Skip to main content

Posts

Showing posts with the label political

राज्यमंत्री बनाए गए ओमप्रकाश जमदग्नि को भाजपा और विभिन्न संगठनों ने दी बधाई

हरिद्वार।उत्तराखंड सरकार में राज्यमंत्री बनाए गए भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि को भाजपा कार्यकर्ताओं और विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। उत्तराखंड पारिस्थितिकीय पर्यटन सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष बनाए गए ओमप्रकाश जमदग्नि के आवास पर सवेरे से ही बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। होटल कारोबारियों और व्यापारियों ने भी जमदग्नि को सरकार में दायित्व दिए जाने पर ख़ुशी जताई।राज्यमंत्री ओम प्रकाश जमदग्नि ने जिम्मेदारी दिए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक व संगठन का आभार जताया है। बधाई देने वालों एडवोकेट अरविंद शर्मा,गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम,प्रो.संजय माहेश्वरी, एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा सहित अनेक संगठनों के प्रतिनिधिव शहर के अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे। 

मदरसों पर कार्रवाई के मामले में पूर्व सीएम हरीश के नेतृत्व में मुख्य सचिव से मिले कांग्रेस विधायक

हरिद्वार। राज्य मे बिना नोटिस के मदरसों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने सचिवालय देहरादून में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी भेट वार्ताकर ज्ञापन साैंपा।प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सीएम हरीश रावत, विधायक काजी निजामुद्दीन,विधायक ममता राकेश,विधायक फुरकान अहमद,विधायक रवि बहादुर ,विधायक अनुपमा रावत,विधायक वीरेंद्र जाती,विधायक आदेश चौहान,वीरेंद्र रावत,हरिद्वार कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव अफाक अली शामिल रहे। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से वार्ता के दौरान हरीश रावत ने सभी मदरसों को एक ही श्रेणी मे लेकर अनावश्यक रूप से की गई कार्यवाही पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि जिन मदरसों में उर्दू,फारसी मौलवियत की डिग्री दी जाती है।उन मदरसों का पंजीकरण कराना तो उचित लगता है।परंतु जिन स्थानों पर यह शिक्षा या तालिम नहीं है।जहां कायदा सिपारा, कुरान सिर्फ इसलिए पढ़ाया जाता है कि वह अपनी इबादत एंव धर्म के ज्ञान को ठीक से पढ सके और अपने दीन धर्म के हिसाब जीने का सलीखा सीख सकें।उन स्थानों पर हो रही कार्यवाही की निन्...

हवन पूजन के पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने किया कार्यभार ग्रहण

हरिद्वार। नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने जगजीतपुर स्थित जिला कार्यालय में हवन पूजन कर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। कार्यालय में हवन पूजन के पश्चात भाजपा पदाधिकारियांे एवं कार्यकर्ताओं ने आशुतोष शर्मा का माल्यार्पण कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने पार्टी के अति वरिष्ठ नेताओं अशोक त्रिपाठी,राजकुमार अरोड़ा ,कृष्णकुमार शर्मा,डा.रघुनंदन चौहान,मास्टर राजकुमार चौहान,महेंद्र सैनी,हुकमसिंह रावत,वीरेंद्र बोरी,हुकमसिंह सैनी,राजेंद्रसिंह चौहान,करुणेश शर्मा,सतवीर त्यागी,डा.अविनाश विरमानी,डा.प्रेम सत्यवाल आदि का अंग वस्त्र भेंटकर एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। आशुतोष शर्मा ने कहा कि पार्टी संगठन की रीति नीति के अनुसार संगठन हित में सभी को साथ लेकर काम करेंगे और भाजपा के प्रचार प्रसार के लिए बिना रुके बिना थके लगातार प्रयासरत रहेंगे।उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता नई ऊर्जा और नए उत्साह के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने का काम करें।इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान,पू...

