Skip to main content

Posts

Showing posts with the label poltical

भाजपा की किरण जैसल या कांग्रेस की अमरेश देवी,कौन पार कर पाएगा चुनावी चुनौतियों को

हरिद्वार। नगर निगम बोर्ड के लिए हो रहे चुनाव में चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद विभिन्न प्रत्याशियों ने तेजी से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। इस बार ओबीसी महिला के लिए आरक्षित हरिद्वार मेयर सीट पर कांग्रेस,भाजपा,आप,बसपा व एक निर्दलीय कुल पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही होने की संभावना मानी जा रही है। हालांकि दोनों ही दलों के लिए जीत आसान नहीं होगी। पिछली बार कांग्रेस का मेयर होने के वाबजूद इस बार राह कांग्रेस के लिए आसान नही है। गुटवाजी में फसी कांग्रेस का इस बार मुकाबले में आने के लिए खासी मशक्कत से जूझना पडेगा। कांग्रेस हजारों व्यापारियों के परिवारों से जुड़े कॉरिडोर,जल भराव,शहर में पार्किंग स्थल,बढ़ता सूखे नशे के कारोबार को मुद्दा बनाने की तैयारी में है। यदि कांग्रेस एकजुटता के साथ अपने मुद्दों को जनता के बीच पहुंचाने में कामयाब रहती है तो मुकाबला रोचक होगा। जबकि भाजपा केंद्र व राज्य सरकार की विकास योजनाओं के साथ गत पांच वर्षो के कांग्रेस मेयर के कार्यकाल को मुद्दा बनाने की तैयारी में है। इसके अलावा गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी की मांग को लेकर 8...

संविदा सफाई कर्मचारियों को पक्का करने का काम किया जाएगा -संजय सैनी

  हरिद्वार। वार्ड नंबर 36 तेलियान वाल्मीकि मंदिर इन्द्राबस्ती ज्वालापुर मे भावी पार्षद प्रत्याशी आरिफ पीरजी के संयोजन एवं जिला अध्यक्ष इंजी.संजय सैनी की अध्यक्षता में नगर निकाय चुनाव को लेकर बैठक हुई। बैठक में दर्जनों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वालों में बीजेपी की वार्ड की महिला मोर्चा की महासचिव बबिता के साथ-साथ,मन्नू,सूरज,उदय,विवेक,हिमांशु,अमर,संजीव,भूरा,अनुज,शुभम,राजा,हिमांशु,संदीप,शौकीन ,बिना,अशोक,रितिक,नीतू,अमनपीर,सुमित,दीपक,फरहान पीरजी,फ़ैसलपीर,शिवा,तुषार,शाहरुख गॉड ,सेनाइजरगॉड,राजू,विद्या,उमा,छोटी,किरण,सविता,राखी,प्रभादेवी,आशादेवी,सोमवती,राधा,शकुंतला ,ओमवती,माया,प्रेमलता शामिल रही। इस अवसर पर भावी मेयर प्रत्याशी इंजीनियर संजय सैनी ने कहा कि दिल्ली में बदलाव के लिए वाल्मीकि समाज की बहुत बड़ी भूमिका रही है। शहर को स्वच्छ रखने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी इन लोगों के कंधों पर है अब यह लोग हरिद्वार में भी झाडू चलाकर राजनीति की गंदगी को भी साफ करेंगे और स्वच्छ भ्रष्टाचार रहित और बदलाव की राजनीति की शुरुआत करेंगे।भाजपा व कांग्रेस लगातार संविदा सफाई कर्...

