर बैठक कर सरकार को चेतावनी दी गई है। बैठक में केंद्र सरकार पर पेंशन को अपदस्त करने का भी आरोप लगा...

तहसील दिवस में सुनिश्चित करे कि लोगों की शिकायतें आए तो अतिशीघ्र करवाई हो- डीएम

हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हरिद्वार तहसील सभागर में तहसील दिवस सम्पन्न हुआ। जिसमें फरियादियों द्वारा कुल 31समस्याएं एवं मांग दर्ज कराई गई, जिसमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण अथवा निस्तारित करने के लिए आदेशित किया गया। तहसील दिवस में मुख्यतःपैमाईश,चकबंदी,अतिक्रमण,कब्जा तथा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र आदि से सम्बन्धित थीं। पिंकी पत्नी स्व अनिल कुमार निवासी ज्वालापुर ने पड़ोसी द्वारा परेशान करने को लेकर शिकायत पर जिलाधिकारी ने सीओ ज्वालापुर को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए,डबलसिंह रावत ग्राम लालढांग में चकरोड खुलवाने ओर कृषि सिंचाई गुल के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया जिलाधिकारी द्वार कानूनगांे ओर पटवारी को वाद जांचकर चकरोड खुलवाना के निर्देश दिए। अशोक कुमार अग्रवाल निवासी नंदीपुरी ने रेलवे द्वारा बनाए गए नाले की सफाई को लेकर शिकायत पर जिलाधिकारी ने नगर निगम आयुक्त को जांचकर निस्तारण के निर्देश दिए।नरेश चंद जयसवाल ने सुल्तानपुर मंजरी से धनौरी कलियर मार्ग पर स्पीड ब्रेकर, मार्ग के दोनों,नालो की सफाई और नालों को अतिक्रमण मुक्त करवाने को लेकर प्रार...

सांसद ने उठाई हरिद्वार में अत्याधुनिक हेलीपोर्ट बनाने की मांग

चारधाम तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को होगी सुविधाः त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार। हरिद्वार सांसद और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संसद में नियम 377 के तहत दी गई सूचना में हरिद्वार में एक अत्याधुनिक हेलीपोर्ट बनाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि इससे हरिद्वार में साल भर आने वाले तीर्थयात्रियों,चारधाम में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को काफी सुविधा होगी।उन्होंने कहा कि हरिद्वार एक महत्वपूर्ण धार्मिक और पर्यटन का केंद्र है।यहां पूरे साल लाखों श्रद्धालु और पर्यटक तीर्थाटन के लिए आते हैं। विशेष रूप से अक्टूबर तक चार धाम यात्रा के दौरान यात्री संख्या कई गुना बढ़ जाती है। सावन माह में कांवड़ यात्रा के कारण भी सड़क यातायात अत्याधिक प्रभावित रहता है। इसके अलावा गर्मी की छुट्टियों में हरिद्वार,ऋषिकेश और उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों की संख्या करोड़ों में पहुंच जाती है। जिससे जौलीग्रांट हवाई अड्डा और देहरादून के सहस्रधारा रोड स्थित हैलीपोर्ट पर अत्याधिक दबाव पड़ता है। त्रिवेंद्र ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में यात्रियों की सुविधा और तीर्थयात्रा को सुगम बनाने के लिए हरिद्वार में एक अत्याधुनिक हेलीप...

लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री ने बीस पार्टी नेताओं को दायित्व सोैपा

देहरादून। आखिरकार काफी इंतजार के बाद बीस लोगों को दायित्व सोैपा गया है। इस समबन्ध में सूचना महानिदेशक की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जनहित में विभिन्न महानुभावों को विभागीय दायित्व सौंपे गये है। सौंपे गये विभागीय दायित्वों से प्रदेश में विभागीय जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आयेगी तथा उनके प्रभावी अनुश्रवण में भी मदद मिलेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा जिन महानुभावों को दायित्व सौंपे गये हैं,उनमें हरक सिंह नेगी जनपद चमोली को उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद,सुश्री ऐर्श्वया रावत रूद्रप्रयाग को उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग,श्रीमती गंगा विष्ट जनपद अल्मोडा को उपाध्यक्ष राज्य महिला उद्यमिता परिषद, श्याम अग्रवाल जनपद देहरादून को उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड आवास सलाहकार परिषद, श्रीमती शांति मेहरा जनपद नैनीताल को उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद,भगवत प्रसाद मकवाना जनपद देहरादून को उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी आयोग,हेमराज विष्ट जनपद पिथौरागढ को उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड रा...

नकली मिलावटी कुट्टू का आटा बिकने की सूचना पर हरिद्वार पुलिस सक्रिय

हरिद्वार। नवरात्रि के अवसर पर कुट्टू के आटे क्रय/बिक्रय करने व मिलावटी कुट्टू के आटे के सेवन से कुछ लोगों के लक्सर क्षेत्र में  बीमार होने संबंधी सूचना पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के आदेश पर हरिद्वार पुलिस द्वारा जनपद में विशेष अभियान चलाया गया। हरिद्वार पुलिस द्वारा नकली मिलावटी कुट्टू के आटे के क्रय/बिक्रय की शिकायत पर शहर से लेकर देहात तक दुकानों में चेकिंग की जा रही है साथ ही आमजन को जागरूक करने के साथ ही दुकानदार/चक्की वालों को नकली मिलावटी आटा न बेचने की हिदायत दी जा रही है। हरिद्वार पुलिस आमजन से अपील की है कि उक्त कुट्टू के आटे का सेवन न करें साथी अपने आसपास के लोगों को भी सचेत करें व कुट्टू के आटे की प्रमाणिकता के उपरांत ही उसका सेवन करे।

चारधाम यात्रा के दृष्टिगत पुलिस ने चलाया अभियान

81 पुलिस एक्ट के तहत 21 का चालान, 5250-/ संयोजन शुल्क वसूला  हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने उच्चाधिकारियों के आदेश पर सोमवार को चौकी हर की पैडी क्षेत्र में आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत अतिक्रमण हटाने एवं यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस अभियान चलाया गया। इस दौरान अतिक्रमण करने वाले 21व्यक्तियों का धारा 81पुलिस एक्ट के तहत चालान कर 5250/जुर्माना वसूला गया। दुरुस्त यातायात व्यवस्था के लिये घाटों में अव्यवस्थित व नो पार्किंग में खड़ी 07 मोटरसाइकिल का चालान किया गया।

कुट्टु के आटे के सेवन से लोगों के बीमार होने के बाद प्रशासन सक्रिय

पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान हरिद्वार। नवरात्रों में देहरादून के बाद लकसर में कुट्टु के आटे के सेवन से दर्जनों लोगों के बीमार होने के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके सिंह और एसीएमओ अनिल वर्मा ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और मरीजों से मुलाकात कर जानकारी ली। प्रशासन की जांच में कुट्टु के आटे में मिलावट की आशंका व्यक्त की गयी है। आटे के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। प्रशासन ने लोगों से सर्तकता बरतने की अपील की है कि कुट्टू का आटा खरीदते समय उसकी गुणवत्ता की जांच कर लें। अनजान ब्रांड के आटे का सेवन कतई ना करें और कुट्टु के आटे का सेवन करने के बाद स्वास्थ्य संबंधी कोई भी परेशानी होने तुरंत नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें। प्रशासन की और से खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को बाजार में बिक रहे कुट्टू के आटे की गणवत्ता की सघन जांच करने के निर्देश भी दिए हैं।नकली और मिलावटी कुट्टु बिकने की सूचना पर पुलिस भी सक्रिय हो गयी है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर जनपद समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए दुकानों और आटा चक्कियों की चेकिं...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया मां गंगा आरती का शुभारंभ

