हरिद्वार। ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज के ठीक सामने दिव्यांग सब्जी विक्रेता की हत्या करने वाले आरोपी को नगर कोतवाली पुलिस बी वारंट में हरिद्वार लेकर पहुंची है। आरोपी को पुलिस रिमांड में लेने की तैयारी चल रही है। संभवतः आज गुरुवार को पुलिस हत्यारोपी को पुलिस रिमांड में लेगी। बता दें कि आरोपी ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर दिव्यांग दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। मामला नौ सितंबर का है। मूलरूप यूपी से गांव बिसलपुर जिला पीलीभीत का रहने वाला दिव्यांग नंद किशोर उर्फ नंदू (35) पुत्र नंदलाल की ऋषिकुल के सामने हत्या कर दी गई थी। नंद किशोर उर्फ नंदू ऋषिकेश के सामने सब्जी की दुकान करता था। आठ सितंबर की रात को नंदू का पैसों को लेकर अपने दोस्त शिवम पुत्र सतीश, राजू उर्फ गंजू पुत्र करतार सिंह निवासीगण बैराज कॉलोनी मायापुर से विवाद हुआ था। दोनों ने मिलकर नंदू की हत्या दी थी। पुलिस ने उसी दिन आरोपी शिवम को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया था। जबकि राजू उर्फ गंजू फरार था। राजू ने अपने पुराने मामले में देहरादून की कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। बुधवार को नगर कोतवाली पुलिस आरोपी राजू को बी वारंट में हरिद्वार ...
Get daily news #HARIDWAR