भाजपा ओबीसी मोर्चा ने किया भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा का स्वागत

हरिद्वार। भाजपा ओबीसी मोर्चे के जिला अध्यक्ष डा.प्रदीप कुमार के नेतृत्व में मोर्चे के पदाधिकारीयों ने जगजीतपुर स्थित जिला कार्यालय पर नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा का स्वागत किया। भाजपा ओबीसी मोर्चे के जिला अध्यक्ष डा.प्रदीप कुमार ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का फूल माला पहनकर स्वागत करते हुए कहा कि आशुतोष शर्मा सरल व्यक्तित्व के प्रतिभाशाली भाजपा नेता हैं।जिन्होंने विभिन्न दायित्वों पर रहते हुए पार्टी को मजबूत करने का कार्य किया है।उनके नेतृत्व में जिला भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में जनपद हरिद्वार की समस्त विधानसभाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी। भाजपा ओबीसी मोर्चा की प्रदेश सहसोशल मीडिया प्रभारी अनीता वर्मा ने कहा कि आशुतोष शर्मा प्रखर वक्ता और बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति हैं। जिन्होंने भाजपा युवा मोर्चा के एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में अपना राजनीतिक सफर शुरू कर जिला अध्यक्ष के पद तक पहुंचने का कार्य किया है।उन्होंने एक लंबे समय तक भाजपा युवा मोर्चा,जिला भाजपा  महामंत्री,चुनाव प्रभारी के रूप में विभिन्न दायित्वों का निर्वाहन किया है।उनके नेतृत्व में भाजपा सफलता के न...

पुल निर्माण को केंद्र सरकार ने 39 करोड़ रुपए किये स्वीकृति विधायक ने जताया आभार

हरिद्वार।रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने रोशनाबाद-बिहारीगढ़ मार्ग पर हेत्तमपुर आन्नेकी में नये पुल के निर्माण हेतु 38.93 करोड़ रूपए की लागत राशि स्वीकृत करने के लिए केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने प्रदेश को सड़कों एवं पुलों के निर्माण में बड़ी सौगात देते हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 की सीआरपीएफ योजना के अंतर्गत कुल 12विकास कार्यों की स्वीकृति दी है।इन विकास कार्यों पर 453.96 करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं। जिसमें की रानीपुर विधानसभा के ग्राम हेत्तमपुर आन्नेकी में क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर नये पुल का निर्माण भी शामिल है। गौरतलब है कि लगभग 2वर्ष पूर्व बरसात के कारण पुल के पिलर बैठने से कई दिनों तक अन्य क्षेत्रों से जिला मुख्यालय का संपर्क टूटा रहा।तब रानीपुर विधायक आदेश चौहान की पहल पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत वैली ब्रिज का निर्माण किया गया था।रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने नए पुल के निर्माण को लेकर लगातार प्रदेश और केंद्र सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखा। लोकसभा चुनाव 2024 से पूर्व नये पुल निर्माण को मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल कराया। इसके बाद अक्टूबर माह में ...

विधायक रवि बहादुर ने किया सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन

हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अत्मलपुर बौंगला व ग्राम खेलड़ी में लगभग 60लाख रुपए की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल से बनने वाली सड़कों के निर्माण कार्य का ग्रामीणों के साथ फीता काटकर उद्धघाटन किया। इस दौरान विधायक रवि बहादुर ने कहा कि क्षेत्र का विकास कर लोगों को सुविधाएं उपलब्ध उनकी प्रथमिकता है। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित हैं और लोगों की सुविधा के लिए विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं।अत्मलपुर बोंगला व खेलड़ी में इंटरलॉकिंग सड़कों का निर्माण होने से ग्रामीणों को सुविधा होगी।क्षेत्र के विकास के साथ आम जनता की समस्याओं का समाधान भी निरंतर कराया जा रहा है।विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अधिकांश गांवों के सभी मार्गाे को दुरस्त कराया जाएगा। पूरे विधानसभा क्षेत्र को सुविधा संपन्न बनाया जाएगा। इस मौक़े पर ग्राम प्रधान नीरज चौहान,प्रधान प्रवीण चौहान,लक्ष्य चौहान,अक्षय चौहान,गौतम,हिमांशु,अजमद मोदी,अफजल,सावेज,निर्लेश चौहान, मनीष कुमार,संदीप चिनालिया, सागर, शिवकुमार आदि मौजूद रहे।

एकजुट होकर कार्य करें कांग्रेस कार्यकर्ता-हरीश रावत

हरिद्वार। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का सामना भाजपा जैसी झूठी और फरेबी पार्टी से है। इसीलिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने नगर निगम के चुनाव में जीत हासिल करने वाले कांग्रेसी पार्षदों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नगर निगम को नई दिशा देने के लिए आवाज बुलंद करनी होगी। वहीं हारे हुए प्रत्याशियों का हौसला बुलंद रखने की सलाह देते हुए कहा कि उन्हें अगली बार बाजी पलटने के लिए तैयार रहना होगा। लेकिन इसके लिए सक्रियता बढ़ाने के साथ ने लोगों को जोड़ने के लिए प्रयास करना होगा। हरीश रावत ने सम्मान समारोह से दूरी बनाए रखने वाले कांग्रेसियों पर भी जमकर प्रहार किया। गौरतलब है कि कांग्रेस परिवार हरिद्वार की ओर से पूर्व मेयर,मेयर प्रत्याशी एवं विजयी एवं पराजित कांग्रेसी पार्षदों के उत्साहवर्धन के लिए सम्मान समारोह का आयोजन प्रेस क्लब हरिद्वार के सभागार में किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ज्वालापुर विधायक ई.रवि बहादुर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर प्रयास करना होगा।...