हरिद्वार/रुड़की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को रुड़की में लक्ष्मीनारायण मंदिर, उत्तरी गंगनहर स्थित लक्ष्मीनारायण घाट पर आयोजित मां गंगा आरती का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने पूर्ण विधि विधान के साथ नवसंवत्सर चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मां गंगा की आरती के शुभारंभ को मां गंगा के प्रति हमारी आस्था का प्रतीक बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मां गंगा का उद्गम क्षेत्र होने के नाते गंगा की पावनता के प्रति भी हम सबको समेकित प्रयास करने होंगे। कार्यक्रम में राज्यसभा सासंद नरेश बंसल,राज्यसभा सासंद कल्पना सैनी,रुड़की महापौर अनीता देवी अग्रवाल,विधायक प्रदीप बत्रा,भाजपा अध्यक्ष रुड़की डॉ.मधु सिंह,भाजपा अध्यक्ष हरिद्वार आशुतोष शर्मा,महामण्डलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरी,पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद,संजय गुप्ता,सुरेश चंद्र जैन,राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी,जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह,एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल,नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी, डिप्टी कलेक्टर प्रेमलाल,एसपी सिटी शेखर सुयाल व अन्य विशिष्ठ अतिथिगण,नगर निगम रूड़की के समस्त पार्षदगण, समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण...

धामी सरकार के कार्यकाल से निरंतर प्रगति हो रही है,आने वाला समय उत्तराखंड का- कल्पना सैनी

हरिद्वार। राज्य सरकार के सेवा,सुशासन और विकास के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र भगवानपुर में’’जन सेवा’’थीम पर आधारित बहुद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।आरएनआई इंटर कॉलेज भगवानपुर में आयोजित शिविर का राज्यसभा सासंद कल्पना सैनी,पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल,भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.मधु सिंह ,राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी,अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्तरूप से दीप जलाकर शुभारंभ किया गया। राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में एतिहासिक कार्यों जैसे यूसीसी,सख्त भू कानून,मकान विरोधी कानून,समान नागरिकता सहित जैसे अनेक उपलब्धियां हैं। उन्होंने कहा कि सबको साथ लेकर चलने वाली कल्याणकारी योजनाओं को लाने वाली सरकार सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी ने कहा धामी सरकार के कार्यकाल से निरंतर प्रगति हो रही है और आने वाला समय उत्तराखंड का है,धामी सरकार ने ऐसी-ऐसी योजनाएं राज्य के विकास के लिए बनाई है जिससे चारों ओर से उत्तराखण्ड का विकास होगा।पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह...

भारत की महानता शिक्षा से ही संभव- डॉ.जगमोहन राणा

देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ.जगमोहन राणा ने कहा कि आज हम अमृतकाल के दौर से गुजर रहे हैं और यह समय देश को पुनःविश्वगुरु बनाने का है। संगोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब तक समाज शिक्षा के महत्व को नहीं समझेगा,तब तक प्रगति संभव नहीं है।डॉ.राणा ने कहा,“शांति तभी स्थापित होगी,जब भारत महान बनेगा और यह महानता शिक्षा के माध्यम से ही आएगी। शिक्षा ही समाज में परिवर्तन का पहिया है।”उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हर व्यक्ति को अपनी भूमिका निभानी होगी,तभी भारत विश्वगुरु बन सकेगा।उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में भी भारत ज्ञान के क्षेत्र में अग्रणी रहा है।यहां ज्ञान को संस्कारों से जोड़ा गया था,लेकिन दुर्भाग्यवश उसका संरक्षण नहीं हो पाया। डॉ.राणा ने वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में चरित्र निर्माण और मूल्यों की आवश्यकता पर भी बल दिया।उन्होंने कहा,“हमें ऐसी शिक्षा व्यवस्था बनानी होगी,जिसमें चरित्र और मूल्य दोनों का समावेश हो। तभी भारत पुनःवंदनीय और महान राष्ट्र बन सकेगा।”भारतीय वन अनुसंधान संस्थान के पूर्व महानिदेशक डॉ एसएस नेगी ने सत्र की अध्यक्...

