Skip to main content

Posts

भारत को समझने के लिए आर्य जीवन पद्धति एवं पर्वो को समझना बहुत आवश्यक

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के सीनेट हाल में स्वामी श्रद्धानन्द शोध संस्थान के निदेशक एवं विभागाध्यक्ष प्रो0 सत्यदेव निगमालंकार द्वारा रचित पुस्तक पंच महायज्ञविधि एवं आर्य-पर्वपद्धति का विमोचन भारतीय इतिहास अनुसन्धान परिषद, भारत सरकार के सदस्यध्सचिव प्रो0 के0रत्नम् ने किया। उन्होंने कहा कि भारत को समझने के लिए आर्य जीवन पद्धति एवं पर्वो को समझना बहुत आवश्यक है। उसी प्रकार से यज्ञ को समझने के लिए अलग-अलग विद्वानों ने अपने ही ढ़ंग से प्रचारित एवं प्रसारित किया है। इस पुस्तक में महायज्ञ के बारे में वेदों, उपनिषदों और स्वामी दयानन्द सरस्वती के सत्यार्थ प्रकाश को परिभाषित किया गया है। पंचमहायज्ञ एवं आर्यपर्वो के विषय में समाज के सदस्यों की मांग पर इस ग्रन्थ को तैयार किया गया है। स्वामी श्रद्धानन्द वैदिक शोध संस्थान के निदेशक प्रो0 सत्यदेव निगमालंकार ने बताया कि इस पुस्तक में 100 पेज है। यह पुस्तक पंचमहायज्ञविधि एवं आर्य-पर्वपद्धति पर आधारित है। इस पुस्तक में ब्रह्मयज्ञ, देवयज्ञ, अथ अग्निहोत्रीविधि, पितृयज्ञ, अतिथियज्ञ, बलिवैश्देवयज्ञ, आर्य समाज स्थापना और वैदिक संस्कृति द्वारा स्थ

परीक्षा केन्द्रों के आस-पास धारा 144 लागू रहेगी

हरिद्वार। नगर मजिस्टेªट जगदीश लाल ने बताया है कि उच्च न्यायालय नैनीताल के अधिष्ठान हेतु सहायक समीक्षा अधिकारी, अनुवादक, टाईपिस्ट, सहायक लाईब्रेरियन प्रारम्भिक परीक्षा-2018 29 दिसम्बर को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे तक जनपद के नगरीय क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। परीक्षा केन्द्र स्थल- शिक्षा मन्दिर तरूण हिमालय इन्टमीडिएट कालेज टिबड़ी पोस्ट से0-1 रानीपुर, ज्वालापुर इण्टर कालेज रेलवे स्टेशन ज्वालापुर, राजकीय कन्या इण्टर कालेज ज्वालापुर निकट रेलवे क्रासिंग ज्वालापुर ,आनन्दमयी सेवा सदन म्यूनिस्पिल महिला इण्टर कालेज भोलागिरी रोड़ हरिद्वार, सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज मायापुर हरिद्वार, पन्नालाल भल्ला म्यूनिस्पिल इण्टर कालेज देवपुरा चैक मायापुर हरिद्वार, परीक्षा भवन उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग निकट गुरूकुल कांगड़ी हरिद्वार, इन परीक्षा केन्द्रों एवं उनके आस-पास की 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। 

आठ रूम हीटर, ब्लोवर व विद्युत उपकरण प्रदान किए

हरिद्वार। शिव शक्ति सेवा समिति द्वारा मेला अस्पताल के डायलिसिस आईसीयू में नगर निगम पार्षद विनित जौली व समाजसेवी मनोज गिरि के आग्रह पर आठ रूम हीटर, ब्लोवर व विद्युत उपकरण प्रदान किए गए। कार्यक्रम में शिव शक्ति सेवा समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशुतोष पाण्डेय व रंजीत टिबरीवाल ने संयुक्त रूप में कहा कि मनुष्य का जीवन परमार्थ के लिए बना है परन्तु आधुनिक युग में मनुष्य केवल अपने आप में सिमट कर रह गया है। हमें मानव कल्याण की भावना को अपने जीवन में आत्मसात करनी चाहिए। हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को मानव कल्याण के प्रति जागरूक करना चाहिए।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगर निगम पार्षद अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि शिव शक्ति सेवा समिति समाज के निर्बल वर्ग के लोगों की सेवा को समर्पित है। शिव शक्ति सेवा समिति ने मेला अस्पताल के डायलिसिस आईसीयू में भर्ती मरीजों को हांड कंपाने वाली सर्दी से बचने के लिए आठ रूम हीटर, ब्लोवर व विद्युत उपकरण प्रदान कर पुण्य का कार्य किया है। पार्षद विनित जौली व समाजसेवी मनोज गिरि ने संयुक्त रूप से कहा कि शिव शक्ति सेवा समिति किसी दिखावे व अन्य सहायता के केवल अपने संसाधन

गुरु गोविंद सिंह जी के 553 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर शनिवार को सातवां विशाल नगर कीर्तन