देवभूमि भैरव सेना संगठन ने किया भाजपा जिलाध्यक्ष का स्वागत

हरिद्वार।देवभूमि भैरव सेना संगठन के पदाधिकारियों और महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जगजीतपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पहुंचकर नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। देवभूमि भैरव सेना संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी चरणजीत पाहवा ने कहा कि पिछले कई वर्षो से पार्टी में विभिन्न पदों पर सेवाएं दे रहे आशुतोष भाजपा के सच्चे सिपाही हैं। उन्होंने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में आशुतोष शर्मा के नेतृत्व में जिले की सभी सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी। इस दौरान मौजूद रहे भाजपा नेता संजीव चौधरी का भी संगठन की और से स्वागत किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाते हुए जिले में संगठन को और मजबूत किया जाएगा।स्वागत करने वालों में चरणजीत पाहवा,जिला अध्यक्ष बक्शी चौहान, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शिल्पी ग्रोवर,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष लव चौहान,सपना,उषा कंडारी ,जिला महामंत्री अनिल सैनी,शहर अध्यक्ष सौरभ चौहान,कार्यकारी जिला अध्यक्ष दिवाकर वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सत्येंद्र यादव, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विकी प्रजापति,जिला उपाध्यक्ष विशु चौहान,...

धामी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर पूरे प्रदेश में होगा कार्यक्रमों का आयोजन

तीन वर्ष में धामी सरकार ने लिए कई ऐतिहासिक निर्णय-डा.देवेंद्र भसीन हरिद्वार। धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर 22 से 30 मार्च तक पूरे प्रदेश में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता में जानकारी देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता और राज्य सरकार में दायित्वधारी डा.देवेंद्र भसीन ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरे कार्यकाल व उनके नेतृत्व में भाजपा सरकार के ऐतिहासिक तीन वर्ष 23मार्च को पूरा हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन व आशीर्वाद के साथ हुए कार्याेें के कारण ये तीन वर्ष ऐतिहासिक महत्व के और गौरवपूर्ण हैं। डा.भसीन ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के वर्तमान कार्यकाल के तीन वर्ष सेवा, सुशासन व विकास के वर्ष है। इन तीन वर्षों को लेकर पूरे प्रदेश में सरकार सेवा थीम पर एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है।जिसमें भाजपा अपनी पूर्ण सहभागिता निभाते हुए सरकार  की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगी। कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए डा.भसीन ने बताया कि 22मार्च को मुख्यमंत्री अल्मोडा ...

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने फूंका भाजपा जिलाध्यक्ष का पुतला

प्रांतीय कार्यालय पर अवैध कब्जा करने के प्रयास का लगाया आरोप  हरिद्वार। विश्व हिंदू परिषद के युवा संगठन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिलाध्यक्ष पर बजरंग दल कार्यालय पर कब्जा करने का प्रयास का आरोप लगाते हुए जगजीतपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय के समीप प्रदर्शन कर जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा का पुतला फूंका। विरोध प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आशुतोष शर्मा पर कीमती संपत्तियों को राजनैतिक संरक्षण में धन और बाहुबल के आधार पर विवादित कर उन पर कब्जा करने और बाद में उन संपत्तियों को औने पौने दाम पर खरीद लेने का आरोप लगाते हुए भाजपा से उन्हें जिलाध्यक्ष जैसा महत्वपूर्ण दायित्व दिए जाने पर पुनःविचार करने की मांग भी की। बजरंग दल उत्तराखण्ड के प्रांत बलोपासना प्रमुख सौरभ चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा कि आशुतोष शर्मा ने विश्व हिंदू परिषद के युवा संगठन बजरंग दल के अपर रोड़ हरिद्वार स्थित प्रांतीय कार्यालय पर गलत तथ्यों को प्रस्तुत कर अनर्गल आपत्ति के आधार पर कब्जाने की मंशा से स्टे लिया है।आशुतोष शर्मा के पास बजरंग दल कार्यालय की संपत्ति से संबंधित कोई भी ऐसा दस्तावेज नहीं है।जो उक्त संप...