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में अहम जिम्मेदारी संभालेंगे विधायक मदन कौशिक

भाजपा ने नियुक्त किया चार संगठनात्मक जिलों का चुनाव प्रभारी  हरिद्वार। हरिद्वार विधायक और भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मदन कौशिक को पार्टी की और से जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है। मदन कौशिक को जम्मू में पार्टी के चार संगठनात्मक जिलों का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। मदन कौशिक को जिला जम्मू,उत्तरी जम्मू,दक्षिणी जम्मू और अखनूर जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मदन कौशिक चारों जिलों के अंतर्गत आने वाली जम्मू पूर्व विधानसभा,नगरोटा विधानसभा ,जम्मू पश्चिम विधानसभा,जम्मू उत्तर सीट,मार सीट,अखनूर और छांब विधानसभा सीटों के चुनाव प्रभारी होंगें। गौरतलब है मदन कौशिक को पूर्व में भी पार्टी द्वारा गुजरात,उड़ीसा जैसे बड़े राज्य में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दी जा चुकी है। जिम्मेदारी मिलने के बाद जम्मू पहुंचने पर मदन कौशिक का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। चुनाव के दौरान वह जम्मू में रहकर पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि मदन कौशिक पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। उनके आदेश के अनुसार अन्य कई जिला स्तरी...

वर्ष 2027 में भारत होगा विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था -त्रिवेंद्र सिंह रावत

भाजपा द्वारा आयोजित बजट के महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर संवाद में सांसद  हरिद्वार। रविवार को भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई द्वारा मध्य हरिद्वार स्थित एक होटल में उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों के साथ बजट पर संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये। जिले भर से आए हुए उद्योग एवं व्यवसाय जगत के लोगों के साथ बजट के महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर संवाद में बोलते हुए हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भारत सरकार का यह बजट भारत के 5ट्रिलियन इकोनामी बनाने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। विशेष रूप से प्रधानमंत्री ने देश के उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर देते हुए उद्योगों का भाड़ा खर्च 20ःसे घटकर 9ःपर लाने का लक्ष्य तय किया है जिससे भारत के सुदूर क्षेत्रों में उत्पादित होने वाले समस्त उत्पादों की न सिर्फ लागत कम होगी अपितु उन्हें विश्वभर में एक नया बाजार भी मिल सकेगा। उन्होंने गति शक्ति तथा ऐसी अनेकों योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि पहले जहां एक क्षेत्र के विकास के लिए बजट का प्रावधान करने में ही दशकों बीत जाते थे,50के दशक में स्थापित एम्स को पूर्ण र...

प्रत्येक बूथ पर कम से कम 10पेड़ लगाया जाना सुनिश्चित करें-संदीप गोयल

  हरिद्वार। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यालय पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई,जिसमें जिलेभर के जिला पदाधिकारी,समस्त मंडल अध्यक्ष एवं मोर्चा महामंत्रियो ने प्रतिभाग किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए आवाहन एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम को जिले भर के प्रत्येक बूथों पर कम से कम 10पेड़ लगाकर किया जाना सुनिश्चित करें। इस कार्यक्रम को सफल करने हेतु बूथ पर निवास करने वाले पदाधिकारी इसमें सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लेकर पर्यावरण के प्रति अपना दायित्व निभाते हुए अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें।इस अभियान का दूसरा चरण 16जुलाई से 10अगस्त तक चलाया जाएगा।साथ ही साथ बैठक में केंद्र में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर व प्रदेश में पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में 3 वर्ष का ऐतिहासिक कार्यकाल पूर्ण होने पर समस्त पदाधिकारीयो ने बधाई देते हुए केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा कर जनहितकारी योजनाओं के माध्यम से जिस प्रकार आम जनमानस को लाभ दिया जा रहा है वह ऐति...

शांतरशाह की घटना को लेकर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया एसएसपी आफिॅस पर प्रदर्शन

 प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के प्रति अपराध बढ़े-ज्योति रोतेला हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र के शांतरशाह में नाबालिग के साथ गैंगरेप के बाद हत्या करने के मामले में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रोतेला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह को ज्ञापन भी दिया। प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रोतेला ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं,बच्चियों के साथ बलात्कार,हत्याओं की घटनाएं बढ़ रही हैं। जिसके कारण देवभूमि कलंकित हो रही है। अपराधियों में कानून का डर नहीं है। अधिकतर घटनाओं में बीजेपी नेताओं का नाम आ रहा है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली पार्टी के नेता बेटियों के साथ अन्याय कर रहे। उन्होंने कहा कि बीजेपी शासन में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं। महिला कांग्रेस महिलाओं को बचाने के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी। पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़ा जाता है। लेकिन उन्हें सजा नहीं होती। अंकिता भंडारी को अभी तक न्याय नहीं मिला। पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है। बीजेपी शासित किसी भी प्रदेश म...

