हरिद्वार। उत्तराखंड परिवहन निगम के बस परिचालक अनिल कुमार ने देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा के आवास जाकर वहां उपस्थित मूक बधिरो एवं दिव्यांगजनो से माफी मांगी। बतौर संगठन प्रदेश अध्यक्ष के नाम यह माफीनामा लिखित मे दिव्यांगजनो को दिया। परिचालक अनिल कुमार ने पत्र मे लिखा कि दिव्यांगजनो को मिलने वाली सुविधा की पूर्ण जानकारी के अभाव मे उनसे गलती हुई और यह विश्वास दिलाया कि भविष्य मे ऐसी पुनरावृति नही होगी। उन्होने उत्तराखंड परिवहन निगम के समस्त परिचालक व ड्राईवर को जागरूक करने की बात भी पत्र मे लिखी। ताकि भविष्य मे उनके द्वारा भी इस प्रकार की गलती न हो। परिचालक ने देवभूमि बधिर एसोसिएशन पदाधिकारियो से एआरएम कार्यालय को दी गई अपनी शिकायत वापस लेने की अपील भी माफीनामे मे की है। एसोसिएशन के जिम्मेदार पदाधिकारियो ने परिचालक से एक घण्टे तक वार्ता कर उन्हे ढंग से समझाया और कई सुझाव दिये। प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा ने कहा कि परिचालक ने अपनी गलती का एहसास करते हुए यात्रा का किराया वापस करने की बात कही, हमने लेने से इंकार कर दिया। हमने उन्हे मूक बधिरो और दिव्यांगजनो की गम्भीर स्थि...
Get daily news #HARIDWAR