समाज की तमाम अव्यवस्थाओं के लिए पश्चिम दर्शन जिम्मेदार-दुर्गा दास उईके

अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन में बोले केंद्रीय राज्यमंत्री  हरिद्वार।सनातन संस्कृति पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन पर केंद्रीय जनजातीय राज्यमंत्री दुर्गा दास उईके ने कहा कि समाज में व्याप्त तमाम अव्यवस्थाओं के लिए पश्चिमी संस्कृति का दर्शन जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी कूड़ा करकट सर माथे पर लगाने की प्रवृत्ति ने भारतीय संस्कृति के ताने बाने को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। ऐसे में सुधार के लिए सनातन संस्कृति की ओर देखने की आवश्यकता है।संगोष्ठी का आयोजन देवभूमि विकास संस्थान और देव संस्कृति विश्वविद्यालय की ओर से किया गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि सनातन संस्कृति अदभुत है, जो हमें जीवन के असल उद्देश्य से परिचित कराती है। उन्होंने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति से हमें भोगी दृष्टि मिली है,इसने हमारे व्यक्तित्व में दोहरापन ला दिया है।इससे पतन हो रहा है। उन्होंने गायत्री परिवार से अपने संबंधों का जिक्र करते हुए सनातन संस्कृति के प्रसार में उसके योगदान की विशेष चर्चा की।देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ.चिन्मय पंड्या न...

हिन्दी नववर्ष के प्रथम दिन शांतिकुंज में जन्मशताब्दी साधना कक्ष का शुभारंभ

नवसंवत्सर कई नूतन प्रारंभों का दिन: डॉ चिन्मय पण्ड्या हरिद्वार।अखिल विश्व गायत्री परिवार की संस्थापिका माता भगवती देवी शर्मा की जन्मशताब्दी वर्ष 2026 के निमित्त साधना पुरश्चरण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान शांतिकुंज सहित देश विदेश में स्थापित समस्त प्रज्ञा संस्थानों में सामूहिक रूप से आगामी एक वर्ष तक निरंतर चलेगा। नवसंवत्सर के प्रथम दिन शांतिकुंज में साधना महापुरश् चरण हेतु एक जन्मशताब्दी साधना कक्ष का शुभारंभ किया गया।जहाँ शांतिकुंज के समस्त भाई-बहिन सहित अनेकानेक नर-नारी राष्ट्र की चहुमुंखी विकास की प्रार्थना के साथ आध्यात्मिक अनुष्ठान में भाग लेंगे। अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ.प्रणव पण्ड्या ने कहा कि अखिल विश्व गायत्री परिवार की आधार साधना ही है।साधना से ही व्यक्तित्व का विकास से लेकर सफलता का द्वार खुलता है,जिससे साधक का भविष्य बेहतर से बेहतर दिशा में अग्रसर होता है। संस्था की अधिष्ठात्री स्नेहसलिला श्रद्धेया शैलदीदी ने बताया कि युगऋषि परम पूज्य पं.श्रीराम शर्मा आचार्य जी ने गायत्री परिवार की जब नींव रखी थी,तब से लेकर अब तक समाज में आध्यात्मिक जागरूकता औ...