पांच हजार मीटर दौड़ में जॉनी कश्यप व ऊंची कूद में दीक्षा पंत रहे प्रथम

एसएमजेएन कालेज में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन  हरिद्वार। एस.एम.जे.एन.कॉलेज में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन पांच हजार मीटर दौड़ छात्र वर्ग प्रतियोगिता में जॉनी कश्यप ने ने प्रथम,तरूण उपाध्याय ने द्वितीय व शशांक चौबे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीन हजार मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में प्रीति कुमार ने प्रथम,तनीशा शर्मा ने द्वितीय व नंदिनी सेठ तथा दीक्षा पंत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में आलोक कुमार ने प्रथम,सिद्धार्थ पंत ने द्वितीय व तरूण उपाध्याय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक छात्र वर्ग में आशीष ने प्रथम, जॉनी कश्यप ने द्वितीय व अमन राजौरिया ने तृतीय स्थान तथा छात्रा वर्ग में प्रीति ने प्रथम,कीर्ति ने द्वितीय व नंदिनी सेठ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊँची कूद छात्र वर्ग में ओजस कोठारी ने प्रथम,नीरज कुमार ने द्वितीय व सिद्धार्थ पंत ने तृतीय स्थान तथा छात्रा वर्ग में दीक्षा पंत ने प्रथम,उर्वशी ने द्वितीय व तनीषा शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य प्रोफेसर डा.सुनील कुमार बत्रा ने सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी। प्राचार्य डा...

सभी वर्गो के कल्याण के लिए योजनाओं का संचालन कर रही केंद्र व प्रदेश सरकार-निशंक

  हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने शनिवार को प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गो के कल्याण के लिए अनेक योजनाओं का संचालन कर रही है। डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है। जो कि उत्तराखंड के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विजन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कार्यशैली से उत्तराखंड तेजी से विकास कर रहा है। पूर्प प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के सपना के उत्तराखंड का निर्माण हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा भारी अंतर से जीत हासिल करेगी। कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि भारी अंर्तकलह के चलते कांग्रेस प्रत्याशी ही घोषित नहीं कर पा रही है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, रानीपुर विधायक आदेश चैहान, लोकसभा मीडिया प्रभारी लव शर्मा, जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, आशु चैधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश जमदग्नि, नकली राम...

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने की बैठक

 हरिद्वार। जगजीतपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी है। सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर सक्रिय भूमिका निभाते हुए पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए प्रयास करें ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें। संदीप गोयल ने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने शक्ति केंद्र की बैठक में बूथ समिति से संवाद स्थापित करते हुए बूथ पदाधिकारीयो को उनके दायित्व का बोध कराते हुए पार्टी द्वारा दिए गए चुनाव कार्यक्रम में जुट जाए और पिछले दो लोकसभा एवं दो विधानसभा चुनाव में प्राप्त मतों के आधार पर बूथ की समीक्षा करें। पार्टी की केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बूथ स्तर पर चर्चा करें। लोगों को सरकार की उपलब्धियां की जानकारी दें। बैठक के दौरान सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष स्वर्गीय संजय सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उन्हें श्रद्धांजलि ...

दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार 11 मार्च से

 हरिद्वार। गुरुकुल कांगडी समविश्वविधालय के प्रबंधन संकाय विभाग द्वारा 11मार्च से दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी वरिष्ठ प्रो.वी.के.सिंह ने दी। उन्होंने बताया की दो दिनो तक चलने वाले इस सेमिनार मे राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चर्चा की जायेगी। सेमिनार का विषय राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रबंधन शिक्षा में समग्र योगदान विषय पर विस्तार से देशभर से आये विद्वतजन चर्चा करेंगे। यह सेमिनार आई.सी.एस.एस.आर नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मुख्यवक्ता के रूप मे प्रो.एस.सी.बागडी जानेमाने शिक्षाविद्व अपने विचार रखेंगे। सेमिनार मे भाग लेने हेतु298 प्रतिभागियों द्वारा अपना पंजीकरण कराया जा चुका है। तथा साठ से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए जायेंगे।सेमिनार मे विभिन्न12विषय विद्वानों द्वारा व्याख्यान दिये जायेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सोमदेव शतान्शु करेगें तथा संचालन विश्वविधालय के कुलसचिव प्रो.सुनील कुमार के निर्देशन मे सम्पन्न होगा। आयोजन सचिव डा.अनिल डंगवाल व डा.इन्दू गौतम के निर्देशन में सेमिन...