कांग्रेस परिवार के सम्मान समारोह में होगा, निवर्तमान मेयर और कांग्रेसी पार्षदों का सम्मान

’शनिवार, 22 मार्च को प्रेस क्लब के सभागार में होगा कांग्रेस परिवार का सम्मान समारोह  हरिद्वार। कांग्रेस परिवार हरिद्वार की ओर से 22मार्च को नगर निगम की निवर्तमान महापौर अनिता शर्मा के ऐतिहासिक कार्यकाल के पूर्ण होने 2025 के निकाय चुनाव में नवनिर्वाचित पार्षदगणों,महापौर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशियों के शानदार प्रदर्शन करने पर प्रेस क्लब, हरिद्वार के सभागार में वरिष्ठ कांग्रेस नेता चोखे लाल की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम में उत्तराखंड के पूर्व मख्यमंत्री हरीश रावत सहित कांग्रेस के कई दिग्गज शामिल होंगे।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्य संयोजक मनोज सैनी ने बताया कि निवर्तमान महापौर द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान आर्थिक रूप से कमजोर,मध्यम और गरीब वर्ग के लोगों को कम खर्च में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जगजीतपुर में राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और उत्तरी हरिद्वार में 50बैड के अस्पताल हेतु निगम की 1000करोड़ रुपए से अधिक की जमीन देने के साथ-साथ 2022 में गंगा किनारे बसे शहरों में बनारस जैसे शहर की पछाड़ते हुए महामहिम राष्ट्रपति द...

भाजपा नेता संजीव चौधरी के संयोजन में कार्यकर्ताओं ने किया जिलाध्यक्ष का स्वागत

भाजपा में कार्यकर्ता ही चुनते हैं अपना नेता-आशुतोष शर्मा हरिद्वार। भाजपा नेता संजीव चौधरी के टिहरी विस्थापित कालोनी शिवालिकनगर स्थित कार्यालय मे राष्ट्रीय व्यापार मण्डल,युवा वाल्मीकि सभा व भाजपा नेताओ ने नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा का आतिशबाजी,पुष्पवर्षा व ढोल नगाड़ो के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जिला अध्यक्ष बनाकर एक जो सम्मान दिया है। उसके लिए वे पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में हरिद्वार जिले की पांचो सीटों पर पार्टी को जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर दिनरात मेहनत करेंगे। आशुतोष शर्मा ने कहा की सभी कार्यकर्ता पार्टी के लिए पूरी लगन से कार्य करते है पर टिकट और ज़िम्मेदारी सब को नही मिल पाती है।इसका यह मतलब नहीं कि वह योग्य नही हैं।उनका उपयोग पार्टी अन्य महत्वपूर्ण कार्याे मे करती है और भाजपा ही एक मात्र ऐसा दल है।जहां कार्यकर्ता ही अपना नेता चुनते है और सभी मिलकर एक साथ कार्य करते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में आज ...

विधायक रवि बहादुर ने किया इब्राहिमपुर मसाई में सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन

हरिद्वार।ज्वालापुर विधायक इंजीनियर रवि बहादुर ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर मसाई में राज्य योजना से लगभग 98लाख रुपए की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल से बनने वाली आंतरिक सड़कों के निर्माण कार्य का ग्रामीणों के साथ फीता काटकर उद्धघाटन किया।इस दौरान विधायक रवि बहादुर ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्रथमिकता में है।राज्य योजना से लगभग 98लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़कों का निर्माण पूरा होने पर ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी।उन्होंने कहा कि वह सदा क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित है और आम जनता की समस्याओं के समाधान करने के लिए तत्पर हैं। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों के सभी मार्गाे को दुरस्त कराया जाएगा।इस मौक़े पर प्रधान आचार्य घनश्याम मास्टर,महिंद्रा सैनी,डा.छतर सैनी,भजनलाल,अर्जुन सैनी,विजयपाल,राहुल सैनी,बबूल राठौर,ब्रिजेश पाल,राहुल राठौर,अमरजीत सिंह,अंकुश सैनी,अनिल सैनी,डा.वेदपाल,रामसिंह राठौर,महरूफ सलमानी,गुरविंदर सिंह,मनोज कुमार,सागर बेनीवाल,मनोज कौशिक,सनोज सैनी,शुभम धीमान ,हिमांशु आदि लोग मौजूद रहे।

केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें- आशुतोष शर्मा

हरिद्वार। भाजपा जिला कार्यालय में नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों की बैठक संपन्न हुई। जिसमें नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों ने जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा का अंग वस्त्र पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत किया। जिला अध्यक्ष ने भी सभी मंडल अध्यक्षों का पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया। प्रथम बैठक में मंडल अध्यक्षों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि हम सभी को पार्टी की रीति-नीति के अनुसार चलकर संगठन द्वारा दिए गए कार्यों को महत्व देते हुए बूथ स्तर तक ले जाकर बूथ को मजबूत करने का काम करना है। पार्टी संगठन द्वारा हमें जो कार्य दिए जाएंगे,उन्हें पूरी निष्ठा के साथ सफल करना चाहिए। इसी के साथ-साथ केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें। हम सभी को मिलकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ाने का काम करना है और हम जिस क्षेत्र में भी कार्य कर रहे हैं उस क्षेत्र में देश की उन्नति को ध्यान में रखते हुए अपना योगदान देन...

पालिकाध्यक्ष और विधायक आदेश चौहान ने किया सड़क निर्माण कार्य शुभारंभ

हरिद्वार। नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा और रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने संयुक्त रूप वार्ड 10 में गली नं.1 में दो आंतरिक सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। नगर पालिका शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा और विधायक आदेश चौहान ने संयुक्तरूप से किया।सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर स्थानीय निवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा और विधायक आदेश चौहान का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और आभार जताया।नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि सड़कें बनने से स्थानीय लोगों को यातायात में सुविधा होगी और क्षेत्र की सुंदरता बढ़ेगी। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि सड़क निर्माण से क्षेत्र का विकास होगा। क्षेत्र के लोगों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।इस अवसर पर शिवालिक नगर मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी,केशव नगर मंडल अध्यक्ष बिन्दर पाल,सभासद रमेश पाठक,राधेश्याम कुशवाहा,अनमोल चौहान,रेखा शर्मा,ऋषभ शर्मा, पवनदीप संदीप सिंघानिया,पंकज चौहान,गौरव गुजर,गौरव रौतेला,विशाल सिंह,अशोक चौहान, सनोज, राजनाथ यादव,रितु ठाकुर,रिना नेगी,निर्मला चिल्लवाल,राजकुमार,जित...

अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ताओं ने किया नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष का स्वागत

हरिद्वार। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जगजीतपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पहुंचकर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और बधाई दी। मोर्चा के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शहनवाज सलमानी व भाजपा नेता जमशेद खान ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आशुतोष शर्मा युवा और अनुभवनी नेता हैं।उनके नेतृत्व में पार्टी जनपद में और मजबूत होगी।नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए सभी से 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और पार्टी की नीतियों को घर-घर प्रचार करें। इस दौरान जमशेद खान, शहनवाज सलमानी,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान,लव शर्मा, हाजी मुकर्रम,मेहरबान शेख,नसीम सलमानी,शाहनवाज अब्बासी,नौशाद मंसूरी,उमेर सलमानी, आकिब मंसूरी,फुरकान अंसारी आदि शामिल रहे। 

बसपा प्रदेश कार्यालय पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

 शिवम कश्यप बने बसपा प्रदेश सचिव हरिद्वार। बहुजन समाज पार्टी ने शिवम कश्यप को उत्तराखंड में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। बसपा हाई कमान ने उन्हें उत्तराखंड का प्रदेश सचिव मनोनीत किया। मंगलवार को शिवालिक नगर स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रभारी सुरेश आर्या और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल ने नियुक्ति पत्र सौंपा।इस दौरान लक्सर से बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे और मिठाई खिलाकर शिवम कश्यप को शुभकामनाएं दी।शिवम कश्यप ने बसपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है। उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। नए कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ने का कार्य करेंगे। भविष्य में होने सभी चुनाों में बसपा को जिताने का काम करेंगे।बसपा में आने से पूर्व शिवम कश्यप भाजपा मेंपदों पर काम कर चुके हैं। पिछले निकाय चुनाव में उन्होंने लक्सर नगर पालिका से अध्यक्ष पद का टिकट मांगा था।टिकट न मिलने से नाराज होकर उन्होंने भाजपा छोड़ दी और बसपा का दामन थाम लिया था।बसपा ज्वाइन करने के बाद उन्होंने लक्सर नगर पालिका से बसपा प्रत्याशी संजीव चौधरी उर्फ न...