हरिद्वार। सिक्खों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी के 553 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर  शनिवार को सातवां विशाल नगर कीर्तन गोल गुरुद्वारा ज्वालापुर से दोपहर 12ः00 बजे शुरू होगा। नगर कीर्तन की जोरदार तैयारी की जा रही है।  यह जानकारी श्री निर्मल संत पुरा के के प्रमुख और दशमेश सेवा समिति हरिद्वार के अध्यक्ष संत जगजीत सिंह शास्त्री महाराज ने दी। उन्होंने बताया कि नगर कीर्तन गुरुद्वारा ज्वालापुर से शुरू होकर भगत सिंह चैक ,बाबा श्री चंद्राचार्य चैक ,शंकर आश्रम, तहसील,आर्य नगर चैक,रामनगर,सिंहद्वार,कृष्णा नगर,सुखदेव  कुटी,दादू बाग,निर्मल संतपुरा ,सर्राफा बाजार ,चैक बाजार से होता हुआ सती घाट कनखल में तीसरी पातशाही गुरुद्वारा गुरु अमरदास डेरा बाबा दरगाह सिंह में समाप्त होगा। नगर कीर्तन में विभिन्न झांकियां निकाली जाएंगी। साथ ही पंजाब के जालंधर की मशहूर गतका दल ही शामिल होंगे। 

विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी

हरिद्वार। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए हज हाउस पिरान कलियर में एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि हाजी विधायक फुरकान अहमद उपस्थित रहे। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डा0 बी0सी0कर्नाटक द्वारा उक्त शिविर में मुख्यमंत्री हुनर योजना, उच्च शिक्षा हेतु मौलाना आजाद ब्याज मुक्त ऋण योजना, कब्रिस्तान की चाहरदीवारी, अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में निर्माण कार्य योजना,अल्पसंख्यक विकास निधि के अन्तर्गत निर्माण कार्य, अल्पसंख्यक समुदाय के कक्षा-10 व 12 में 60ः से अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं हेतु राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना तथा आई0ए0एस0, पी0सी0एस0 एवं पी0सी0एस0-जे सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। मुख्य अतिथि फुरकान अहमद ने हज हाउस में अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कोचिंग कक्षाएं प्रारम्भ किये जाने हेतु कहां गया। इसके साथ ही विधायक द्वारा अपने क्षेत्र में प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम के द्वारा सम्पादित कार्यो

88वें अखिल भारतीय स्वामी श्रद्धानंद हॉकी टूर्नामेंट में पूर्वोत्तर रेलवे, बनारस एवं शाहबाद मार्कण्डा जीते।

हरिद्वार। अमर हुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी के बलिदान सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित 88वें अखिल भारतीय स्वामी श्रद्धानंद हॉकी टूर्नामेंट में पूर्वोत्तर रेलवे, बनारस एवं शाहबाद मार्कण्डा जीते। विगत पांच दिनों से चल रहे हाकी के रोमांचक मुकाबलों में पांचवे दिन का पहला मुकाबला पूर्वोत्तर रेलवे, बनारस एवं स्पोर्टस कालेज, लखनऊ के मध्य खेला गया जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे विजयी रही।दूसरामुकाबला शाहबाद मार्कण्डा तथा गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के मध्य खेला गया, जिसमें शाहबाद मार्कण्डा विजयी रही। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के संस्थापक स्वामी श्रद्धानन्द सरस्वती के बलिदान पर्व पर आयोजित हाकी टूर्नामेंट (सम्बद्ध हाकी इण्डिया नई दिल्ली) के आज हुए मुकाबलों में पूर्वोत्तर रेलवे, बनारस एवं स्पोर्टस कालेज, लखनऊ के मध्य खेले गए मैच में पूर्वोतर रेलवे बनारस 1-0 से विजयी रहा। दोपहर के बाद खेला गया दूसरा मैच शाहबाद मार्कण्डा तथा गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के मध्य आरम्भ हुआ, जिसमें शाहबाद मार्कण्डा 3-2 से विजयी रही। पहले मैच के मुख्य अतिथि ए0डी0एम0 के0के0 मिश्रा ने टीमों से परिचय प्राप्त करने के उपरान्त अपने

कपकपाती ठंड से शुक्रवार को धूप निकलने से थोड़ी राहत मिली

हरिद्वार। पिछले दो दिनो से कपकपाती ठंड से शुक्रवार को धूप निकलने से थोड़ी राहत मिली,लेकिन सर्द हवाओं के झौको ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर किया। सायंकाल होते होते फिर लोग अपने अपने घरों मंे कैद होना पड़ा। पिछले दो दिनों से कोहरा एवं सर्द हवाओं के बीच शुक्रवार को हल्की धूप निकली। हालांकि इससे शहरवासियों को कड़ाके की ठंड से कोई खास राहत नहीं मिली। दिनभर लोगों को कंपकंपाती ठंड का ही सामना करना पड़ा। सुबह 11 बजे तक लोगों को हाड़ कंपा देने वाली ठंड झेलनी पड़ी। इसके बाद धीरे-धीरे मौसम खुलना शुरू हुआ। सूर्यदेव ने दर्शन दिए, लेकिन धूप की चमक फीकी रही। इसके कारण शहरवासियों को कंपकंपाती ठंड से कोई खास राहत नहीं मिल सकी। वहीं दिन ढलने के बाद मौसम में ठंड का असर फिर से बढ़ने लगा। ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों में पैक नजर आए। जबकि, जगह-जगह अलाव भी जलाए गए। उधर, शुक्रवार को हल्की धूप निकलने के कारण दिन का तापमान गुरुवार की तुलना में बढ़ गया। अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 14 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ। जबकि, न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।