विधायक रवि बहादुर ने शुरू कराया सड़क निर्माण

  हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने ग्रामीणों के साथ फीता काटकर ग्राम सुल्तानपुर मजरी में सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक रवि बहादुर ने कहा कि पिछले कई सालों से सड़क खस्ताहाल थी। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। बरसात में सड़क पर पानी भरने से लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो जाता था। खासतौर पर स्कूल कालेज जाने वाले छात्र-छात्राओं का भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। ग्रामीणों की मांग पर विधायक निधि से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। सड़क बनने से ग्रामीणों,छात्र-छात्राओं को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास ही उनका लक्ष्य है। इस दौरान अनुराग वर्मा, आकाश वर्मा, अख्तर अली, ओमवीर, सोहनवीर वर्मा, राजेश आदि सहित कई लोग मौजूद रहे। 

अखिलेश यादव के जन्म दिवस पर सपा कार्यकर्ताओं ने लगाए पौधे

 हरिद्वार। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्म दिवस पर युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव आशीष यादव के नेतृत्व में नहर पटरी मार्ग पर वृक्षारोपण कर कार्यकर्ताओं को बधाई दी। आशीष यादव ने कहा कि प्रत्येक वर्ष समाजवादी युवजन सभा अखिलेश यादव के जन्म दिवस पर वृक्षारोपण करके मनाती चली आ रही है। अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में लाखों करोड़ों वृक्षों को लगाकर उत्तर प्रदेश को हरा भरा बनाने का काम किया है। वह पर्यावरण प्रेमी हैं। उनके इस विजन को सपा कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाना चाहिए। आशीष यादव ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखना प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी बनती है। आशीष यादव ने कहा कि सपा कार्यकर्ता लगातार जनसमस्याओं के निराकरण में अपना योगदान देते चले आ रहे हैं। हरिद्वार में सपा कार्यकर्ता लगातार भाजपा की जनविरोधी नीतियों का भी विरोध कर रहे हैं। सपा की रीति नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में सभी कार्यकर्ता निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने भाजपा पर जात पात व धर्म का भेदभाव करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि महंगाई बढ़ रही है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहे हैं। कें...

राहुल गांधी के जन्म दिन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बांटा शर्बत

 हरिद्वार,। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्म दिवस पर कार्यकर्ताओं ने शिवमूर्ति चौक पर शर्बत बांटा और एक दूसरे को जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी और कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत छोड़ो यात्रा कर पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया हैं। राहुल गांधी के जन्मदिन पर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा मोहब्बत का शरबत बांटकर प्यार और एकता का संदेश दिया गया। प्रदेश कांग्रेस सदस्य मुरली मनोहर और पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। राहुल गांधी लगातार देश को एकता और प्यार का संदेश दे रहे हैं। राहुल गांधी के विचारों पर चलते कांग्रेस कार्यकर्ता नफरत और हिंसा को हराने का काम करेंगे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजवीर सिंह और मुकर्रम अंसारी ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से एकता और भाईचारे का जो संदेश दिया है। कांग्रेस कार्यकर्ता उसे आगे बढ़ाने का काम करेंगे। इस दौरान चौधरी करतार सिंह खारी, सोम त्यागी, शुभम जोशी,ब्लाक अध्यक्ष विमल शर्मा स...

