Skip to main content

Posts

हत्यारोपी ने कोतवाली पुलिस बी वारंट पर लेकर हरिद्वार पहुची

हरिद्वार। ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज के ठीक सामने दिव्यांग सब्जी विक्रेता की हत्या करने वाले आरोपी को नगर कोतवाली पुलिस बी वारंट में हरिद्वार लेकर पहुंची है। आरोपी को पुलिस रिमांड में लेने की तैयारी चल रही है। संभवतः आज गुरुवार को पुलिस हत्यारोपी को पुलिस रिमांड में लेगी। बता दें कि आरोपी ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर दिव्यांग दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। मामला नौ सितंबर का है। मूलरूप यूपी से गांव बिसलपुर जिला पीलीभीत का रहने वाला दिव्यांग नंद किशोर उर्फ नंदू (35) पुत्र नंदलाल की ऋषिकुल के सामने हत्या कर दी गई थी। नंद किशोर उर्फ नंदू ऋषिकेश के सामने सब्जी की दुकान करता था। आठ सितंबर की रात को नंदू का पैसों को लेकर अपने दोस्त शिवम पुत्र सतीश, राजू उर्फ गंजू पुत्र करतार सिंह निवासीगण बैराज कॉलोनी मायापुर से विवाद हुआ था। दोनों ने मिलकर नंदू की हत्या दी थी। पुलिस ने उसी दिन आरोपी शिवम को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया था। जबकि राजू उर्फ गंजू फरार था। राजू ने अपने पुराने मामले में देहरादून की कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। बुधवार को नगर कोतवाली पुलिस आरोपी राजू को बी वारंट में हरिद्वार ...

पवित्र छड़ी पहुची केदारनाथ ,वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भव्य स्वागत

हरिद्वार। प्रदेश के चारों धामों के साथ साथ विभिन्न पौराणिक तीर्थो तथा मठ मन्दिरों की यात्रा के लिए श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा द्वारा निकाली गयी पवित्र छड़ी यात्रा प्रसिद्व बाबा केदारनाथ धाम पहुच गयी,जहां पर पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूर्जा अर्चना की गयी। पर निकली पवित्र छड़ी यात्रा श्रद्वा उत्साह के साथ जारी है। केदारनाथ यात्रा के बाद पवित्र छड़ी यात्रा तुंगनाथ पहुचेगी,जहां से अनुसूईया मन्दिर पहुचेगी,वहां पर यात्रा का रात्रि विश्राम होगा। रात्रि विश्राम के बाद यात्रा आगे के लिए प्रस्थान करेगी।          यह जानकारी श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत स्वामी हरिगिरि जी ने बताया कि यात्रा सफलता पूर्वक जारी है। शनिवार को बाबा केदारनाथ में पवित्र छड़ी की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई। केदारनाथ के बाद पवित्र छड़ी आगे की यात्रा के लिए रवाना हो गयी। इससे पहले केदारनाथ धाम पहुचने पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने पूजा अर्चना के बाद स्वागत किया। बताया...

वेंडिंग जोन बनाने की मांग को लेकर किया नगर आयुक्त का घेराव

हरिद्वार। फुटपाथ के रेडी पटरी फेरी टोकरी के (स्ट्रीट वेंडर) लघु व्यापारियों ने संगठन लघु व्यापार एसोसिएशन के आवाह्न पर अपने तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में जुलूस निकालकर नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए नगर आयुक्त के कार्यालय का घेराव किया। नगर आयुक्त के अनुपस्थिति में नगर आयुक्त का प्रतिनिधत्व करते अपर नगर आयुक्त उत्तम सिंह नेगी को संयुक्त रूप से ज्ञापन सौपा। इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा 18 अक्टूबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजधानी देहरादून में प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जोन का उद्घाटन किया जा चुका है लेकिन हरिद्वार नगर निगम प्रशासन की उदारता के चलते हरिद्वार पंचपुरी क्षेत्र में प्रस्तावित पूर्व के 14 वेंडिंग जोनों में अबतक किसी भी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर) लघु व्यापारियों को स्थापित नही किया गया है जोकि उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली का घोर उलंघन है। उन्होंने यह भी कहा पंतदीप पार्किंग, दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग व अन्य पार्किंग, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, हरकी पौड़ी, मांस देवी रोडवे, चंडी देवी रोडवे इत्य...

धर्मनगरी की दिवारे बोल उठी, बनारस के घाट दिवारों पर उकेरे

हरिद्वार। कुम्भ मेले में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु भक्तों को धर्मनगरी में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। हरिद्वार के मुख्य मार्गों, चैराहों व पार्कों में सौन्दर्यीकरण के कार्य जोरो-शोरों से चलाये जा रहे हैं। वहीं सरकारी भवनों की दिवारों को भी महाकुम्भ मेले की तैयारियों को दर्शान के उद्देश्य से भव्य दिया जा रहा है। कदम फाइन आट्र्स के सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी के कैम्प कार्यालय के भवनों की दिवारों पर प्रयागराज की तर्ज पर भारतीय संस्कृति को दर्शाने के लिए प्लास्टिक पेंट से भव्य रूप प्रदान किया जा रहा है। दिल्ली स्थित ललित कला महाविद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर रहे बैचरल आफ फाइन आर्ट काॅलेज के विद्यार्थी ओम ने बताया कि सरकारी भवनों पर प्लास्टिक पेन्ट का इस्तेमाल कर भारतीय संस्कृति व परम्परा को दर्शाते हुए दिवारों को सुन्दरता प्रदान की जा रही है। कदम फाइन आट्र्स के दस सदस्य धर्मनगरी की सरकारी भवनों के अलावा पार्कों में नया लुक प्रदान कर रहे हैं। उन्हांेने बताया कि कुम्भ 2021 के मद्देनजर यह तैयारियां की जा रही है। जिला अधिकारी कैम्प कार्यालय की दिवारों को बनारस का घाट की तर्ज पर भ...