किया आह्वानः- अपने से दूर हुए भाइयो को स्वीकार करें हिन्दू समाज- डॉ.शैलेन्द्र

 नववर्ष प्रतिपदा के अवसर पर कनखल क्षेत्र में निकला पथ संचलन  हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डॉ.शैलेन्द्र ने हिन्दू समाज का आवाह्नन करते हुए कहा कि अब समय आ गया जब हिदू समाज अपने से दूर हुए अपने उन भाइयो को स्वीकार करें,जिनके दो-तीन पीढ़ी पूर्व परिजनों ने दूसरे धर्म अपना लिए थे। उन्होंने कहा की आज बढ़ी संख्या में गैर हिन्दू मनाने लगे है कि उनके पूर्वज राम-कृष्ण ही थे। वह लोग बड़ी तादाद में पुनःअपने धर्म-गौत्र मे वापसी कर रहे है। इसलिए अब हम लोगो की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि हम उन्हें अपने मे समाहित करें। नववर्ष प्रतिपदा के अवसर पर हरिद्वार मायापुर स्थित डॉ.हरिराम आर्य इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रान्त प्रचारक डॉ.शैलेन्द्र ने स्वयंसेवको को सम्बोधित करते हुए हिन्दू सनातन सँस्कृति प्राचीनत्म है। विश्व में काल गणना सबसे प्राचीन विक्रम सम्वत से ही है। चौत्र प्रतिपदा से प्रकृति परिवर्तन होती है,मान्यता है कि ब्रह्माजी ने आज ही के दिन सृष्टि की रचना की थी। राजा विक्रमादित्य का राज्याभिषेक ,सिक्खगुरु अंगददेव जी का जन्म,सिंधी समाज की झुलेलाल जयंती,आर्यसमाज की ...

विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदशर्न करने पर किया छात्र.-छा.त्राओं को किया पुरुस्कृत

हरिद्वार। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 रानीपुर भेल हरिद्वार में कक्षा 6 से 9 एवं 11 का वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय अध्यक्ष डॉ शिवशंकर जायसवाल भाजपा पार्षद अनुज सिंह विद्यालय प्रबंधक अजय शर्मा,विद्यालय सदस्य प्रबंधन समिति सुनील कुमार चौहान,बलदेव सिंह,कमल रावत और प्रधानचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल द्वारा ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां शारदे सम्मुख सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम का संचालन नेहा जोशी ने किया।स्कूली छात्रों का परिचय विद्यालय के वरिष्ठ प्रवीण कुमार ने करवाया।कार्यक्रम में छात्राओं ने सामूहिक गान जीवन में कुछ करना है तो हिम्मत हारे मत बैठो की प्रस्तुति दी।विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं एवं अभिभावको को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन भर परीक्षायें चलती रहती है।सभी बच्चों को अपने परिणाम से निराश न होकर अगले सत्र में और बेहतर करने के लिए प्रेरणा लेनी चाहिए।जो बच्चा अपने माता-पिता एवम गुरुजी के बताए गए मार्ग पर चलता है वो अवश्य ही लक्ष्य को प्राप्त करता है। वरिष्ठ आचार्य प्रवीण कुमार सभी मेधावी छात्र छात्र...

समस्याओं का समाधान सनातन संस्कृति में निहित -शेखावत

यह समय भारतीय सनातन संस्कृति के पुर्नजागरण का है-डा.चिन्मय पण्ड्या देसंविवि में राष्ट्रीय एकता व सनातन संस्कृति पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हरिद्वार। देवभूमि विकास संस्थान देहरादून एवं देसंविवि के संयुक्त तत्वावधान में देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय एकता और सनातन संस्कृति विषय पर आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत,देसंविवि के प्रतिकुलपति डा.चिन्मय पण्ड्या,सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत,हंस फाउण्डेशन की संस्थापिका माता मंगला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।इस मौके पर सभी ने राष्ट्रीय एकता एवं सनातन संस्कृति के विकास के लिए समन्वय स्थापित कर कार्य करने पर बल दिया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि जब दुनिया के लोग अपने जीवन एवं अस्तित्व के लिए संधर्षरत थे,तब भारत के ऋषि-मुनि, संत- महात्माओं ने मानव कल्याण-विश्व कल्याण के लिए तप साधना की और विभिन्न वेद शास्त्रों एवं ग्रंथों की रचना की,जो सनातन संस्कृति के संवाहक बनें।आज पूरा विश्व विभिन्न देशों में टक...