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने किया सांसद डा.निशंक का स्वागत

 हरिद्वार। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की और सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक को सम्मानित किया और ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान करने की मांग की। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के के प्रदेश चेयरमैन पराग गुप्ता के शरद विहार स्थित आवास पर आयोजित बैठक के दौरान सांसद डा.निशंक को दिए गए ज्ञापन में संस्था की और से सर्किल रेट में की गयी बढ़ोतरी को स्थगित करने व दोबारा सर्वे कराने,दाखिल खारिज में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए दाखिल खारिज के लिए समय सीमा निर्धारित करने, पॉड कार टैक्सी को शहर से बाहर गंगा किनारे संचालित करने, सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने, पुरानी पेयजल व सीवर लाईनों को बदलने तथा एचआरडीए द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न पर रोक लगाने की मांग की गयी है। पराग गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज सरकार को लगातार मजबूती प्रदान करने में अपना योगदान देता चला आ रहा है। वैश्य समाज राष्ट्र हित में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के संरक्षण संवर्द्धन में मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। बैठक के संयोजक अशोक अग्रवाल व अरविंद अग्रवाल ने कहा कि सांसद रमेश पोखरियाल निशंक वैश्य समाज के लोगों ...

ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में निकाली गयी हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा

 हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के दादूपुर से सलेमपुर तक विधायक रवि बहादुर के नेतृत्व में कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाली गयी। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस जोड़ने की और बीजेपी तोड़ने की बात करती है। कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता बुराइयों के खिलाफ लड़ रहा है और देश की एकता के लिए दृढ़ संकल्पित है। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि देश में नफरत घोली जा रही है जिसे हटाने के लिए भारत जोड़ो, हाथ से हाथ जोड़ो जैसे कार्यक्रम निरंतर करने की आवश्यकता है। कांग्रेस देश की प्रगति के लिए समर्पित है,देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य कांग्रेस कर रही है। रवि बहादुर ने कहा कि सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों के खिलाफ मुकद्मे दर्ज किए जा रहे हैं। जनता सरकार की नीतियों को समझ गयी है। 2024 में कांग्रेस केंद्र में सरकार बनाएगी। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने कहा कि केंद्र सरकार जन समस्याओं को दूर करने के बजाए लोगों को बांटने ओर अपने उद्योगपति मित्रों को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। महंगाई और बेरोजगारी से परेशान जनता बदलाव का मन बना चुकी है और 2024 में भाज...

महीपाल सिंह बने समाजवादी पार्टी अन्य पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष

 हरिद्वार। महीपाल सिंह को समाजवादी पार्टी अन्य पिछड़ा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। खानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ढाढेगी ढाणा मजमीदपुर में आयोजित बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल ने महीपाल सिंह को सपा अन्य पिछड़ा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनीत करते हुए नियुक्ति पत्र सौंपा और फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। बैठक को संबोधित करते हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखण्ड में समाजवादी पार्टी लगातार मजबूत हो रही है। अगले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की कई सीटों पर पार्टी जीत करेगी। सपा के राष्ट्रीय सचिव सत्यनाराचण सचान ने महीपाल सिंह को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनता के बीच जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार करें और संगठन को गजबूत बनाएं। जिलाध्यक्ष सुमित तिवारी ने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार जनता की उम्मीदों को पूरा करने में नाकाम रही है। सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिंलेंडर के दाम बढ़ाकर महंगाई के बोझ तले दबी जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया है। उन्होंने कहा कि अपने उद्योगपति मित्रों के हित साधने में लगी सरकार को जनता से कोई सरोकार नहीं रह गया है। इस अवसर पर प्रदेश...

