हरिद्वार।पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि मां दुर्गा को समर्पित नवरात्र अध्यात्म, भक्ति और आंतरिक चेतना को जागृत करने का पर्व है। नवरात्रों के अवसर पर श्री दक्षिण काली मंदिर में दर्शन पूजन के लिए आए भक्तों को नवरात्र उपासना के महत्व से अवगत कराते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि नवरात्र उपासना के दौरान देवी दुर्गा की कृपा से साधक के अंतर्मन में उत्पन्न होने वाली दिव्य आध्यात्मिक ऊर्जा से कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। नवरात्र उपासना से शारीरिक और मानसिक शक्ति का विकास होता है। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि नवरात्रों में देवी दुर्गा की आराधना करने से अज्ञान रूपी अंधकार नष्ट होता है और ज्ञान की प्रेरणा मिलती है। नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव दूर होता है। उन्होंने कहा कि देवी दुर्गा का प्रत्येक स्वरूप कल्याणकारी है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को नवरात्रों में मां दुर्गा के सभी नौ स्वरूपों की आराधना और पूजा अर्चना अवश्य करनी चाहिए। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के शिष्य स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि पूज्य गुरूदेव की नवरात्र साधना ...
Get daily news #HARIDWAR