टीटीओ ने किया चालिस से अधिक गाड़ियों का चालान

हरिद्वार। परिवहन विभाग की टीम ने सोमवार को कनखल थाना क्षेत्र में यात्रियों से भरी यूपी नंबर की एक टैक्सी को पकड़ सीज कर दिया। ट्रांसपोर्ट टैक्स ऑफीसर ने यात्रियों को दूसरी टैक्सी उपलब्ध कराकर उनके गंतव्य की ओर रवाना किया। पूरे दिन चले अभियान में टीम ने करीब चालीस गाड़ियों का विभिन्न स्थानों पर चालान किया। संभागीय परिवहन विभाग की सख्ताई के चलते पिछले कुछ समय से नियम कानून ताक पर रख यात्रियों को यात्रा कराने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। सोमवार को विभाग की टीटीओ ने टीम के साथ हरिद्वार में वाहनों का सघन चैकिंग अभियान चलाया। हाईवे पर चेकिंग के दौरान टीटीओ मनीषा शाह ने एक यूपी नंबर की टवेरा गाड़ी को रुकवाया लेकिन कार चालक गाड़ी कनखल की तरह लेकर भाग निकला। लेकिन टीटीओ ने गाड़ी को रामदेव की पुलिया पर पकड़ लिया। इससे पहले टीम कि चालक को पकड़ती वह मौके से फरार हो गया। गाड़ी में मुंबई के यात्री सवार थे जिन्हे गुड़गांव से रात को फ्लाइट पकड़नी थी। टीटीओ ने दूसरे ट्रेवल्स से यात्रियों के लिए गाड़ी बुक कराकर उन्हे रवाना किया।टीटीओ मनीषा शाह ने बताया कि पकड़ी गई टैक्सी को सीज कर थाने में जमा करा दिया है। फिलहाल टै...

लेन-देन को लेकर हुये विवाद में युवक की चाकू घोंपकर हत्या,पुलिस हत्यारोपी की तलाश में

हरिद्वार। सलेमपुर रानीपुर में अपने बेटे के साथ घर लौट रहे एक युवक की पड़ोसी युवक ने पेट में चाकू घोंपकर हत्या कर दी है। घटना के बाद से पड़ोसी हत्यारा फरार है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि विवाद लेनदेन को लेकर हुआ था। पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे की है, जब गाडो सलेमपुर रानीपुर निवासी अफजल उर्फ बाबू कुरैशी (38) पुत्र असगर अपने 12 वर्षीय बेटे सानू के साथ किराना की दुकान से सामान लेकर घर लौट रहे थे। बीच रास्ते में पड़ोसी युवक शाहरुख कुरैशी मिल गया। बिना कुछ सोचे समझे शाहरुख ने अफजल के पेट पर चाकू से वार कर दिया और फरार हो गया। आनन-फानन में घायल अफजल को आसपास के लोग अस्पताल लेकर जाने लगे तो बीच रास्ते में ही अफजल की मौत हो गई। आसपास वालों की सूचना मिलते ही एएसपी आयुष अग्रवाल, कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट और गैस प्लांट चैकी प्रभारी सत्येंद्र नेगी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके से चाकू भी बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि अफजल ने 22 हजार रुपये शाहरुख को दिए थे। बीते कुछ दिनों से अफजल अपने पैसे वापस मांग रहा था। इस बीच को लेकर दोनों में विवाद चल...

आयुर्वेिदक छात्रों ने दिखाये मुख्यमंत्री को काले झण्डे, पुलिस के साथ नोंक-झौंक

हरिद्वार। सीएम की सभा में अचानक पहुंचे 30 से 40 छात्र-छात्राओं ने सीएम को काले झंडे दिखाते हुए नारेबाजी की। इससे पुलिस अधिकारियों के चेहरे की हवाईयां उड़ गई। पुलिस ने इन सभी को सभा स्थल से करीब एक किमी तक धकेलकर पीछे किया। इस दौरान पुलिस से नोकझोंक और हाथापाई भी हुई। पुलिस ने एक छात्र को हिरासत में लिया। वहीं, कुछ देर बाद एक भाजपा नेता अपनी निजी समस्या का समाधान न होने पर सभा स्थल पर पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने पहुंच गया। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए भाजपा नेता को हिरासत में ले लिया। सोमवार को नेहरू स्टेडियम में सीएम के कार्यक्रम को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सीएम के कार्यक्रम में किसानों का विरोध करने की आशंका को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया था। दोपहर करीब 11 बजकर 50 पर करीब 30 से 40 आयुष छात्र छात्रा सभा स्थल पर पहुंचे। इससे पहले की पुलिस कुछ समझ पाती छात्राओं ने सीएम को काले झंडे दिखाए। इसके लिए पुलिस कतई तैयार नहीं थी।  यह देखते ही मंच पर बैठे डीएम, एसएसपी आनन-फानन नीचे उतरे। एसएसपी ने पुलिस के साथ मिलकर इन सभी को सभा स्थल से धकेलना शुरू कर दिया। छात्रा...