नकलरोधी कानून के समर्थन में भाजयुमो ने चलाया अभियान

  हरिद्वार। भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विक्रम भुल्लर के नेतृत्व में नकलरोधी कानून के समर्थन में चिन्मय डिग्री कॉलेज में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। हरिद्वार शहर व सुल्तानपुर आदि क्षेत्रों में पदयात्रा निकालकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। विक्रम भुल्लर ने कहा कि इससे प्रतिभावान युवाओं को अवसर मिलेंगे। शनिवार को नकलरोधी कानून के समर्थन में मध्य हरिद्वार में पदयात्रा अभियान चलाते हुए विक्रम भुल्लर ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए युवाओं की प्रतिभाओं को सम्मान दिया है। नकलरोधी कानून से मेधावी आगे बढ़ेंगे और देश में प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। विक्रम भुल्लर ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं है,जो भी भ्रष्टाचार में संलिप्त होगा जेल की सलाखों के पीछे जाएगा। भाजपा के मंडल अध्यक्ष एवं पार्षद राजेश शर्मा, भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता दीपांशु विद्यार्थी, चिन्मय डिग्री कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष कार्तिक सैनी ने कहा कि नकल रोधी कानून लागू हो जाने से छात्र-छात्राएं मेहनत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी मेहनत एवं लगन से करेंगे। इस मौके प...

ऊर्जा निगम ने किया उपभोक्ता शिविर का आयोजन

 हरिद्वार। ऊर्जा निगम द्वारा ज्वालापुर के रामलीला ग्राउंड में विद्युत उपभोक्ता शिविर आयोजित किया गया शिविर में लगभग 6 लाख रुपए की बकाया बिलों की राशि वसूल की गयी। शिविर में उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करने के साथ बिलों का भुगतान नहीं करने वाले कई उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्रवाई भी की गयी। उपखण्ड अधिकारी नीरज सैनी ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए विभाग द्वारा लगातार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में बिल जमा करने के साथ त्रुटियुक्त बिलों को ठीक भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को शिविर का लाभ उठाना चाहिए। साथ ही असुविधा से बचने के लिए समय पर बिल का भुगतान करना चाहिए। शिविर में अवर अभियंता मुकेश रवि, लाईनमेन श्रवण गिरी, कल्लू हसन आदि मौजूद रहे। 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलाभिषेक कर सरकार की सद्बृद्धि की कामना की

  हरिद्वार। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष राजीव चैधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शंकर आश्रम स्थित शिव मंदिर में भगवान शिव की पूजा एवं जलाभिषेक कर सरकार की सद्बुद्धि की कामना की। इस अवसर पर राजीव चैधरी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार प्रत्येक मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। भर्ती परीक्षाओं के पेपर लगातार लीक हो रहे हैं। अपने अधिकारों के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवाओं को लाठीयों से पीटा गया। कांग्रेस लगातार पेपर लीक कांड की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रही हैं। सीबीआई जांच से पेपर लीक मामले की तह तक पहुंचा जा सकता है। लेकिन सरकार सीबीआई जांच कराने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस युवाओं के हक के लिए किसी भी स्तर तक संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेगी। कांग्रेस एससी विभाग के महानगर अध्यक्ष विपिन पेवल एवं युवा कांग्रेस के रानीपुर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष गौरव चैहान ने कहा कि पेपर लीक कांड से उत्तराखण्ड की छवि धूमिल हुई है। ईमानदारी से परीक्षा की तैयारी कर नौकरी की उम्मीद कर रहे युवा अपने को ठगा सा महसूस कर रहे ...

युवाओं के उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-नरेश शर्मा

  हरिद्वार। दो दिन पहले देहरादून में बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज के विरोध में रविवार को देहरादून स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय पर आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा के नेतृत्व में हरिद्वार से बड़ी संख्या कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान नरेश शर्मा ने युवाओं पर लाठीचार्ज किए जाने को लेकर भाजपा की सरकार को तानाशाह बताया। उन्होंने कहा कि युवा मुख्यमंत्री की सरकार में बेरोजगार युवाओं पर जिस तरह लाठीचार्ज किया गया वह दमन का काला अध्याय है। युवाओं के उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नरेश शर्मा ने कहा कि एक तो भाजपा सरकार की नाक के नीचे सारी भर्ती परीक्षाओं में भ्रष्टाचार की पटकथा लिखी गई और जब बेरोजगार युवाओं ने आवाज उठाई तो लाठी चलाकर उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम आदमी पार्टी युवाओं की लड़ाई सड़कों पर उतर कर लड़ेगी तथा युवाओं को इंसाफ दिलाने के लिए हर संभव संघर्ष किया जाएगा।