हरिद्वार।उत्तराखंड सरकार में राज्यमंत्री बनाए गए भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि को भाजपा कार्यकर्ताओं और विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। उत्तराखंड पारिस्थितिकीय पर्यटन सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष बनाए गए ओमप्रकाश जमदग्नि के आवास पर सवेरे से ही बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। होटल कारोबारियों और व्यापारियों ने भी जमदग्नि को सरकार में दायित्व दिए जाने पर ख़ुशी जताई।राज्यमंत्री ओम प्रकाश जमदग्नि ने जिम्मेदारी दिए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक व संगठन का आभार जताया है। बधाई देने वालों एडवोकेट अरविंद शर्मा,गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम,प्रो.संजय माहेश्वरी, एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा सहित अनेक संगठनों के प्रतिनिधिव शहर के अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे।
Get daily news #HARIDWAR