निकाय चुनाव में स्थानीय लोगों के नाम काटे जाने पर कांग्रेस का नगर निगम में प्रदर्शन

नाम काटे जाने की हो उच्च स्तरीय जांच-अमन गर्ग हरिद्वार। निकाय चुनाव के दौरान मतदाता सूची से स्थानीय लोगों के नाम काटने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम पहुंचकर मुख्य नगर आयुक्त कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास भी किया गया।लेकिन कार्यकर्ता नहीं रुके और नगर आयुक्त कार्यालय तक पहुंच गए।कार्यालय में नगर आयुक्त के नहीं मिलने पर कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए और सहायक नगर आयुक्त महेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा। विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि नगर निगम चुनाव में अधिकारियों ने किस के इशारे पर स्थानीय मतदाताओं के आवेदन करने के बावजूद उनके सूची में शामिल नहीं किए और बाहरी लोगों के नाम सूची में शामिल किए गए,इसकी जांच होनी चाहिए। युवा नेता वरुण बालियान और पार्षद महावीर वशिष्ठ ने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र का गला घोंटने का काम कर रही है,जिसे कांग्रेसजन बर्दाश्त नहीं करेंगे।महानगर कांग्रेस महासचिव राजीव भार्गव और तरू...

मुख्यमंत्री के नशा मुक्त अभियान में सुनिश्चित हो जनप्रतिनिधियों की भागीदारी-आयुषी टंडन

हरिद्वार। कांग्रेस नेत्री आयुषी टंडन ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त अभियान में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर नशे के धंधेबाजों को गिरफ्तार तो किया जा रहा है।लेकिन जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते धर्मनगरी में शराब,सुल्फा स्मैक आसानी से उपलब्ध हो रहा है।नशे के कारण लगातार अपराध भी बढ़ रहे हैं।आयुषी टंडन ने कहा कि तीर्थ नगरी को नशा मुक्त बनाया जाए।लेकिन नशे का कारोबार पूर्ण रूप से बंद नहीं हो पा रहा है। आसानी से नशे की वस्तुएं लोगों को मिल जाती है।युवा पीढ़ी का जीवन नशे के कारण बर्बाद हो रहा है। अनेक परिवार नशे के कारण बर्बाद हो रहे हैं।जनप्रतिनिधि नशे को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं।नशे के दुष्परिणामों के प्रति युवा पीढ़ी को जागरूक करना होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ड्रग फ्री उत्तराखंड का नारा दे रहे हैं।उसके बावजूद भी जनप्रतिनिधियों की नशे को लेकर सक्रियता ना होना सवाल खड़े कर रहा है। आयुषी टंडन ने कहा कि धर्मनगरी को नशा मुक्त बनाया जाने में लोगों की सहभागिता भी होनी चाहिए। शासन प्रशासन को भी बड़े स्तर पर जनचेतना...

श्रमिक नेता राजकुमार प्रिंस की अगुवाई में मेयर का किया स्वागत

मेयर को सौंपा जन समस्याओं से संबंधित 10 सूत्रीय ज्ञापन हरिद्वार। समाजसेवी एवं श्रमिक नेता हरिद्वार राजकुमार प्रिंस की अगुवाई में आज शिवमूर्ति चौक पर एकत्र होकर सिटी प्राइड होटल रानीपुर मोड़ पर पहुंचकर हरिद्वार नगर निगम की मेयर श्रीमती किरण जैसल का स्वागत किया।इस अवसर पर श्रमिक नेता राजकुमार प्रिंस मेयर किरण जैसल को आमजन की समस्याओं के संबंध में 10सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर मेयर किरण जैसल ने कहा कि जनसमस्याओं का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार निगम को एक आदर्श निगम बनाना भी उनकी प्राथमिकता है।ज्ञापन में हरकी पौड़ी की आरती का प्रसारण हरिद्वार नगर निगम के सभी 60वार्डों में होना चाहिये। पुल जटवाड़ा से सप्तऋषि तक हर चौराहा पर यात्री शेड की व्यवस्था की जाये जिससे विक्रम,ऑटो,बैटरी रिक्शा अपनी सवारियों को उतारेंगे और बैठायेंगे ताकि उनका चालान न हो।नगर निगम हरिद्वार के सभी 60वार्डों में सीसीटीवी कैमरे की समुचित व्यवस्था की जाये। पांडेवाला ज्वालापुर में 2017में जो आवास आवंटित किये गये थे उनको अभी तक मालिकाना हक नहीं मिला उनको मालिकाना हक दिलाया जाये।हरिद्वार के श...