हरिद्वार।भेल और सिडकुल की विभिन्न श्रमिक यूनियनों ने डीएफओ को ज्ञापन देकर भेल, सिडकुल में आतंक का पर्याय बने गुलदार से मुक्ति दिलाने की मांग की है। कहा कि गुलदार अभी तक हमला कर दो व्यक्तियों को निवाला बना चुका है, जिससे भेल और सिडकुल के कर्मचारी और उनके परिजन डरे और सहमे हैं। ज्ञापन में कहा कि राजाजी टाइगर रिजर्व की सीमा से निकलकर गुलदार भेल और सिडकुल में आतंक का पर्याय बन गया है। गुलदार दिनदहाड़े हमला कर दो व्यक्तियों को निवाला बना चुका है। गुलदार भेल क्षेत्र और सिडकुल कारखानों में घुस आता है। गुलदार को रानीपुर रौह में देखा जा रहा है। गुलदार के आतंक से सुबह नौकरी पर जाते और शाम को वापस लौटते भेल और सिडकुल के कर्मचारी डरे और सहमे हैं। विभाग द्वारा किए गए गुलदार से आमजन की सुरक्षा के इंतजाम नाकाफी हैं। मांग करने वालों में इंकलाबी मजदूर केंद्र के पंकज कुमार, क्रांतिकारी लोकसेवा अधिकार संगठन के नासिर अहमद प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की दीपा, हरीश, सत्यवीर, राजकिशोर, अवधेश, नीशू कुमार, गोविंद सिंह, देवेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।
Get daily news #HARIDWAR